एटीएम क्या है एटीएम से पैसे कैसे निकालें

एटीएम क्या है एटीएम से पैसे कैसे निकालें

atm kya hai,atm kya hota hai in hindi,atm se paise kaise nikalte hain,atm se paise nikalna sikhe,atm se paise nikalna
atm kya hai,atm kya hota hai in hindi

एटीएम क्या है – आजकल डिजिटल जमाना है। डिजिटल जमाने मे बैंकिंग बहुत आसान हो गया है। अब आप कहीं भी और कभी भी पैसे निकाल सकते है। एक समय था जब पैसे निकालने के लिए लोग घंटों बैंक की लाइन में लगते थे। तब कही जाकर पैसा निकलता था लेकिन अब तो पैसे निकालने में 1 मिनट भी नही लगता है। जी हां हम बात कर रहे है एटीएम की। एटीएम से आप कभी भी और किसी भी समय पैसे निकाल सकते है। एटीएम आने से बैंकिंग सेवाएं आसान हो गयी है। चलिए बात करते है कि एटीएम क्या है।

ATM ( एटीएम ) क्या है

एटीएम क्या है – ATM का मतलब है ऑटोमेटेड टेलर मशीन ( Automated Teller Machine ) । एटीएम से आप पैसे का लेनदेन कर सकते है। एटीएम से आप बिना बैंक गए पैसे निकाल सकते है। एटीएम से पैसे निकालने के लिए न तो आपको पासबुक की जरूरत होती है और न कोई फॉर्म भरना पड़ता है। एटीएम से कार्ड द्वारा पैसे निकाला जाता है। एटीएम दो तरह की होती है। एक से पैसे निकालते है और दूसरे से डालते है। एटीएम मशीन से आप बैंकिंग से रिलेदटेड और भी चीजो की जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे आपके खाते में कितना बैलेंस है आपने कितना अमाउंट निकाला है आपके एकाउंट में ययकितना पैसा बचा हुआ है। एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए एटीएम कार्ड को जरूरत पड़ती है। एटीएम मशीन कार्ड में दी गयी जनकारियों को रीड जरती है फिर आपको आपके खाते को एक्सेस करने की अनुमति देती है। 

Atm कार्ड क्या है

Atm कार्ड के इलेक्ट्रॉनिक चिप कार्ड होता है। एटीएम कार्ड में एक चिप रहता है जिसमे व्यक्ति के बैंक खाते से संबंधित जानकारियां होती है। यह जानकारी गुप्त और एन्क्रिप्टेड होती है ताकि कोई दूसरा इस डाटा को नही पढ़ सके। पहले के एटीएम में जो जानकारी होती थी वो एन्क्रिप्टेड यानि सुरक्षित नहीं थी लेकिन अब से जो एटीएम आ रहे है उनमे जानकारी एन्क्रिप्टेड यानि सुरक्षित है। आजकल बैंक जो भी एटीएम दे रहा है उसे हैक करना बहुत कठिन है। एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालने पर एटीएम मशीन एटीएम कार्ड के जानकारी को पट्टी की सहायता से रीड करती है। रीड करने के बाद एटीएम मशीन यह डाटा बैंक के सर्वर में पास भेजती है इसके बाद अगर जानकारी सही होती है तो सर्वर एटीएम मशीन को यह सूचित करता है कि इस व्यक्ति को इसके खाते एक्सेस करने की अनुमति दी जाए।

एटीएम से पैसे कैसे निकालें

1.– सबसे पहले ऐसे एटीएम का पता करें जो आपके आसपास हो। पैसे निकालने के लिए नजदीक वाले एटीएम में जाएं।

2.– आपके पास जिस बैंक का एटीएम है अगर उसी बैंक के एटीएम पर जाकर आप पैसे निकालें तो बहुत अच्छा है। अगर उसी बैंक का एटीएम नही मील तो किसी भी बैंक के एटीएम पर जाकर आप पैसे निकाल सकते है। अब एटीएम मशीन पर जाएं

3.– एटीएम कार्ड को मशीन के अंदर डालें। एटीएम मशीन के एक छोटा स्लॉट होता है उसी में आपको कार्ड को डालना है

4.– जब आप एटीएम कार्ड को अंदर डालते है तो आपसे भाषा चयन करने के लिए पूछता है। आमतौर पर एटीएम मशीन में दो भाषा होती है हिन्दी और इंग्लिश, आप अपनी सुविधानुसार चुन सकते है। 

5.– भाषा चुनने के बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें आपसे एटीएम कार्ड का पिन मांगा जाएगा। अब अपने एटीएम कार्ड का पिन डालें।

6.– पिन डालने के बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें बहुत सारे विकल्प होंगें आपको Cash Withdrawal के विकल्प को चुनना है।

7.– अब आपसे आपके खाते के बारे में पूछा जाएगा कि आपका किस प्रकार का खाता है। जैसे – बचत, जमा या चालू खाता। आपका जो भी खाता हो आप चुन लें। आमतौर पर अधिकतर लोगों का बचत खाता रहता है।

