Website Block ! Computer में वेबसाइट ब्लॉक कैसे करें।

Website Block ! आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी वेबसाइट्स को कैसे ब्लॉक कर सकते है। दोस्तों वैसे तो कंप्यूटर में किसी भी वेबसाइट्स को ब्लॉक करने के बहुत सारे तरीके है लेकिन हम यहां पर आपको जो तरीके बताने जा रहे है वो बहुत आसान है। आप 1 मिनट में किसी भी वेबसाइट को ब्लॉक कर सकते है।
अगर आप किसी वेबसाइट को नहीं खोलना चाहते है। अगर आप पेरेंट्स या टीचर है और आप चाहते है कि आपके बच्चे कुछ वेबसाइट को नही ओपन कर सके तो इसके लिए आपको वेबसाइट ब्लॉक करना होगा। अगर आप किसी कंप्यूटर में कोई पर्टिकुलर वेबसाइट को ब्लॉक कर देंगे तो कोई भी उस कंप्यूटर में उस वेबसाइट को ओपन नहीं कर पाएगा। तो चलिए जानते है कि कंप्यूटर में Website Block करने के लिए क्या क्या प्रोसेस करना पड़ता है।
वेबसाइट ब्लॉक कैसे करें
1. – वेबसाइट ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले C Drive को ओपन करें।
2. – जब आप C Drive को ओपन करेंगे तो आपको उसमे बहुत सारे फोल्डर दिखेंगे। अब जो फोल्डर आपको दिख रहे है उसके नीचे में एक windows नाम का फोल्डर दिखेगा।
3. – अब Windows फोल्डर को ओपन करें। Windows फोल्डर को ओपन करने पर आपको बहुत सारे फोल्डर दिखाई देगा। इन सारे फोल्डर में आपको System 32 नाम का फोल्डर खोजना है। जैसा नीचे चित्र में दिखाया गया है।

4. – अगर आपको System 32 नाम का फोल्डर आसानी से नहीं मिल रहा है तो कीबोर्ड के S बटन प्रेस करें। S बटन प्रेस करने पर System 32 नाम का फोल्डर आपको आसानी से मिल जाएगा।
5. – अब System 32 फोल्डर को ओपन करें। System 32 फोल्डर ओपन करने पर ढेर सारे फोल्डर दिखेंगे। इसमें आपको Drivers नाम का एक फोल्डर दिखेगा। अब आपको Drivers फोल्डर को ओपन करना है। जैसा नीचे चित्र में दिखाया गया है।

6. – Drivers फोल्डर में etc नाम का फोल्डर देखें। जब etc फोल्डर दिखे तो etc फोल्डर पर डबल क्लिक करके ओपन कर लें।

7. – etc फोल्डर में आपको hosts नाम का एक फाइल दिखेगा। hosts फाइल को notepad में ओपन करे। hosts फाइल को notepad में ओपन करने के लिए Hosts फाइल पर right click करें। अब Open With पर जाकर Notepad select करें। अब आपके सामने hosts फाइल notepad में खुल जाएगा।

8. – Hosts फाइल में आपको 127.0.0.0 Ip address दिखेगा। अब आपको जो भी वेबसाइट ब्लॉक करना है उसे 127.0. 0.0 के बाद स्पेस देकर लिख दें। जैसे के आप फेसबुक ब्लॉक करना चाह रहे है तो आपको लिखना होगा
127.0.0.0 www.facebooo.com

इस तरह आपको जितने भी वेबसाइट ब्लॉक करना हो सबका नाम उस ip address के बाद स्पेस देकर लिख दे। जब आपको multiple वेबसाइट ब्लॉक करना हो यो एक के नीचे एक डालते जाएँ।
तो दोस्तों इस तरह आप बहुत आसानी से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी वेबसाइट को ब्लॉक कर सकते है। अगर आपको समझ में नहीं आया है या कही प्रॉब्लम है तो कमेंट करके बताएं।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Computer में वेबसाइट ब्लॉक कैसे करें ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “ Computer में वेबसाइट ब्लॉक कैसे करें ” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों
Other Similar Posts यह भी पढ़े
Windows Defender ( विंडो डिफेंडर ) क्या है। कैसे एक्टिवेट करें।
मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डालें !मोबाइल को फ्लैश कैसे करें
Youtube Video Download ! Youtube से वीडियो डाउनलोड कैसे करें
Whatsapp Message का Notification कैसे बंद करें