कॉपीराइट फ्री इमेज कहां से डाउनलोड करें

कॉपीराइट फ्री इमेज ! आजकल लोग ब्लॉग तो आसानी से बना लेते है, आर्टिकल भी आसानी से लिख लेते है, लेकिन समस्या तब आती है जब ब्लॉग के लिए फोटो की जरूरत पड़ती है। अगर आप अपने ब्लॉग पर दूसरे का फोटो लगाएंगे तो आपके ब्लॉग पर कॉपीराइट की समस्या आएगी। कॉपीराइट उल्लंघन होने पर आपका एडसेंस ससपेंड हो सकता है। इस तरह दूसरे का फोटो अपने ब्लॉग पर लगाने में बहुत समस्या है। आपके इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए इस लेख को लिख रहे है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि ब्लॉग के लिए कॉपीराइट फ्री फोटो कहां से डाउनलोड करें।
ब्लॉग के लिए फोटो बनाना बहुत मुश्किल काम है। अधिकतर लोग दूसरे वेबसाइट से फोटो दो डाउनलोड करके अपने ब्लॉग में लगाते है। आपके मन में एक सवाल आता होगा कि दूसरे ब्लॉगर ब्लॉग का फोटो कहां से लाते है और अगर वो दूसरे वेबसाइट से डाउनलोड करते है तो कॉपीराइट समस्या क्यों नहीं आती।
इंटरनेट की दुनिया में कई ऐसे वेबसाइट जहां से आप फोटो डाउनलोड कर सकते है। इनमें कुछ वेबसाइट से आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है और कुछ वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए पैसे देने पड़ते है। कुछ वेबसाइट के इमेज को आप अपने वेबसाइट पर लगा सकते है जबकि कुछ वेबसाइट के इमेज को नहीं लगा सकते है।
अब हम आपको उन वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे है जहां से आप बिलकुल फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते है और उसे अपने ब्लॉग में उपयोग कर सकते है। इस वेबसाइट के इमेज को ब्लॉग या वेबसाइट पर लगाने से कॉपीराइट समस्या नहीं आएगी। इस वेबसाइट का इमेज कॉपीराइट फ्री होता है।
कॉपीराइट फ्री इमेज वेबसाइट
1. – Freepik
इमेज डाउनलोड करने के लिए Freepik बहुत पॉपुलर वेबसाइट है। इस वेबसाइट से आपको फ्री और पेड दोनों तरह के इमेज मिलते है।
2. – Gratisography
इस वेबसाइट से आप बिना कॉपीराइट इमेज डाउनलोड कर सकते है और उसे अपने ब्लॉग पर लगा सकते है। इस वेबसाइट पर जो भी इमेज है वो हाई क्वालिटी का है।
3. – Pixabay
Pixabay फ्री इमेज का बहुत पॉपुलर वेबसाइट है। इसके बारे में बहुत लोग जानते है। इस वेबसाइट का इमेज बिलकुल फ्री है। इस वेबसाइट के इमेज को आप Personal या Commercial कही भी उपयोग कर सकते है।
4. – Pexels
Pexels से भी आप कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते है। Pexels पर काफी हाई क्वालिटी इमेज मिलती है। इसका इमेज भी आप अपने ब्लॉग पर लगा सकते है।
5. – Flickr
Flickr भी फ्री इमेज के लिए बहूत समय से पॉपुलर है। अगर आपको ब्लॉग के लिए इमेज डाउनलोड करना है तो आप इस वेबसाइट से कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते है। Flickr मेरा फेवरेट वेबसाइट है।
6. – FreeRangeStock
आप यहां से भी कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते है। इसके इमेज को आप ब्लॉग, वेबसाइट या कहीं भी इस्तेमाल कर सकते है। इस वेबसाइट की सबसे बड़ी खूबी यह है कि ये आपको पैसा कमाने का भी मौका देता है। अगर आप फोटोग्राफर है तो फोटो को इस वेबसाइट पर अपलोड करके आप पैसे भी कमा सकते है।
7. – Photogen
कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड करने के लिए Photogen भी अच्छा वेबसाइट है। इस वेबसाइट से आप विभिन्न प्रकार का इमेज डाउनलोड कर सकते है और ब्लॉग में उसका इस्तेमाल कर सकते है।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट कॉपीराइट फ्री इमेज कहां से डाउनलोड करें ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “कॉपीराइट फ्री इमेज कहां से डाउनलोड करें” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों
Other Similar Posts यह भी पढ़े
Google se Paise कैसे कमाएं ! Google से पैसा कमाने का तरीका
Facebook से पैसे कैसे कमाए ! फेसबुक से पैसा कमाने का 5 तरीका
Youtube पर ज्यादा View और Subscriber बढ़ाने का 50 टिप्स
Google Docs Kya Hai – गूगल डॉक्स क्या है