8.– बचत खाता चुनने के बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें आपसे राशि के बारे में पूछा जाएगा कि आप कितना पैसा निकालना चाहते है। आपको जितना पैसा भी निकालना है उतने राशि लिखें।

9.– अब Ok या Yes बटन को चुनें। इतनी प्रक्रिया करने के बाद एटीएम मशीन आपके डाली गई राशि बाहर कर देगी। 

एटीएम की विशेषता

1. – एटीएम से आप 24 घंटे पैसे की निकासी कर सकते है।
2. – एटीएम से आप पैसे भी जमा कर सकते है।
3. – एटीएम से आप अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते है।
4. – एटीएम से आप अपने खाते का Mini Statement भी देख या निकाल सकते है।
5. – अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ नही है तो आप एटीएम की मदद से मोबाइल नंबर भी जोड़ सकते है।
6. – कुछ एटीएम पैसे ट्रांसफर करने की भी सुविधा प्रदान करता है।
7. – अगर आपके एटीएम का गुप्त कोड कोई जान गया है तो आप एटीएम की मदद से गुप्त कोड भी बदल सकते है।
8. – बैंक से पैसे निकालने की अपेक्षा आप एटीएम से बहुत जल्द पैसे निकाल सकते है।
9. – एटीएम मशीन से आप एटीएम कार्ड के बिना भी पैसे निकाल सकते है।
10. – अगर बैंक से आपके एटीएम कार्ड का गुप्त कोड नही मिला है तो एटीएम मशीन से आप एटीएम कार्ड का नया गुप्त कोड भी बना सकते है।
11. – एटीएम से पैसे निकालने पर आपके मोबाइल नंबर पर Sms आता है जिससे आपको पता चलता है कि आपके एकाउंट से कितना पैसा निकला है और कितना बचा हुआ है।
12. – एटीएम कार्ड से आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते है।
13. – एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए आपको न तो फॉर्म भरना पड़ता है और न तो पासबुक की जरूरत पड़ती है।
14. – अगर आपका एटीएम कार्ड किसी दूसरे के हाथ मे भी चला जाता है तो आपके गुप्त कोड जाने बिना आपके खाते से पैसे नही निकाल सकता है।

एटीएम का उपयोग करते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए

1.- एटीएम पिन को गुप्त रखें

एटीएम कार्ड से पैसे निकालने के लिए गुप्त कोड की जरूरत होती है वह कोड डालने पर ही पैसा निकलता है। इसलिये आप अपने एटीएम का पिन कोड गुप्त रखें यहां तक कि अपने रिश्तेदारों को भी एटीएम का गुप्त कोड नही बताना चाहिए क्योंकि आजकल किसी का कोई भरोसा नही। अगर आप एटीएम का गुप्त कोड किसी को बता देते है तो वह व्यक्ति आपके खाते से पैसे निकाल सकता है। हमेशा एटीएम पिन को गुप्त रखें।

2. – एटीएम से पैसे निकलते समय अगल बगल देख लें

जब आप एटीएम से पैसे निकाल रहे हो तो निकालने से पहले देख लें कि आपके अगल बगल में कोई व्यक्ति खड़ा तो नही है। क्योंकि आपके बगल के रहने से वह व्यक्ति आपका गुप्त कोड देख लेगा और आपके एटीएम से पैसे निकाल सकता है। इसलिए पैसे निकालते समय अंदर और किसी को भी नही आने दे।

3.- एटीएम से पैसे निकालने के लिए किसी की मदद न लें

अगर आपको एटीएम से पैसे निकालने नही आता है तो पैसे निकालने के लिए आपको किसी व्यक्ति से मदद नही लेनी चाहिए। अगर आप किसी व्यक्ति से मदद लेंगे तो वो व्यक्ति आपका गुप्त कोड जानकर आपके खाते से पैसे निकाल सकता है। अगर आपको मदद चाहिए तो एटीएम के सिक्योरिटी गार्ड से मदद लें। 

4. – सुनसान जगह वाले एटीएम से पैसे नही निकालें

कुछ एटीएम आउट एरिया में रहता है। आपको कोशिश यह करना चाहिए कि आउट एरिया वाले एटीएम से पैसे नही निकालें। आउट एरिया वाले एटीएम से पैसे निकालने से आप धोखाधड़ी में शिकार हो सकते है, यहां तक कि आपका एकाउंट भी जीरो हो सकता है। इसलिए पैसे निकालने के लिए वही एटीएम का प्रयोग करें जहां से ज्यादा लोग पैसे निकालते है। कुछ लोग आउट एरिया से पैसे निकाले थे तो उसी समय किसी चोर ने डरा धमकाकर उनके पैसे छीन लिए। इसीलिए कभी भी आउट एरिया वाले एटीएम से पैसे नही निकालना चाहिए।

5. – कार्ड की जानकारी किसी को भी न दे

आजकल बहुत से लुटेरे अपने आप को बैंक कर्मचारी बताकर आपका पिन जानने की कोशिश करते है। अगर आप फोन पर किसी को पिन कोड देते है तो वो आपके एकाउंट को हैक करके पैसे निकाल सकता है। आपको ऐसा कभी नही करना चाहिए क्योंकि एटीएम का पिन कॉड जानने का अधिकार सिर्फ आपको है और किसी को नही।

