Computer Software ! Windows Computer के लिए 10 जरूरी सॉफ्टवेयर

Computer Software ! Windows Computer के लिए 10 जरूरी सॉफ्टवेयर

computer software, software, software for computer,mandatory software for laptop,mandatory software for pc,mandatory software for computer,necessary software for pc,essential software for pc

Computer Software ! इस लेख में हम आपको 10 सॉफ्टवेयर के बारे में बताने जा रहे है। हम यहां 10 सॉफ्टवेयर के बारे में आपको बताएंगे जो विंडोज कंप्यूटर के लिए बहुत जरूरी है। इन्टरनेट पर फ्री और पेड दोनों तरह के सॉफ्टवेयर मौजूद है। ऐसे में हमलोग कंफ्यूज हो जाते है कि हम फ्री सॉफ्टवेयर लें या पेड सॉफ्टवेयर लें। मैं आपको सीधे बता देना चाहता हु कि आपको ज्यादा कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है यहां पर हम आपको जिस Computer Software के बारे में बताएंगे वो आपके कंप्यूटर के लिए बहुत जरूरी और एकदम फ्री है।

1. – VLC Media Player

VLC मीडिया प्लेयर Windows, Android, Mac और Linux के लिए सबसे अच्छा मीडिया प्लेयर है। यह बिलकुल फ्री है और इसमें बहुत सारे फीचर्स है। म्यूजिक, मूवी और वीडियो के लिए इससे अच्छा मीडिया प्लेयर आपको नही मिल सकता है।

DOWNLOAD – VLC Media Player

2. – Google Chrome

Google Chrome इन्टरनेट सर्फिंग और वेब ब्राउज़िंग के लिए बहुत अच्छा ब्राउज़र है। इसकी सबसे बड़ी खाशियत यह है कि इसमें फास्ट इन्टरनेट चलता है। इंटरनेट पर आपको कुछ भी करना हो गूगल क्रोम में फास्ट काम होता है। अगर आपको यकीन नहीं है तो खुद देख लीजिए दूसरे ब्राउज़र में एक फिल्म को डाउनलोड करने में जितना समय लगता है उससे कम समय में इसमें डाउनलोड हो जाता है।

Download – Google Chrome

3. – Mozila Firefox

Firefox भी बहुत अच्छा वेब ब्राउज़र है। इसमें काफी फीचर्स है।

Download – Mozila Firefox

4. – Download Manager

डाउनलोड मैनेजर से आप डाउनलोड कर सकते है। अगर आपको फिल्म डाउनलोड करना है तो आपको Download Manager का इस्तेमाल करना चाहिए। कोई भी चीज डाउनलोड करने के लिए Download Manager से अच्छा और कोई सॉफ्टवेयर नही है। अगर आप Download Manager से कुछ डाउनलोड करेंगे तो आपको बहुत अच्छी दौउनलोडिंग स्पीड मिलेगी। अगर आप डाउनलोड स्पीड बढ़ाना चाहते है तो मैं आपको सलाह दूंगा कि आप Download Internet Manager से डाउनलोड कीजिये और खुद फर्क देखिए।

Download Internet Manager

5. – 7Zip

Zip एक फाइल archiver और unpacking सॉफ्टवेयर है। Zip से आप कोई भी Compress फाइल को Extract कर सकते है। अगर आप किसी फाइल को Compress करना चाहते है तो Zip से फाइल को Compress कर सकते है।

Download – 7Zip

6. – Sumatra Pdf

Pdf डॉक्यूमेंट या Ebook के लिए यह सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर है। इसमें आप Pdf, epub, XPS और दूसरे फॉर्मेट का फाइल ओपन कर सकते है। किसी भी डॉक्यूमेंट ओपन करने के लिये PDF सबसे अच्छा है।

Download – Sumantra Pdf

7. – Antivirus

कंप्यूटर के लिए Antivirus बहुत जरूरी है। Operating System के बाद सबसे अनिवार्य सॉफ्टवेयर एंटीवायरस ही है। एंटीवायरस के बिना कंप्यूटर में वायरस आ जाता है और वायरस फाइल को करप्ट या डिलीट भी कर सकता है। कुछ लोगों के अनुसार वायरस सिर्फ इन्टरनेट से आता है लेकिन ऐसा नहीं है वायरस इन्टरनेट के बिना भी आ सकता है। इसलिए कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करने के बाद सबसे पहले एंटीवायरस डालना चाहिए।

Download – Quick Heal Antivirus

8. – Malwarebytes

Malwarebytes वायरस को खत्म करने वाला और infected फाइल को हटाने वाला सॉफ्टवेयर है। यह malicious फाइल से बचाता है। अगर आप एंटीवायरस के साथ साथ इसे भी इनस्टॉल कर देते है तो आपका सिस्टम safe और secure हो जाएगा।

Download – Malwarebytes

9. – Paint.Net

Paint.Net में आप किसी फोटो, इमेज को ओपन या एडिट कर सकते है। वैसे तो Paint विंडोज के साथ ही इनस्टॉल हो जाता है। जितना काम Photoshop में हो सकता है उतना काम Paint.Net में भी हो जाता है। Photoshop को इनस्टॉल करने से कंप्यूटर स्लो हो जाता है जबकि Paint.Net से कंप्यूटर स्लो नही होता है।

10. – Thunderbird

Thunderbird एक Mailing सॉफ्टवेयर है। अगर आपका Mail का काम रहता है तो आपको Thunderbird जरूर इनस्टॉल करना चाहिए। इसमें बहुत सारे फीचर्स है। कुछ लोग Mail के लिए Outlook का इस्तेमाल करते है जबकि Outlook से ज्यादा फीचर्स thunderbird में है।

Download – Thunderbird

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Windows Computer के लिए 10 जरूरी सॉफ्टवेयर ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “ Windows Computer के लिए 10 जरूरी सॉफ्टवेयर ” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों

Other Similar Posts यह भी पढ़े

Computer Password ! Computer में Password कैसे लगाएं

Windows Defender ( विंडो डिफेंडर ) क्या है। कैसे एक्टिवेट करें।

मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डालें !मोबाइल को फ्लैश कैसे करें

Website Block ! Computer में वेबसाइट ब्लॉक कैसे करें

Phone ki Speed Kaise Badhaye ! फोन की स्पीड कैसे बढ़ाएं