Gmail Account फोन नंबर के बिना कैसे बनाएं

Gmail Account ! इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि मोबाइल नंबर के बिना आप जीमेल अकाउंट कैसे बना सकते है। जीमेल आजकल बहुत पॉपुलर Mailing नेटवर्क है। जीमेल के Billion से भी ज्यादा यूजर है जो रोज दिन जीमेल का उपयोग करते है।
जीमेल पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है कोई भी व्यक्ति जीमेल पर अकाउंट बना सकता है। जब भी आप जीमेल अकाउंट बनाते है तो आपको मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है। मोबाइल नंबर डालने पर ही आपका जीमेल अकाउंट बन सकता है अन्यथा नहीं। अगर आप एक ही मोबाइल नंबर से एक से ज्यादा जीमेल अकाउंट बनाते है तो गूगल आपका आपका अकाउंट बैन कर देता है और भविष्य में आप कभी भी उस मोबाइल नंबर से दुबारा जीमेल अकाउंट नहीं बना सकते है।
हम आपको एक ऐसा ट्रिक बताने जा रहे है जिसके उपयोग से आप मोबाइल नंबर के बिना ही जीमेल अकाउंट बना सकते है। वैसे तो मोबाइल नंबर डाले बिना जीमेल अकाउंट नहीं बनता है लेकिन मैं जो ट्रिक आपको बताने जा रहा हु उस ट्रिक की मदद से आप मोबाइल नंबर के बिना ही जीमेल अकाउंट बना सकते है।
मोबाइल नंबर के बिना जीमेल अकाउंट कैसे बनाते है
मोबाइल नंबर डाले बिना जीमेल आईडी बनाना बहुत आसान है। बस इसके लिए आपको कुछ Step फॉलो करने है।
1. – सबसे पहले Google Chrome खोलें
2. – अब ctrl+shift+N एक साथ प्रेस करें। ऐसा करने पर आप Incognito Mode में चले जाएंगे। यह मोड प्राइवेट मोड कहलाता है।
3. – अब आप यह यूआरएल टाइप करें
https://accounts.google.com/signup
4. – यह यूआरएल टाइप करने पर गूगल का रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा।
5. – अब जो भी जानकारी हो इसमें भर दें।
6. – अब आप मोबाइल नंबर को खाली छोड़ दें।
7. – अब Create Account पर क्लिक करें।
8. – अब अगले पेज पर terms का पेज खुलेगा, उसे accept कर लें।
बस हो गया आपका काम, अब मोबाइल नंबर के बिना आपका जीमेल अकाउंट बन चुका है।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Gmail Account फोन नंबर के बिना कैसे बनाएं ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “Gmail Account फोन नंबर के बिना कैसे बनाएं” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों
Other Similar Posts यह भी पढ़े
Gmail में पुराने Mail को 1 सेकंड में कैसे देखें
Google se Paise कैसे कमाएं ! Google से पैसा कमाने का तरीका
मोबाइल फोटो से पैसा कैसे कमाएं ! फोटो से पैसे कैसे कमाए
Youtube पर ज्यादा View और Subscriber बढ़ाने का 50 टिप्स