अनिद्रा रोग के लक्षण ! अनिद्रा के प्रमुख लक्षण

anidra,insomnia,sleeplessnessअनिद्रा रोग के लक्षण

अनिद्रा रोग के लक्षण – अनिद्रा रोग थकान, भ्रम और मानसिक तनाव पैदा करती हैं। अनिद्रा से ग्रस्त होने वाले रोगी का शरीर और मन दोनों थके-थके से लगते हैं और रोगी अपने आप को असहाय सा महसूस करने लगता है। दिमाग और शरीर की कार्य करने की क्षमता में हास हो जाता है। कहने का मतलब यह है कि रोगी की कार्य शक्ति में कमी आ जाती है।

रोगी क्रोधी, चिरचिरा और जिद्दी स्वभाव का हो जाता है। नींद ना आने से रोगी व्याकुलता और घबराहट अनुभव करने लगता है। रोगी को कुछ भी करने का मन नहीं करता है। उसे कोई भी काम करने की इच्छा नहीं होती। भूख नहीं लगती है। अरुचि बढ़ जाती है और उसका मन उदास रहने लगता है। रोगी कमजोर हो जाता है। दिमाग में अशांति आ जाने से रोगी हर बात पर खेद प्रकट करने लगता है। रोगी की एकाग्रता, प्रसन्नता, स्मृति, मेधा शक्ति घटने लगता है।

जो रोगी अनिद्रा का शिकार हो जाता है उसकी नींद हल्की सी आहट से भी टूट जाती है। कुछ लोगों की नींद रात में बार-बार टूटती रहती है। इसका कारण मस्तिष्क धमनियों की कठोरता होती है। कुछ रोगी प्रकाश में सोना पसंद करते हैं और कुछ रोगी अंधेरे में सोना पसंद करते हैं लेकिन कुछ रोगी प्रकाश में नहीं सो पाते और कुछ अंधेरे में नहीं सो पाते। कुछ रोगियों को समूह में नींद का अभाव हो जाता है तो कुछ लोग एकांत की वजह से सो नहीं पाते। कुछ ऐसे रोगी भी होते हैं जो अच्छे कमरे और अच्छे बिस्तर के अभाव में अनिद्रा का शिकार हो जाते हैं।

कुछ लोग स्वभाव से ही कम नींद के आदी हो जाते हैं।  कुछ रोगी जिन्हें पूरी रात अथवा कई-कई दिन और रात नींद नहीं आती वे ही वास्तविक अनिद्रा के रोगी होते हैं। कुछ लोग जब किसी दूसरे जगह या परदेश जाते है तो वहाँ उनको नींद नहीं आती है। ऐसा देखा जाता है कि जब किसी दूसरे या अनजान जगह में सोना पड़ता है तो कुछ लोग को नींद नहीं आती। दो-चार दिन तक ऐसा होता है लेकिन कुछ लोगों के साथ ऐसा कई दिनों तक होता है और वे अनिद्रा के शिकार बन जाते है।

अनिद्रा के शिकार कुछ रोगी को रात में नींद नहीं आती है लेकिन दिन में उनको नींद आती है। रात में वे दो-तीन घंटे ही सो पाते है लेकिन दिन में उनको बहुत नींद आती है।

अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद

Other Similar Posts

चश्मा हटाने और आँखों की रोशनी बढ़ाने के 10 आसान उपाय

सिगरेट पीने के 10 नुकसान

नाइट शिफ्ट करने के 10 बड़े नुकसान

गर्म पानी पीने के 13 फायदे