Gmail में 2 Step Verification कैसे एक्टिवेट करें

2 Step Verification ! अगर आपके पास जीमेल अकाउंट है तो आपको निश्चित रूप से 2-स्टेप वेरिफिकेशन को एक्टिवेट करना चाहिए। जैसा कि आप सब जानते है आजकल हैकिंग के बहुत मामले आ रहे है। आजकल जीमेल अकाउंट भी हैक हो रहा है। हैकर दिनों दिन हैकिंग के नए नए तरीके खोजते रहते है। इस स्थिति में जरूरी है कि आप अपने जीमेल अकाउंट की सुरक्षा बढ़ा दें। जीमेल अकाउंट के 2-स्टेप वेरिफिकेशन से बड़ा और कोई सुरक्षा नहीं हो सकता है। अगर आपने 2-स्टेप वेरिफिकेशन को एक्टिवेट कर लिया तो समझ लीजिए कि आपके जीमेल अकाउंट को दुनिया का कोई भी हैकर हैक नहीं कर सकता है।
2-Step Verification क्या है
यह एक सुरक्षा कवच है। जब आप इसे एक्टिवेट कर देते है तो जीमेल आपको एक ओटीपी भेजता है। जीमेल में लॉगिन करते समय जब आप पासवर्ड डालेंगे तो पासवर्ड डालने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा। इस ओटीपी को डालने के बाद आप जीमेल अकाउंट में Login कर सकते है।
2-Step Verification कैसे एक्टिवेट करें
1. – सबसे पहले ब्राउज़र खोलें
2. – अब आप यूआरएल टाइप करे
https://myaccount.google.com/
3. – अब Security बटन पर क्लिक करें।

4. – अब 2-Step Verification पर क्लिक करें।

5. – अब Get Started पर क्लिक करें।

6. – अब आपसे जीमेल अकाउंट का पासवर्ड पूछा जाएगा।
7. – अब पासवर्ड डालें
8. – अब गूगल आपको मोबाइल नंबर डालने के लिए कहेगा।

9. – आप जो मोबाइल नंबर डालेंगे उसपर ओटीपी या कॉल आएगा जब आप जीमेल अकाउंट में लॉगिन करेंगे।
10. – अब आप ऑप्शन चुनें कि आप Text Message के माध्यम से ओटीपी पाना चाहते है या फ़ोन कॉल के माध्यम से

11. – आप जो भी ऑप्शन चुनेंगे उसी ऑप्शन के हिसाब से गूगल आपको ओटीपी भेजेगा।
12. – अब Text Message या Phone Call का ऑप्शन को सेलेक्ट करके Send पर क्लिक करें।

13. – अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
14. – अब ओटीपी डाल दें।
15. – अब आपका 2-Step Verification एक्टिवेट हो गया।
अब जब भी आप जीमेल अकाउंट में लॉगिन करेंगे तो गूगल आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजेगा। इस ओटीपी को डालने के बाद आप जीमेल अकाउंट में लॉगिन करेंगे।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Gmail में 2-Step Verification कैसे एक्टिवेट करें ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “Gmail में 2-Step Verification कैसे एक्टिवेट करें” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों
Other Similar Posts यह भी पढ़े
Gmail Password में 5 तरह का पासवर्ड नहीं लगाना चाहिए
जीमेल को हैकर से बचाने का 10 तरीका
Gmail में पुराने Mail को 1 सेकंड में कैसे देखें
Google se Paise कैसे कमाएं ! Google से पैसा कमाने का तरीका
मोबाइल फोटो से पैसा कैसे कमाएं ! फोटो से पैसे कैसे कमाए