Computer Password ! Computer में Password कैसे लगाएं

Computer Password ! कंप्यूटर और मोबाइल हमारे जिंदगी का अहम हिस्सा बन चूका है। अगर हम जमाने की बात करें तो आजकल डिजिटल जमाना आ गया है। आजकल हर काम मोबाइल और कंप्यूटर से हो रहा है। ऐसा लगता है कि जैसे हमलोग मोबाइल और कंप्यूटर के बिना 1 घंटे भी नहीं रह सकते है। अस्तु लोग अपने कंप्यूटर में ऑडियो, वीडियो, इमेज या कोई डाक्यूमेंट्स रखते है। कुछ लोग कंप्यूटर में बहुत इम्पोर्टेन्ट डाटा जैसे क्रेडिट कार्ड का डिटेल या बैंक की जानकारियां रखते है। सबसे जरूरी होता है इन जानकारियों को सुरक्षित रखना। मान लीजिए कि कोई दूसरा व्यक्ति आपके कंप्यूटर को ओपन करता है तो को व्यक्ति आपके इम्पोर्टेन्ट डाटा को देख सकता है, चुरा सकता है इतना ही नहीं वो आपके डाटा को डिलीट भी कर सकता है।
कंप्यूटर में महत्वपूर्ण डाटा को सुरक्षित रखने का सबसे बेहतर तरीका यह है कि आप अपने कंप्यूटर में पासवर्ड लगाकर रखें। अगर आप कंप्यूटर में पासवर्ड लगा देते है तो कोई भी व्यक्ति पासवर्ड जाने बिना आपके कंप्यूटर को नहीं खोल सकता है। पासवर्ड लगाने से आपके कंप्यूटर का महत्वपूर्ण डाटा सुरक्षित रहेगा।
चलिये अब बात करते है कि कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे लगाएं। कंप्यूटर में पासवर्ड लगाना बहुत आसान है आप 1 मिनट में किसी भी कंप्यूटर में पासवर्ड लगा सकते है। आपके कंप्यूटर में Windows 7, 8, 8.1 या Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम हो आप सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में पासवर्ड लगा सकते है।
लेकिन कंप्यूटर में पासवर्ड लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप जो पासवर्ड लगा रहे है वो पासवर्ड आपको याद रहे। अगर आप कंप्यूटर में लगाये पासवर्ड को भूल जाएंगे तो फिर उस पासवर्ड को बदलना या रिसेट करना बहुत मुश्किल हो जाएगा। इसलिए आप अपने कंप्यूटर में ऐसा पासवर्ड लगाएं जो आपको याद रहे।
अब हम आपको पासवर्ड लगाने का तरीका बताने जा रहे है लेकिन पासवर्ड लगाने से पहले आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए। जैसे
1. – कभी भी पासवर्ड में अपना नाम नहीं डालें नहीं तो दूसरा व्यक्ति आपके नाम को पासवर्ड में डालकर खोलने की कोशिश कर सकता है।
2. – पासवर्ड में अपनी जन्मतिथि न डालें। कुछ लोग अपनी जन्मतिथि को ही पासवर्ड में दाल देते है जो की गलत है। आपकी जन्मतिथि जानना दूसरे व्यक्ति के लिए कोई कठिन काम नहीं है।
3. – पासवर्ड में 1,2,3,4,5 या 5,4,3,2,1 जैसे अंक का पासवर्ड नहीं लगाएं। क्योंकि इस तरह का पासवर्ड को दूसरे लोग बहुत आसानी से गेस कर लेते है।
4. – कभी भी पासवर्ड में a,b,c,d,e,f या f,e,d,c,b,a जैसे अल्फाबेटिकल लेटर नहीं डालें। इस तरह के पासवर्ड भी आसानी से हैक हो जाते है।
5. – कुछ लोग पासवर्ड में अपनी वाइफ या गर्लफ्रेंड का नाम डाल देते है। पासवर्ड में ये सब नाम नहीं डालना चाहिए।
6. – पासवर्ड में कभी भी अपना मोबाइल नंबर नहीं डालना चाहिए। अधिकतर लोग यह गलती करते है वे पासवर्ड में मोबाइल नंबर डाल देते है।
7. – पासवर्ड में डिक्शनरी वर्ड को नही डालें। डिक्शनरी वर्ड पासवर्ड में डालने से हैक हो सकता है।
कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे लगाएं
1. – Control Panel ( कंट्रोल पैनल ) ओपन करें
कंप्यूटर में पासवर्ड लगाने के लिए Windows Button या Start पर क्लिक करें। अगर Start पर क्लिक करने पर Control Panel नहीं दीखता है तो Search Box में Control लिखें। अब कंट्रोल पैनल ओपन करें। कंट्रोल पैनल ओपन होने पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे।
2. – अब User Accounts को ओपन करें
जब आप कंट्रोल पैनल को ओपन करते है तो उसमें आपको user account and Family Safety का ऑप्शन दिखेगा। अब इस पर क्लिक करें। User Accounts and Family Safety पर क्लिक करने के बाद user account पर क्लिक करें।
3. – Manage Another Account पर क्लिक करें
जब अब User Account and Family Safety पर क्लिक करके User Account पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे। अब आप Manage Another Account पर क्लिक करें।
4. – Account सेलेक्ट करें
जब आप Manage Another Account पर क्लिक करेंगे तो आपके कंप्यूटर में जितने अकाउंट है वो सभी अकाउंट दिखेगा। आपको जिस अकाउंट में पासवर्ड लगाना है उस अकाउंट पर क्लिक करें।
5. – Create a Password पर क्लिक करें
जब आप account सेलेक्ट करके क्लिक करेंगे तो आपको Create a Password का ऑप्शन दिखेगा। अब Create a Password पर क्लिक करें। जब आप Create a Password पर क्लिक करेंगे तो पासवर्ड डालने का बॉक्स खुलेगा। यहां पर आपको तीन बॉक्स में पासवर्ड डालने होंगे।
New Password – इसमें नया और स्ट्रांग पासवर्ड डालें।
Confirm Password – इसमें भी same पासवर्ड डालें।
Password Hint – इसमें आप पासवर्ड नहीं बल्कि पासवर्ड का hint डाल दें। जैसे की आप पासवर्ड में जो डालें है उसका एक या दो लेटर पासवर्ड हिंट में डाल दें। अगर आप पासवर्ड भूल जाते है तो Hint पासवर्ड से आप पासवर्ड को याद कर सकते है।
मुख्य रूप से दो बॉक्स में ही पासवर्ड डालना होता है New Password और Confirm Password में, अगर आप Hint Password में कुछ भी नही डालेंगे तो भी कोई दिक्कत नहीं है।
तो दोस्तों इस तरह आप बहुत आसानी से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में पासवर्ड लगा सकते है।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Computer में Password कैसे लगाएं ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “ Computer में Password कैसे लगाएं ” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों
Other Similar Posts यह भी पढ़े
Windows Defender ( विंडो डिफेंडर ) क्या है। कैसे एक्टिवेट करें।
मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डालें !मोबाइल को फ्लैश कैसे करें
Website Block ! Computer में वेबसाइट ब्लॉक कैसे करें
Whatsapp Message का Notification कैसे बंद करें