मंगलवार को लाल कपड़े पहनने के फायदे

मंगलवार को लाल कपड़े पहनने के फायदे

mangalwar ko kis rang ka kapde pahne jata hai,मंगलवार को लाल कपड़े पहनने के फायदे,mangal ko lal kapde pahanne ke fayde

मंगलवार को लाल कपड़े पहनने के फायदे – इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि मंगल को लाल कपड़े पहनने के क्या फायदे है। सप्ताह में सात दिन होते है, हर दिन के अलग ग्रह होते है। शास्त्रों के अनुसार अगर दिन के हिसाब से कपडे पहना जाए तो बहुत लाभ होता है और शुभ फल की प्राप्ति होती है। वार के रंग के अनुसार कपड़े पहनने व्यक्ति के लिए फायदेमंद रहता है।

मंगलवार का दिन बजरंग बली हनुमान जी को समर्पित है। हनुमान जी को लाल वस्त्र प्रिय है इसलिए मंगलवार को लाल वस्त्र धारण करके हनुमानजी की आराधना करने से आप निश्चित रूप से हनुमानजी की कृपा प्राप्त कर सकते है। कई लोग मंगलवार का व्रत भी करते है और अपनी मनोकामना पूर्ण करते है।

इस दिन मंगल ग्रह का भी पूजन किया जाता है। अगर आपके कुंडली में मंगल ग्रह ठीक नहीं है तो मंगल ग्रह को ठीक करने के लिए सुंदर कांड या हनुमान चालीसा का पाठ करें। अगर आपके ऊपर मंगल ग्रह की कुदृष्टि है तो लाल वस्त्र पहनकर हनुमानजी का पूजन करें।

मंगलवार को पीला, भगवा, सिंदूरी-संतरा या लाल वस्त्र पहनना चाहिए। ऐसे वस्त्र पहनने वाला व्यक्ति जोश और उत्साह से भरा रहता है। इतना ही नहीं मंगल को लाल वस्त्र पहनने से इंसान का मन शांत और शीतल रहता है। पुरुषों को इस दिन लाल शर्ट या टीशर्ट पहनना चाहिए, स्त्रियों को लाल साड़ी या शूट पहनना चाहिए।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट “मंगलवार को लाल कपड़े पहनने के फायदे” ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “मंगलवार को लाल कपड़े पहनने के फायदे” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों।

Other Similar Posts

सोमवार को सफेद कपड़े पहनने के लाभ

रविवार के दिन लाल कपड़े पहनने के लाभ और फायदे

Kanya Rashifal 2021 in hindi ! कन्या राशिफल 2021

Singh Rashifal 2021 in hindi ! सिंह राशिफल 2021