सपने में लाश देखना ! Sapne me Lash Dekhna

सपने में लाश देखना ! Sapne me Lash Dekhna

सपने में लाश देखना,Sapne me Lash Dekhna,Sapne me Lash Dekhne ka matlab,सपने में लाश देखने का मतलब,sapne me lash dekhna in hindi,sapne me murda dekhna,सपने में अंतिमयात्रा देखना,सपने में कटा मस्तक देखना

सपने में लाश देखना ! व्यक्ति कभी कभी सपने में लाश देखता है। जो इंसान सपने में लाश देखता है उसके मन में इस सपने का अर्थ जानने की इच्छा होती है। अगर आप भी सपने में लाश देखते है तो आप इस लेख को ध्यान से पढ़िए। इस लेख में आप जानेंगे कि सपने में लाश देखने से क्या होता है। अगर आप सपने में लाश देखते है तो आपको इसका अर्थ जरूर जानना चाहिए।

सपने में मुर्दा देखना

इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि स्वप्न में लाश देखने का मतलब क्या होता है। व्यक्ति जब मर जाता है तब उसके मृत शरीर को लाश कहा जाता है। व्यक्ति जब तक जीवित है तब तक शुद्ध है जब मर गया तो उसका शरीर अपवित्र या अशुद्ध हो जाता है जिसे छूने के बाद स्नान करना पड़ता है। लाश या अर्थी को देखकर कुछ लोग डर जाते है। हां तो हम बात करने जा रहे है कि स्वप्न में लाश देखने का मतलब क्या होता है।

सपने में मुर्दा देखना शुभ है। सपने में मुर्दा देखने का मतलब है धन मिलना या घर परिवार में कोई उत्सव या कुछ मांगलिक कार्य होना। जो व्यक्ति सपने में लाश देखता है उसके घर मे कुछ न कुछ शुभ काम जरूर होता है। आमतौर पर व्यक्ति यह स्वप्न देखकर डर जाता है लेकिन यह स्वप्न देखने पर डरने की जरूरत नही है बल्कि यह स्वप्न देखने पर खुश होना चाहिए।

सपने में अपनी लाश देखना

सपने में अपनी लाश देखना शुभ है। सपने में अपनी लाश देखने का मतलब है आयु बढ़ना। जो व्यक्ति सपने में अपने आप को मरा हुआ देखता है उसकी आयु में वृद्धि होती है। जो व्यक्ति सपने में अपनी लाश देखता है वह बहुत दिन तक जीता है।

सपने में एक से ज्यादा लाश देखना

सपने में एक से ज्यादा लाश देखना शुभ है। सपने में एक से ज्यादा लाश देखने का मतलब है भविष्य में धन लाभ होना। जो व्यक्ति सपने में लाशों के ढेर देखता है उसको आनेवाले समय में धन की प्राप्ति होती है।

सपने में पिता का लाश देखना

सपने में पिता का लाश देखना अशुभ है। सपने में पिता का लाश देखने का मतलब है पिता की अधूरी इच्छा। जो व्यक्ति सपने में अपने बाप का लाश देखता है उसके बाप का कोई अभिलाषा अधूरा है जिसे आपको पूरा करना चाहिए।

सपने में अंतिमयात्रा देखना

सपने में अंतिमयात्रा देखना शुभ है। सपने में अंतिमयात्रा देखने का मतलब है स्थगित कार्य पूर्ण होना। जो व्यक्ति सपने में किसी की अंतिम यात्रा देखता है उसका अधूरा कार्य पूरा हो जाता है।

सपने में मुर्दा को जलते देखना

सपने में लाश को जलते देखना शुभ है। सपने में लाश को जलते देखने का मतलब है उम्र बढ़ना। जो व्यक्ति सपने में लाश को जलते देखता है उसकी उम्र बढ़ जाती है। यह स्वप्न उम्र बढ़ने का संकेत देता है।

सपने में कटा मस्तक देखना

सपने में कटा मस्तक देखना अशुभ है। सपने में कटा मस्तक देखने का मतलब है विपत्ति आना। जो व्यक्ति स्वप्न में कटा हुआ मस्तक देखता है उसपर संकट आता है। यह स्वप्न देखने पर आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है या आप कोई दुर्घटना का शिकार भी हो सकते है।

अब आप समझ गए होंगे कि Sapne me Lash Dekhna ! सपने में मुर्दा देखने का मतलब क्या होता है।

अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद

Other Similar Posts यह भी पढ़े

सपने में भंडारा देखना ! Sapne me Bhandara Dekhna

Sapne me Saap Dekhna ! सपने में सांप देखना

Sapne me Talab Dekhna ! सपने में तालाब देखना

Sapne me Karela dekhna ! सपने में करेला देखना

Sapne me Kishmish dekhna ! सपने में किशमिश देखना