भौह फड़कने का मतलब Bhoh Fadakne ka Matlab

भौह फड़कने का मतलब,Bhoh Fadakne ka Matlab,dayi bhoh fadakne ka matlab,bhoh fadakna,bayi bhoh fadakna,bhoh ka fadakna in hindi

भविष्य जानने की कामना हर इंसान में होती है। हर कोई भविष्य जानना चाहता है। सामुद्रिक शास्त्र की मदद से आप कुछ हद तक भविष्य जान सकते है। अंग फड़कना भी सामुद्रिक शास्त्र के अंतर्गत आता है। अंग फड़कने से आप अपने जीवन में आने वाले सुख दुख को जान सकते है।
इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि भौह फड़कने का मतलब क्या होता है।

महिला की बायीं भौह फड़कना

महिलाओं की बायीं भौह फड़कने का मतलब है खुशियां मिलना। जिस महिला की बायीं भौह फड़कती है उसे खुशियां मिलती है। यदि आपकी बायीं भौह फड़क रही है तो इसका अर्थ है कि जल्द ही आपको कोई खुशियां या शुभ समाचार मिल सकता है।

पुरुष की दायीं भौह फड़कना

किसी पुरुष की दायीं भौह फड़कने का मतलब है लाभ। जिस व्यक्ति की दायीं भौह फड़कती है उसे लाभ होता है। अगर आपकी दायीं भौह फड़क रही है तो आपको लाभ मिल सकता है। पुरुष की दायीं भौह फड़कना लाभ का संकेत देता है।

पुरुष की बायीं भौह फड़कना

पुरुष की बायीं भौह फड़कने का मतलब है अशुभ। जिस व्यक्ति की बायीं भौह में फड़कन हो उसके साथ अच्छा नहीं होता है। अगर आपकी बायीं भौह फड़क रही है तो आपके साथ कुछ अशुभ हो सकता है।

भौह का बिच फड़कना

भौह के बीच फड़कने का मतलब है प्रेम की प्राप्ति। जिस व्यक्ति के भौह का मध्य भाग यानि बिच फड़कने लगे उसे प्रेम मिल सकता है। यदि आपकी भौहों के बीच में हलचल हो तो आपको किसी के साथ प्यार हो सकता है।

दोनों भौह फड़कना

दोनों भौह फड़कने का मतलब है सभी मनोकामना पूर्ण होना। जिस व्यक्ति का दोनों भौह फड़कने लगे उसकी सभी इच्छा पूर्ण हो जाती है। अगर आपके दोनों भौह में हलचल हो तो आपकी सभी इच्छाएं पूर्ण हो जाएगी। दोनों भौहों का एकसाथ फड़कना सभी मनोकामना पूर्ति का संकेत देता है।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट “भौह का फड़कना मतलब क्या होता है” ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “भौह का फड़कना मतलब क्या होता है” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों।

Other Similar Posts

छाती फड़कने का मतलब Chhati Fadakne ka Matlab

कंधा फड़कने का मतलब-कंधा फड़कने का अर्थ

होंठ फड़कने का मतलब Hoth Fadakna in Hindi

पीठ फड़कने का मतलब Pith Fadakne ka Matlab

मूंछ का फड़कना ! Munch Fadakna in Hindi

कान फड़कने का मतलब ! Kaan Fadakne ka Matlab