Aadhar se Paise nikale ! आधार से पैसे निकालें

Aadhar se Paise nikale – आधार कार्ड से पैसे निकालना बहुत आसान है। अब आपको पैसे निकालने के एटीएम या बैंक जाने की जरूरत नही है। अब आपको पैसे निकालने के लिए बैंक या एटीएम के लाइन में खड़े होने की भी जरूरत नही है। अब आप सिर्फ आधार के मदद से पैसे निकाल सकते है। चलिए जानते है कि आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाला जाता है।
आधार से पैसे क्यों निकालें – Aadhar se Paise nikale
आधार कार्ड से पैसे बहुत आसानी से निकल जाते है। आधार कार्ड से आप लेन-देन, ऑनलाइन शॉपिंग, मनी ट्रांसफर, कैश डिपाजिट और बहुत कुछ कर सकते है। दोस्तों वैसे तो पैसे का लेनदेन करने के लिए और भी बहुत से माध्यम है लेकिन लेनदेन करने के लिए आधार आसान और अच्छा विकल्प है। दोस्तों आधार के अतिरिक्त और जो भी माध्यम है उसमें पिन और ओटीपी की जरूरत होती है लेकिन आधार के साथ ऐसा नही है। आधार कार्ड से अशिक्षित और कम पढ़े लिखे लोग भी पैसे का लेनदेन कर सकते है।
आधार से पैसे कैसे निकालें ! Aadhar se Paise nikale
Aadhar se Paise nikale – आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए एक मशीन की जरूरत पड़ती है जिसे आधार माइक्रो एटीएम ( Aadhar Micro ATM ) के नाम से जाना जाता है। यह मशीन स्वीप मशीन की तरह ही होता है। जैसे स्वीप मशीन से transaction किया जाता है वैसे आधार माइक्रो एटीएम से पैसे निकाला जाता है।
दोस्तों आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपका आधार आपके बैंक से लिंक होना बहुत जरूरी है। अगर आपका आधार आपके बैंक एकाउंट से लिंक नही है तो आप आधार से पैसे नही निकाल सकते है। दोस्तों अगर आपने आधार कार्ड को अपने बैंक एकाउंट से लिंक नही कराया है तो बैंक जाकर आज ही लिंक करा लें। अगर आप बैंक एकाउंट से आधार कार्ड को लिंक नही कराते है तो आपका बैंक एकाउंट भी बंद हो सकता है।
Aadhar se Paise nikale ! आधार से पैसे कैसे निकालने का तरीका
Aadhar se Paise nikale
1.- आधार से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आधार माइक्रो एटीएम में अपना आधार नंबर डालें।
2.- जब आप आधार कार्ड का नंबर डालेंगे तब बायोमेट्रिक का ऑप्शन आएगा।
3.- बायोमेट्रिक ऑप्शन पर आप अपना अंगूठा लगाएं।
4.- यह बायोमेट्रिक आपके अंगूठे को स्कैन करेगा।
5.- जब आपका अंगूठा स्कैन हो जाएगा फिर आपके बैंक खाते आपके सामने आ जाएंगे। अगर आपका आधार एक से अधिक बैंक खाते में लिंक है तो सारे बैंक खाते आपके सामने आ जाएंगे। आप जिस बैंक खाते से पैसा निकालना चाह रहे है उस बैंक खाते को चुनें।
6.- बैंक खाते पर क्लिक करने के बाद आपको उसमें money transfer और withdrawal के दो विकल्प दिखेंगे।
7.- अब आप withdrawal विकल्प को चुनें। इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप पैसे निकाल सकते है।
अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद

Other Similar Posts यह भी पढ़े
Smartphone इन 5 जगहों पर गलती से भी न रखें
10 टिप्स : मोबाइल में Internet स्पीड कैसे बढ़ायें
Mobile Update कैसे करे? Phone अपडेट करने का आसान तरीका