Aadhar se Mobile link ! आधार में मोबाइल नंबर जोड़े

Aadhar se Mobile link – आजकल के डिजिटल जमाने मे आधार से मोबाइल नंबर को जोड़ना बहुत जरूरी हो गया है। अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से नही जुड़ा है तो आप कोई भी डिजिटल सेवा का लाभ नही ले सकते है। भारत सरकार सब जगह आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। कही भी कोई भी सरकारी या प्राइवेट काम हो, वहां पर आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। लेकिन आधार के साथ सबसे जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से जुड़ा हुआ हो। दोस्तों अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से अभी तक नही जुड़ा है तो इसमें बताये गए उपाय से आज ही मोबाइल नंबर को आधार से जोड़े। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है Aadhar se Mobile link करने का तरीका
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के फायदे
1.- अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से जुड़ा है तो आप आधार संबंधी सुधार घर बैठे कर सकते है। अगर आपके आधार में कोई गलती रह गयी है जैसे – नाम, उम्र, पता, जन्मतिथि तो आप घर बैठे इन सब चीजों का सुधार कर सकते है। मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने के बाद आप आधार में हुई कोई भी गड़बड़ी को Online सुधार सकते है।
2.- बैंक एकाउंट खोलने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से जुड़ा होना बहुत जरूरी है। अगर आपका मोबाइल आपके आधार से जुड़ा नही है तो आपका बैंक खाता नही खुलेगा।
3.- आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए भी मोबाइल नंबर का आधार से जुड़ा होना बहुत जरूरी है।
4.- ऑनलाइन PF निकालने के लिए आधार से मोबाइल नंबर का जुड़ा होना जरूरी है।
5.- कोई भी Government Services जहाँ आधार वेरिफिकेशन के साथ OPT की जरूरत होती है, मोबाइल नंबर का आधार से जुड़ा होना बहुत जरूरी है।
Aadhar se Mobile link ! आधार से मोबाइल नंबर जोड़ने के तरीके
Aadhar se Mobile link – आप आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को आसानी से जोड़ सकते है। अगर आप आधार से मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड करना चाह रहे है तो नीचे बताये गए उपाय को पढ़े।
A. – मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको Aadhar Card Enrollment Center जाना होगा। वहाँ जाने से पहले आप अपना कोई आईडी प्रूफ या एड्रेस प्रूफ ले लें जैसे – पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि। वहां जाने के बाद आपको एक छोटा सा फॉर्म भरना होगा जिसमें आपको बताना होगा कि आप आधार में मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड कराना चाहते है। फिर आधार प्रतिनिधि आपका अंगूठा मिलाएगा और आपका मोबाइल नंबर को आपके आधार से रजिस्टर्ड कर देगा।
B. – अगर आपके आस पास Aadhar Card Enrollment Center नही है तो आप नीचे बताये गए उपाय को देखें।
1.- इसके लिए आपको आधार की वेबसाइट से Aadhar Card Correction फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
2.- अब उस फॉर्म में आप अपना आधार नंबर, नाम और मोबाइल नंबर भरकर भर दें। आपको यह ध्यान रखना है इस फॉर्म में साफ अक्षरों में और सही जानकारी भरें। अगर आप थोड़ा भी गलत जानकारी भरेंगे तो फिर आपके आधार से मोबाइल नंबर नही जुड़ेगा।
3.- अब अपने आईडी प्रूफ या एड्रेस प्रूफ की फोटोकॉपी के साथ इस फॉर्म को नीचे दिए गए पते पर कूरियर या स्पीड पोस्ट से भेज दें।
UIDAI Post Box No – 99 Banjara Hills, Hyderabad – 500034 India
Box No – 10 Chhindwara, Madhya Pradesh 480001 India
4.- इन दो पतों में आप किसी एक पते पर भेज सकते है।
5.- जब आप इतना काम कर देते है तो कुछ दिन में आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से अपडेट हो जाएगा।
अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद

Other Similar Posts यह भी पढ़े
Aadhar se Paise nikale ! आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालें
Smartphone इन 5 जगहों पर गलती से भी न रखें
10 टिप्स : मोबाइल में Internet स्पीड कैसे बढ़ायें
Mobile Update कैसे करे? Phone अपडेट करने का आसान तरीका