सपने में हड्डी देखना

सपने में हड्डी देखना

sapne me haddi, सपने, सपने में हड्डी, सपने में हड्डी देखना, हड्डी

हर इंसान को अलग अलग सपने आते है, किसी को अच्छे सपने आते है तो किसी को बुरे सपने आते है लेकिन सपने सभी को आते है। इंसान अच्छे सपने को देखकर खुश हो जाता है और बुरे सपने को देखकर डर जाता है। सपने उन लोगों को ज्यादा आता है जिनकी नींद हल्की होती है गहरे नींद वाले व्यक्ति को कम सपने आते है। सपने देखने में किसी का वश नही चलता है अगर कोई सोचे कि हमे अच्छे सपने ही दिखे बुरे सपने नही दिखे तो यह नही हो सकता। निद्रावस्था में मन जहाँ जहाँ विचरण करता है वही हमको सपने में दिखाई देता है। अगर आप सपने के अस्थि या हड्डी देखते है तो यह शुभ स्वप्न है। सपने में हड्डी देखकर लोग डर जाते है लेकिन वास्तव में सपने में हड्डी देखना शुभ होता है।

प्रश्न – सपने में अस्थि या हड्डी देखने का क्या मतलब है ?

उत्तर – सपने में अस्थि या हड्डी देखने का मतलब है संकट टलना, अगर आप सपने में अस्थि देख लेते है तो आपके जीवन मे जो संकट है परेशानी है वह टल जाती है। सपने में हड्डी देखकर लोग डर जाते है लेकिन सपने में हड्डी दिखना अच्छा स्वप्न है।

Question – What does it mean to see bone or bone in the dream?

Answer: Seeing a bone or bone in the dream means to avoid the crisis, if you see a bone in your dream then the crisis in your life is a problem. People are afraid of seeing bone in the dream but it is a good dream to see bone in the dream.

अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद