
बाते जो हम माँ बाप से छिपाते है
कभी-कभी लगता है कि चलो अपने दिल की बात माँ बाप को बता देते है लेकिन फिर न जाने क्यों हम नहीं बता पाते है। कुछ बात ऐसी होती है जो हम अपने माँ बाप से बताना तो चाहते है लेकिन चाहकर भी नहीं बता पाते है। एक झिझक एक संकोच हमें रोक लेती है। इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है कुछ बातें जो हम अपने माँ बाप से कह नहीं पाते है।
1.- बियर पीकर घर आना
जब आप बियर पीकर घर आते है तो आपका मूड और चेहरा बदला बदला रहता है यहाँ तक की आपके मुँह से बियर की गंध भी आती है। लेकिन बियर पीने की बात माँ बाप को नहीं बताते है। दोस्तों के साथ या बाहर में आप सिगरेट के धुएं उड़ाते है लेकिन सिगरेट पीने की बात अपने माँ बाप से नहीं बताते है।
2.- प्यार में धोखा मिलना
अगर आपको प्यार में धोखा मिला है तो जाहिर सी बात है आपके दिल को ठेस लगा है। धोखा खाने से दुःख होता है लेकिन धोखा वो भी प्यार में धोखा, प्यार में धोखा खाने से इंसान को बहुत गहरा ठेस पहुँचता है। इस ठेस को आप अपने दिल में दबाये रखते है लेकिन अपने माँ बाप से नहीं कहते है।
रूठी गर्लफ्रेंड को मनाने के 10 बेहतरीन तरीके
3.- किसी से प्यार होना
किसी से प्यार करना बुरी बात नहीं है। प्यार की बात बताना भी बुरा नहीं है। जब आपको किसी से प्यार होता है तो प्यार की बात माँ बाप से नहीं बताना चाहते है।
Sacche Pyar ki Nishani ! सच्चे प्यार की 40 निशानीयां
4.- जुए में हारना
आप बाहर जाकर जुआ खेलते है। जुए में कभी जीत जाते है और कभी हार जाते है। जुए में हारने की बात कभी भी अपने माँ बाप से नहीं बताते है। जुए में पैसे हारने पर माँ बाप की जोरदार डाँट से बचने के लिए उनसे नहीं कहते है।
5.- परीक्षा में फेल होना
परीक्षा में फेल होने की बात आप माँ बाप से बताना नहीं चाहते है। फेल होने की बात बताने से बहुत डर लगता है। लेकिन ये बात आखिर में उन्हें बताना ही पड़ता है।
6.- किसी लड़की से शादी करने की इच्छा
अगर आप किसी लड़की से शादी करना चाहते है तो शादी की बात अपने माँ बाप से बताना नहीं चाहते है। अगर आप किसी लड़की से सच्चा प्यार करते है तो जाहिर सी बात है कि उससे शादी भी करना चाहते होंगे। किसी लड़की से शादी करने की चाहत रखना गलत नहीं है लेकिन ये बात भी आप अपने माँ बाप को बताना नहीं चाहते है।
7.- पैसे गर्लफ्रेंड पर खर्च करना
आपको माँ बाप से पैसे मिलते होंगे और आप उस पैसे को गर्लफ्रेंड पर खर्च कर देते है। जब माँ बाप पूछते है कि पैसे क्या किया तो आप कोई दूसरा बहाना बना देते है लेकिन ये कभी नहीं बताते है कि पैसे गर्लफ्रेंड पर खर्च कर दिया।
8.- कॉलेज में डाँट सुनना
जब आप कॉलेज में डाँट सुनते है तो ये बात भी माँ बाप से नहीं बताते है।
अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद