मुनाफे के वो 35 बिजनेस, जिन्हें आप मात्र 10 हजार रूपये में शुरू कर सकते है

मुनाफे के बिजनेस ! बिजनेस का नाम सुनते ही कुछ लोग उत्साहित हो जाते है और कुछ निरुत्साहित हो जाते है। बिजनेस का साधारण सा अर्थ है कि उसमें पहले पैसा लगाना पड़ता है उसके बाद कमाई शुरू होती है और बिजनेस सक्सेस होगा कि नहीं इसका भी कोई गारंटी नहीं है। अगर आपका बिजनेस चल गया फिर तो आपकी बल्ले बल्ले। इसी वजह से कुछ लोग बिजनेस का नाम सुनकर उत्साहित और निरुत्साहित होते है। अगर आप बिजनेस करना चाहते है तो सबसे पहले तो आपको इसमें पैसा लगाना ही पड़ेगा, पैसा लगाने का ये अर्थ नहीं कि आप लाख रुपया लगाएंगे तभी आपका बिजनेस शुरू होगा। आप 10-20 हजार रुपया लगाकर भी बिजनेस शुरू कर सकते है।
बिजनेस में एक ही कंफ्यूजन रहता है कि बिजनेस सक्सेस होगा या नहीं। अगर आप भी बिजनेस करना चाहते है और आपको भी ये कंफ्यूजन है तो कम पैसे वाला बिजनेस शुरू कीजिए। कम पैसे वाला बिजनेस एक गरीब व्यक्ति भी शुरू कर सकता है।
इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे मुनाफे के बिजनेस के बारे में बताने जा रहे है जो 10 हजार रूपये में भी आप शुरू कर सकते है।
1. – मोबाइल रिचार्ज
यद्यपि आजकल जमाना डिजिटल हो गया है इस वजह से लोग खुद ऑनलाइन रिचार्ज करने लगे है। लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे लोग है जो दुकान से ही रिचार्ज करवाना पसंद करते है। आप मोबाइल रिचार्ज का दुकान खोलकर कमाई कर सकते है। इसके साथ साथ आप कंप्यूटरीकृत ऑनलाइन काम भी कर सकते है।

2. – नाश्ते की दुकान
यह भी काफी अच्छा बिजनेस है। नाश्ते की दुकान खोलकर आप निश्चित रूप से कमाई कर सकते है बशर्ते आपके दुकान का नाश्ता अच्छा होना चाहिए। यह बिजनेस आप छोटे शहर से लेकर बड़े शहरों में भी कर सकते है। एक बार अगर किसी को आपके दुकान का नाश्ता पसंद आ गया बस फिर तो वे बार बार आपका दुकान ही नाश्ता करने आएंगे।
3. – ट्यूशन/कोचिंग सेंटर
इस बिजनेस को करने के लिए ये जरूरी है कि आप पढ़े लिखे हो और इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें पैसा न के बराबर लगाना पड़ता है। ट्यूशन को आप गांव, कस्बे या शहर कही भी शुरू कर सकते है।
4. – जूस की दुकान
जूस की दुकान खोलकर भी अच्छी कमाई की जा सकती है। आजकल बहुत से ऐसे लोग है जो फल खाने की अपेक्षा जूस पीना पसंद करते है। अगर आप यह बिजनेस करना चाहते है तो एक जूस की मशीन और कुछ फल लेकर शुरू कर सकते है।

5. – बेकरी की दुकान
जमाने के साथ साथ लोगों के खान पान का तरीका भी बदला है। ऐसे में बेकरी उत्पादों की भी मांग बढ़ गयी है। आजकल तो बच्चे स्नैक्स के लिए भी बेकरी जाने को कहते है, कुछ दिन पहले जन्मदिन के केक के लिए ही बेकरी दुकान की ओर रुख किया जाता था। बेकरी दुकान खोलने के लिए आप किसी बड़े बेकरी वाले से फ्रेंचाइजी ले सकते है। अगर फ्रेंचाइजी नहीं लेना चाहते है तो खुद अपनी दुकान भी खोल सकते है। इसमें भी ज्यादा पैसे नहीं लगाने पड़ते है।
6. – वेडिंग कंसलटेंट
एक जमाना था जब शादी का पूरा अरेंजमेन्ट घर के लोगों को ही करना पड़ता था। लेकिन आजकल इस भागदौड़ वाली जिंदगी में लोगों के पास इतना समय ही नहीं है कि वे शादी के आयोजन को अकेले मैनेज कर सके। इस स्थिति को देखते हुए आए दिन वेडिंग कंसलटेंट की मांग बढ़ गई है। अगर आपकी रुचि शादी विवाह जैसे आयोजन को मैनेज करने में है तो इसमें भी आप अच्छी कमाई कर सकते है।
7. – फोटोग्राफी
फोटोग्राफी में भी आप अपना कैरियर बना सकते है। इसके लिए जरूरी है कि आपको फोटोग्राफी का थोड़ा नॉलेज होना चाहिए। अगर आपको फोटोग्राफी का नॉलेज नहीं है तो आप इसका कोर्स भी कर सकते है। अगर आप इसमें एक बार फेमस हो गए फिर तो पैसा और काम आपके पीछे भागेगा। अगर आप महंगे कैमरा रखेंगे तो शादी विवाह में लाखों वसूल सकते है।

8. – टिफिन सर्विस
अगर आपको अच्छा खाना बनाना आता है तो फिर टिफिन सर्विस आपके लिए बेस्ट है। बड़े बड़े शहरों में जो लोग अकेले रहते है और खुद खाना नहीं बना पाते है उनको टिफिन देकर आप अच्छी आमदनी कर सकते है।
9. – ऑनलाइन कोर्स
आजकल बैंक, एसएससी से लेकर सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले लोग भी ऑनलाइन कोर्स कर रहे है। अगर आप पढ़े लिखे, आपमें पढ़ाने की क्षमता है तो आप ऑनलाइन कोर्स शुरू करके कमाई कर सकते है। कई लोग ऐसे है जो सिर्फ ऑनलाइन कोर्स करवाकर लाखों की कमाई कर रहे है। इसे शुरू करने के लिए समझिए न के बराबर पैसों की जरूरत पड़ती है।
10. – फुटपाथ पर किताब की दुकान
यह बिजनेस सुनने में आपको छोटा लगता होगा, लेकिन इसमें कमाई ज्यादा है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि दुकान के लिए आपको किराया भी नहीं देना पड़ेगा। ग्राहक की बात करें तो यहां भी ज्यादा ग्राहक आते है क्योंकि किताबे सस्ती मिलती है। अगर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको नजर निगम या नगर पालिका से परमिशन लेनी पड़ेगी।
11. – कस्टमाइज्ड ज्वेलरी
ज्वेलरी का नाम सुनकर आप सोच रहे होंगे कि सोने, चांदी और हीरे के आभूषण। ऐसा नहीं है हमारे देश में विभिन्न प्रकार के धातुओं और रत्नों से भी आभूषण बनाये जा रहे है। कई महिलाएं मोती और मूंगे से आभूषण बनाकर विदेशों में सप्लाई कर रही है और अच्छी कमाई हो रही है। इस आभूषण को तैयार करने के लिए कच्चे माल काफी कम लागत पर मिल जाता है। अगर आप यह बिजनेस करने के इच्छुक है तो आपको थोड़ी सी ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी।

12. – चाय की दुकान
सीजन चाहे कोई भी हो भारत में चाय का धंधा कभी डाउन नहीं होता है। चाय की दुकान को आप कहीं भी शुरू कर सकते है। अगर एक बार आपकी दुकान चल गई फिर तो कमाई पूछो मत।

13. – फैशन डिजाइनिंग
फैशन डिजाइनिंग का नाम सुनकर आपको लगता होगा कि इसके लिए लाखों रूपये लगाना पड़ेगा तब यह बिजनेस शुरू होगा। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अगर आपने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है तो आपके लिए सफलता का द्वार खुला हुआ है। इसके लिए आप किसी दुकान से आर्डर लेकर घर से शुरुआत कर सकते है। अगर एक बार आपका डिजाइन फेमस हो गया फिर तो आपकी चांदी कटेगी।
14. – हैंडीमैन सर्विस
इलेक्ट्रिसिटी प्रॉब्लम को ठीक करना, प्लंबर और घर के काम को ठीक करने का धंधा हैंडीमैन सर्विस कहलाता है। शहरी क्षेत्रों में हैंडीमैन सर्विस की अच्छी डिमांड है। अगर आप इस काम को करना चाहते है तो पहले सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से लोगों को अपने बारे में बताना होगा। फिर धीरे धीरे आपको लोग जानेंगे तो अच्छी खासी कमाई हो जाएगी।
15. – पालतू जानवरों की देखभाल करना
शहरों में धनी लोग जो जानवर पालते है उनकी देखभाल करने के लिए किसी शख्स की जरूरत पड़ती है। दिल्ली मुम्बई जैसे शहरों में लोग यह काम करके भी कमाई करते है।
16. – छोले भटूरे की दुकान
छोले भटूरे का नाम सुनकर ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। अगर सामने छोले भटूरे की दुकान दिख जाए तो बिना खाए कैसे रह सकते है। यह भी अच्छा कमाई वाला बिजनेस है। इसमें शुरू में आपकी कमाई कम होगी लेकिन कुछ दी दिनों में आपकी कमाई बढ़ जाएगी।

17. – चाट-गोलगप्पे की दुकान
लड़कियों को गोलगप्पे की दुकान नजर पड़ जाए और लड़कियां खाये बिना चली जाए ये तो हो नहीं सकता। गोलगप्पे बेचकर भी आपकी अच्छी कमाई हो जाएगी। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको सिर्फ शाम को 4-5 घंटे समय देना पड़ेगा। इस बिजनेस को शुरू करने में बहुत कम पैसा लगता है।

18. – स्क्रिप्ट राइटिंग
इस काम के लिए आपको मुम्बई या दिल्ली जाना पड़ेगा। अन्य शहरों में स्क्रिप्ट राइटिंग में कोई काम नहीं है। इसके लिए सबसे बड़ी बात है पहुंच होना। इसके लिए आपको किसी फिल्म कंपनी वाले लोगों से मिलना होगा और उनको अपना स्क्रिप्ट दिखाना होगा। शुरू में हो सकता है कि वो आपका स्क्रिप्ट रिजेक्ट कर दें लेकिन 2-3 लिखने से आपकी स्क्रिप्ट स्वीकृत हो जाएगी और आपके लिए सफलता के द्वार खुल जाएंगे।
19. – डांस/म्यूजिक स्कूल
अगर आपको डांस और संगीत का शौक है और आपको इसमें महारत भी हासिल है तो देर किस बात की, फटाफट अपना स्कूल खोलिए और लोगों को सिखाना शुरू कर दीजिए। आजकल बहुत से लोग डांस और संगीत सीखना चाहते है।
20. – ग्राफिक डिजाइनिंग
ग्राफिक डिजाइनिंग कला और तकनीक का मिला जुला रूप है। इसके लिए आपको 6 महीने का कोर्स करना होगा। इस कोर्स को करके बहुत से लोग नाम और पैसा कमा रहे है। अगर आप क्रिएटिव है तो ये आपके लिए बेस्ट रहेगा।
21. – ऑनलाइन फिटनेस इंस्ट्रक्टर
अगर फिटनेस में आपकी रुचि है तो एरोबिक्स इंस्ट्रक्टर, योगा इंस्ट्रक्टर और पर्सनल ट्रेनर के रूप में अपना कैरियर बना सकते है। आजकल फिटनेस ट्रेनर की मांग हेल्थ क्लब, जिम, टूरिस्ट रिसोर्ट जैसी जगहों पर है। कुछ अनुभव लेकर आप ऑनलाइन भी लोगों को ट्रेनिंग दे सकते है। अगर आपके पास पैसे है तो खुद का फिटनेस सेंटर भी खोल सकते है।
22. – इवेंट मैनेजमेंट
आजकल धनी लोग कुछ न कुछ इवेंट करते ही रहते है। धनी लोग थोड़े आलसी भी होते है, वे चाहते है कि इवेंट तो हो, लेकिन हमको कुछ नहीं करना पड़े। इस स्थिति में इवेंट मेनेजर की जरूरत पड़ती है। ये ऐसा धंधा है कि इसको करने के लिए आपको कोई दुकान या ऑफिस खोलने की जरूरत नहीं है। अगर आप इसे करने के इच्छुक है तो कुछ बिजनेस कार्ड छपवाइये और लोगों में बांट दीजिए, ऐसा करने से लोग इवेंट कराने से पहले आपको बुलाएंगे। इसको करने के लिए आपमें नेटवर्क बिल्डिंग और टीम मैनेजमेंट की क्वालिटी होनी चाहिए। इवेंट मैनेजमेंट में आपको वेन्यू डिसाइड करना होता है, वेंडर्स और स्पॉन्सर से मिलना होता है। इस विजनेस का दायरा विस्तृत है, अगर आपका नेटवर्क अच्छा है। यह काम आप कम पैसे में भी कर सकते है।
23. – ट्रेवल एजेंसी
ट्रेवल एजेंसी ट्रेवलिंग और कहीं घूमने फिरने से सम्बंधित हर तरह की सुविधा देती है। इसके साथ साथ बस टिकट, हवाई टिकट, रेल टिकट, होटल बुकिंग, कार रेंट, टूर पैकेज जैसी सेवा भी देती है। इसको शुरू करने के लिए आपको एक दुकान खोलना होगा और लैपटॉप, प्रिंटर रखकर काम शुरू कर सकते है। आप चाहे तो पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि का काम भी कर सकते है। यह काम अगर आप मार्केट में करेंगे तो अच्छा रहेगा।
24. – रेलवे एजेंट
रेलवे एजेंट बनकर अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है। रेलवे एजेंट बनने के लिए IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ देना होगा। रेलवे एजेंट बनकर आप रेलवे का अधिकतम टिकट बुक कर सकते है। इसके अतिरिक्त बस टिकट, हवाई टिकट, टैक्सी बुकिंग और होटल बुकिंग कर सकते है। ये बिजनेस आप कम पैसे में शुरू कर सकते है।
25. – टेलरिंग
टेलरिंग के लिए कुछ इन्वेस्टमेंट करने होंगे लेकिन एक ही बार, इसके बाद दनादन कमाई होगी। शुरुआत में हो सकता है कि कमाई कम हो लेकिन धीरे धीरे आपकी कमाई बढ़ती जाएगी। यह काम आप छोटे मार्केट या बड़े शहर कहीं भी कर सकते है। शादी विवाह के समय टेलर की कमाई दिन दूनी रात चौगुनी होती है।

26. – डिजिटल प्रोडक्ट सेलर
अगर आपको डिजिटल प्रोडक्ट बनाना आता है तो एक वेबसाइट बनवाकर उसे बेचकर आप डायरेक्ट कर सकते है। डिजिटल प्रोडक्ट जैसे – ईबुक, एप्लीकेशन, प्लगइन। इसके लिए आपको कंप्यूटर का अच्छा नॉलेज होना चाहिए।
27. – सोशल मीडिया स्ट्रैटिजिस्ट
आजकल सोशल मीडिया से कौन दूर रहता है, हर व्यक्ति सोशल मीडिया से जुड़ा रहता है। इसका काम डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ा रहता है। इसमें आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रोमोट करना पड़ता है। इस काम से आपको प्रोफेशनल डिग्री की जरूरत हो सकती है। अगर आप ये काम करने को इच्छुक है तो सबसे पहले छोटी छोटी कंपनी या आर्गेनाइजेशन से जुड़कर अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते है। यह भी एक अच्छे मुनाफे के बिजनेस है।
28. – होम ट्यूशन
अगर आपमें काबिलियत है और आप पढ़े लिखे है तो ट्यूशन आपके लिए सही विकल्प है। लेकिन अगर आपके पास ट्यूशन खोलने के साधन या जगह नहीं है तो विद्यार्थियों के घर पर जाकर भी होम ट्यूशन दे सकते है। इसमें शुरुआत में कम कमाई होगी लेकिन अगर आप अच्छा पढ़ाएंगे तो ज्यादा विद्यार्थी आपसे पढ़ना चाहेंगे और आपकी कमाई बढ़ती जाएगी।

29. – वेबसाइट राइटर
अगर आप किसी विषय को विशेष रूप से जानते है तो आपके लिए सफलता के द्वार खुल हुए है। बहुत से ऐसे वेबसाइट है जो अपने वेबसाइट के कंटेंट लिखने के लिए लोगों की तलाश करती है। अगर आप किसी विषय में माहिर है तो उस विषय से सम्बंधित वेबसाइट से संपर्क कीजिए, वे जरूर आपको लिखने के मौका देंगे। अगर उनको आपका लेख पसंद आ गया तो समझ लीजिए कि आपकी कमाई शुरू हो गई।
30. – फ्रीलांसर
फ्रीलांसर बनकर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते है। इसके लिए आपको किसी वेबसाइट के टास्क को पूरा करना होगा। कई वेबसाइट ऐसे है जो इंटरनेट पर सर्च से सम्बंधित कुछ काम देती है। अगर आप उस वेबसाइट को ज्वाइन करते है और फ्रीलान्सिंग करते है तो आप कमाई कर सकते है। इसके लिए सबसे जरूरी ये है कि इंटरनेट पर आप किसी विषय को कितना जल्दी सर्च करते है।
31. – मोबाइल/कंप्यूटर को ठीक करना
अगर आपको मोबाइल और कंप्यूटर बनाना आता है तो एक छोटा दुकान खोलकर शुरुआत कर सकते है। अगर आप खराब मोबाइल को ठीक करना जानते है तो अच्छा मुनाफा कमा सकते है लेकिन अगर आप खराब कंप्यूटर को ठीक करना जानते है तो आपकी कमाई बहुत ज्यादा होगी।
32. – सिलाई सेंटर
अगर आपको सिलाई आता है तो आप सिलाई सिखाकर भी कमाई कर सकते है। आजकल शहरों में सिलाई सेंटर वाले भी अच्छी खासी कमाई कर रहे है।
33. – कुकिंग
अगर आपको खाना बनाने का शौक है और आपको कुकिंग आता है तो आपके कुक बनकर अच्छी आमदनी कर सकते है। अगर आप कुकिंग का थोड़ा ट्रेनिंग ले लें तो बड़े बड़े फाइव स्टार होटलों में खाना बनाकर बहुत पैसा कमा सकते है।

34. – टूर गाइड
टूर गाइड बनने के लिए आपको कुछ विदेशी भाषा सीखनी पड़ेगी। अगर आप विदेशी भाषा जानते है तो शहरों में टूर गाइड में आपका अच्छा भविष्य है।
35. – घोस्ट राइटिंग
अगर आपको लिखने का शौक है तो आप राइटर बनकर भी आमदनी कर सकते है। इसमें आपको लिखने का काम दिया जाएगा और उसके बदले पैसे मिलेंगे।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट “मुनाफे के वो 35 बिजनेस, जिन्हें आप मात्र 10 हजार रूपये में शुरू कर सकते है-मुनाफे के बिजनेस” ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “मुनाफे के वो 35 बिजनेस, जिन्हें आप मात्र 10 हजार रूपये में शुरू कर सकते है-मुनाफे के बिजनेस” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों, आपका दिन शुभ हो।
Other Similar Posts
पैसा कमाने के तरीके ! बिना कुछ किये पैसा कमाने के 10 तरीके
उधार वापस मांगने के 9 अचूक और जबरदस्त तरीका
5 नशा जो बिना पिए चढ़ता है और पागल बना देता है
करोडपति हो या अरबपति- ये वो 5 चीज़ें है जो पैसा नहीं खरीद सकता