पैसा कमाने के तरीके ! बिना कुछ किये पैसा कमाने के 10 तरीके

पैसा कमाने के तरीके – इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि बिना कुछ किये पैसा कैसे कमाएं। कितना अच्छा हो कि कुछ किये बिना पैसे आते रहे। बिना मेहनत का पैसा कौन नही चाहता इसका अर्थ ये नही की मैं हराम की कमाई खाने का बात कर रहा हु। कहने का मतलब यह है कि हर व्यक्ति आराम की कमाई करना चाहता है। पैसे कमाने के लिए आपको हाथ पैर भी नही चलाना पड़े और पैसे आते रहे। जी हां दोस्तों यह संभव है आप चाहे तो घर बैठे बैठे आराम से पैसे कमा सकते है।
अगर आपको नही पता है कि बिना कुछ किये पैसे कैसे कमाए जाते है तो फिर यह लेख आपके लिए है। यहां पर आप अच्छे से समझ जाएंगे कि आराम से पैसे कैसे कमाए जाते है।
1.- क्रेडिट कार्ड में पॉइंट्स
आजकल लगभग सभी बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर पॉइंट्स देने लगे है। इस पॉइंट्स से बहुत फायदा है। अगर आपको बैंक की तरफ से क्रेडिट कार्ड पर पॉइंट्स मिला है तो आप उससे कमाई कर सकते है। इस क्रेडिट पॉइंट्स से आपको बिल भरने पर डिस्काउंट मिलता है इतना ही नही क्रेडिट कार्ड के पॉइंट्स से आप दूसरी चीज भी खरीद सकते है। तो दोस्तों अब देर किस बात की क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें और फ्री में पॉइंट्स पाएं।
2.- इंटरेस्ट से कमाई
अगर आपके बैंक खाते में पैसे है तो उस पैसे का इस्तेमाल सही जगह करें। जैसा कि आप जानते है आजकल मार्केट में बहुत बैंक आ गए है। सभी बैंक एक दूसरे को पीछे करने के लिए ज्यादा से ज्यादा इंटरेस्ट दे रहे है। कुछ बैंक तो 10% तक इंटरेस्ट दे रहे है। अगर मैं कोटक महिन्द्रा बैंक की बात करूं तो कोटक बैंक 9% का इंटरेस्ट देता है। तो भाई देर क्यो कर रहे हो जल्दी से ऐसे बैंक में एकाउंट खुलायें और पैसे रखें। इसके डबल फायदे है एक तो सेविंग होगी और दूसरे इंटरेस्ट से कमाई होगी।
3.- फ्रीलांसर
फ्रीलांसर बनके भी आप जबरदस्त कमाई कर सकते है। इंटरनेट पर कई ऐसे वेबसाइट है जो आपके कुछ Search करने के बदले पैसे देते है। दिनभर फेसबुक पर मटरगस्ती करने से अच्छा है कि फ्रीलांसर बनकर कमाई करो। इसमें आप कुछ घंटे काम करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
4.- किराये से पैसा
अगर आपका शहर में मकान खाली पड़ा है तो उसे किराये पर दे दें। अगर आपके घर मे कार है तो किराये पर लगा दो। किराये पर देकर आप आराम से काफी पैसे कमा सकते है।
5.- पेड़ से कमाई
अगर आपको गांव में जमीन है तो पेड़ लगा दे। इस तरह का पेड़ लगाए जो जल्दी उगता है। यहाँ पर आपको एक बात का और ध्यान रखना है कि वैसे पेड़ लगाए जिसे बेचकर अच्छा मुनाफा मिलता हो। इसके लिए आप टिम्बर का पेड़ लगा सकते है। इस पेड़ बेच कर जितना मुनाफा मिले फिर दूसरा पेड़ लगा दे। कुछ दिन में आप इस काम से मोटी कमाई कर लेंगे।
6.- शेयर मार्केट
शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए इसमें पहले पैसा लगाना पड़ता है। इस मार्केट में पैसा लगाकर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है। शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए आपको थोड़ी सावधानी रखनी होगी। इसमें आप पैसे तभी लगाएं जब आपको शेयर मार्केट के बारे में पूरी जानकारी हो, अन्यथा आप घाटे में जा सकते है।
7.- आफिस का किराया
अगर आपका माकन बीच मार्केट में है तो आप मोटी कमाई कर सकते है। इसके लिए आपको मकान को आफिस का रूप देना होगा। जब आप मकान को आफिस का रूप दे देते है तो आफिस को बैंक या शोरूम के लिए किराये पर दे सकते है। किराये पट देकर आप बैंक से मोटी रकम वसूल सकते है।
8.- मकान पर विज्ञापन
अगर शहर में आपका मकान ओवरब्रिज के निकट है तो जबरदस्त कमाई कर सकते है। आप अपने मकान के दीवाल पर किसी कंपनी का विज्ञापन लगाकर बहुत कमाई कर सकते है। अगर कोई कंपनी आपके मकान के दीवाल पर अपनी विज्ञापन लगाती है तो इसके लिए आपको मोटी रकम देती है।
9.- दिमाग से पैसे कमाएं
अगर आप किसी चीज के बारे में विशेष रूप से जानते है तो आप उससे पैसा कमा सकते है। आप जिस क्षेत्र में माहिर है उसपर कोई किताब लिख दें। अगर आप किताब नही लिखना है तो उसपर कोई एप्प या एप्पलीकेशन बना दें। एप्प या एप्पलीकेशन बेचकर आप पैसे कमा सकते है।
10.- Writer बनकर कमाई करना
अब जो हम आपको पैसा कमाने का उपाय बता रहे है वो पैसा कमाने का बहुत आसान उपाय है। इसके लिए आपको लिखना पड़ेगा। आपको किसी विषय में थोड़ी जानकारी भी है तो आप उसपर लिखकर कमाई कर सकते है। बहुत सारी वेबसाइट है जो अपने साइट पर लिखने के लिए आपको पैसे देती है। अगर आप किसी वेबसाइट के लिए लिखते है तो आप उससे काफी पैसे कमा सकते है। इसके लिए इतना ही जरूरी है कि आप जिस विषय पर लिखे उस विषय के बारे में आपको थोड़ी जानकारी होनी चाहिए।
तो दोस्तों ये था बिना कुछ किये घर बैठे पैसे कमाने का उपाय। इन सारे उपाय से आप बहुत पैसे कमा सकते है। इस उपाय को कोई भी व्यक्ति कर सकता है। दोस्तों अगर आप सचमुच घर बैठे पैसे कमाना चाह रहे है तो इससे अच्छा उपाय आपको नही मिल सकता है।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट “बिना कुछ किये पैसा कमाने के 10 तरीके” ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट Healthy living rules in Hindi में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों, आपका दिन शुभ हो।
Other Similar Posts
गॉशिप – 5 मुद्दे पर महिलाएं चटकारे लेकर बात करती है
5 नशा जो बिना पिए चढ़ता है और पागल बना देता है
ये 10 काल्पनिक ख्याल जो भविष्य में हकीकत बन सकते है
करोडपति हो या अरबपति- ये वो 5 चीज़ें है जो पैसा नहीं खरीद सकता