6. – एटीएम कार्ड की जानकारी दूसरों से शेयर नही करें

एटीएम कार्ड में कुछ महत्वपूर्ण नंबर होते है जैसे – कार्ड नंबर, सीवीवी, एक्सपायरी डेट। ये सब जानकारी गोपनीय होती है ये सब नंबर दूसरे को नही बताना चाहिए। अगर आप ये नंबर दूसरे को दे देंगे तो दूसरा व्यक्ति आपके कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकता है, इतना ही नही आपके एकाउंट से पैसे भी निकाल सकता है। किसी भी परिस्थिति में कार्ड नंबर, सीवीवी और एक्सपायरी डेट दूसरों को नहीं बताएं।

7. – नियमित रूप से एकाउंट स्टेटमेंट चेक करते रहें

अगर आप एटीएम का उपयोग करते है तो आपको अपने एकाउंट का स्टेटमेंट चेक करते रहना चाहिए। इससे ये फायदा होगा कि आप महीने में कितनी बार और कितना पैसे अपने एकाउंट से निकाले है इसकी जानकारी आपको मिलती रहेगी और कोई भी अवैध ट्रांसक्शन होने पर आपको पता चल जाएगा। इसलिए खाते की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आपकप यह जफर करना चाहिए।

एटीएम उपयोग करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

1.– एटीएम कार्ड से पैसे निकलते समय ये देख लें कि एटीएम मशीन में अतिरिक्त उपकरण जैसे – एक्स्ट्रा स्लॉट या कीबोर्ड तो नही लगा हुआ है। अगर आपको इस तरह का कोई उपकरण दिखता है तो उस एटीएम मशीन से पैसे नही निकालें और तत्काल बैंक को इस बात की सूचना दें।

2.– एटीएम का गुप्त कोड डालते समय आपको ये देखना है कि आपका पिन कोई देख तो नही रहा। किसी व्यक्ति के सामने या दिखाकर एटीएम का गुप्त पिन नही डालें। 

3.– हमेशा उसी एटीएम से पैसे निकालें जिससे बहुत लोग पैसे निकालते हो, जिस एटीएम से बहुत कम लोग पैसे निकालते है उस एटीएम से पैसे नही निकालें।

4.– एटीएम कार्ड के गुप्त कॉड को कॉपी या डायरी पर लिखकर नही रखें। गुप्त कोड को याद रखना चाहिए। अगर आप डायरी पर गुप्त कॉड लिखकर रखेंगे तो हो सकता है कि कभी आपकी डायरी कोई दूसरा व्यक्ति देखे और आपका कॉड जान जाए। दूसरा व्यक्ति एटीएम कोड जानकर आपके एटीएम से पैसे निकाल सकता है।

5.– जब आप एटीएम से पैसे निकाल लें तो एटीएम मशीन के Cancel बटन को जरूर प्रेस करें। अगर आप Cancel बटन प्रेस किये बिना वहाँ से हट जाएंगे तो दूसरा व्यक्ति आपके खाते से पैसे निकाल सकता है इसलिए ऐसी गलती ना करें।

6.– कुछ लोग एटीएम पिन को एटीएम कार्ड या एटीएम कवर पर ही लिखकर रखते है। ऐसी गलती भूलकर भी नही करना चाहिए। मान लीजिये की आपका एटीएम कार्ड खो जाए और किसी व्यक्ति को मिल जाये तो वह व्यक्ति आपके कार्ड से पैसे निकाल सकता है क्योंकि आपने एटीएम पिन को एटीएम कवर पर लिख रखा है।

एटीएम खोने पर क्या करें

कभी कभी एटीएम खो जाता है तो उस परिस्थिति में आपको क्या करना चाहिए। एटीएम खो जाने पर उसको ब्लॉक करा देना चाहिए नही तो दूसरा व्यक्ति आपके एटीएम कार्ड से पैसे निकाल सकता है। चलिए आपको बताते है कि आप खोए एटीएम को कैसे ब्लॉक करा सकते है।

1.– सबसे पहले बैंक को सूचित करें और एटीएम ब्लॉक करने के लिए कहे।

2.– एटीएम खोने की स्थिति में आप कस्टमर केअर को कॉल करके भी एटीएम ब्लॉक करने के लिए कह सकते है।

3.– अगर आप नेट बैंकिंग का उपयोग करते है तो नेट बैंकिंग की मदद से घर बैठे ही आप खोए एटीएम को ब्लॉक कर सकते है।

दोस्तों उम्मीद करता हु की इस लेख में हम आपको एटीएम से संबंधित सारी जानकारी दे चुके है। अगर आपको एटीएम से संबंधित और कोई जानकारी चाहिए तो हमे कमेंट करके बताये।

अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद

Other Similar Posts यह भी पढ़े

Gmail ka Password change ! जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करते है

Gmail ka Password Reset कैसे करें ! जीमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करें

Gmail Account kaise Banaye ! Gmail पर एकाउंट कैसे बनायें

Mobile Update कैसे करे? Phone अपडेट करने का आसान तरीका

Leave a Reply