Computer Virus ! वायरस हटाने का सबसे अचूक और आसान तरीका

Computer Virus ! वायरस हटाने का सबसे अचूक और आसान तरीका

computer virus, virus hatane ka tarika, virus remover,computer se virus kaise delete kare,computer se virus kaise hataye,computer se virus khatam karna,how to remove virus from laptop

Computer Virus !इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि कंप्यूटर से सारे वायरस को कैसे हटाएं। सामान्यतः लोग कंप्यूटर से वायरस हटाने के लिए antivirus का उपयोग करते है। antivirus कंप्यूटर से वायरस को तो हटा देता है लेकिन कुछ ऐसे खतरनाक वायरस होते है जिसे antivirus भी नहीं हटा पाता है। इस तरह antivirus भी वायरस हटाने का अचूक उपाय नहीं है। यहाँ पर हम आपको एक ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में बताएंगे जो आपके कंप्यूटर से वायरस को पूरी तरह हटा देगा। चलिये अब उस सॉफ्टवेयर के बारे में बात करते है लेकिन उससे पहले हम आपको ये बता देना चाहता हु कि कंप्यूटर में वायरस कहा से आता है।

कंप्यूटर में वायरस कैसे आता है

1. – कंप्यूटर में सबसे ज्यादा वायरस इन्टरनेट से आता है। अगर आप अपने कंप्यूटर में इंटरनेट चलाते है तो आपके कंप्यूटर में वायरस आने की सम्भावना कई गुना बढ़ जाती है।

2. – जब आप कंप्यूटर में किसी दूसरे के पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड लगाते है तो उससे भी कंप्यूटर में वायरस आ जाता है।

3. – Untrusted website का उपयोग करने से वायरस आने की सम्भावना बढ़ती है।

4. – 18+ Video को कंप्यूटर में रखने से कंप्यूटर में वायरस आने की सम्भावना बहुत बढ़ जाती है।

5. – Public Wifi – Public Wifi से भी कंप्यूटर में वायरस आता है।

अब बात करते है कि कंप्यूटर से वायरस को पूर्णतः कैसे हटायें। वैसे तो कंप्यूटर से वायरस हटाने का बहुत उपाय है लेकिन उन उपायों से कुछ वायरस कंप्यूटर में ही रह जाता है। हम आपको एक एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जो आपके कंप्यूटर से वायरस को पूर्णतः हटा देगा। उस सॉफ्टवेयर का नाम है MalwareBytes – Anti-Malware

https://www.malwarebytes.com/

ये सॉफ्टवेयर कंप्यूटर को वायरस फ्री कर देता है। ऐसा कोई भी वायरस नहीं है जो इसके मार से बच सके। लेकिन ये सॉफ्टवेर paid है। इस सॉफ्टवेयर के लिए आपको पेमेंट करना होगा लेकिन आपको इसके लिए चिंतित होने की जरूरत नहीं है ये सॉफ्टवेयर 14 दिन के लिए आपको Free Version में मिल जायेगा। 14 दिन में आप computer को virus free बना देंगे।

अब हम आपको बताते है कि इस सॉफ्टवेयर का उपयोग कैसे करें।

सबसे पहले कंप्यूटर या लैपटॉप में इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें। इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। Download Malwarebytes

Download हो जाने पर इसे इनस्टॉल करें। इनस्टॉल होने के बाद ओपन करें।

Virus Scan करें।
सॉफ्टवेयर को ओपन करने के बाद scan now पर क्लिक करें। जब आप scan now पर क्लिक करेंगे तो आपके कंप्यूटर में जितना भी वायरस होगा सबको scan करके आपको Show कर देगा।

malwarebytes

वायरस को हटाने के लिए qurantine selected पर क्लिक करें।
जब यह सॉफ्टवेयर स्कैन करने के बाद सारे वायरस को दिखा दे तो अब आप सारे वायरस को सेलेक्ट करें। अब quarantine selected पर क्लिक कर दें। quarantine selected पर क्लिक करते ही सारा वायरस डिलीट हो जाएगा।

तो दोस्तों इस तरह आप बहुत आसानी से अपने कंप्यूटर से सारे वायरस को हटा सकते है।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Windows Computer के लिए 10 जरूरी सॉफ्टवेयर ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “ Windows Computer के लिए 10 जरूरी सॉफ्टवेयर ” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों

Other Similar Posts यह भी पढ़े

Software Download करने के 5 सबसे अच्छी वेबसाइट

Computer Password ! Computer में Password कैसे लगाएं

Windows Defender ( विंडो डिफेंडर ) क्या है। कैसे एक्टिवेट करें।

मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डालें !मोबाइल को फ्लैश कैसे करें

Website Block ! Computer में वेबसाइट ब्लॉक कैसे करें

Phone ki Speed Kaise Badhaye ! फोन की स्पीड कैसे बढ़ाएं