क्रेडिट कार्ड क्या है? क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान

क्रेडिट कार्ड क्या है? क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान

क्रेडिट कार्ड क्या है,क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान,क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी,credit card ke fayde,क्रेडिट कार्ड क्या होता है,क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं

क्रेडिट कार्ड क्या है – क्रेडिट कार्ड देखने मे डेबिट कार्ड जैसा ही होता है। क्रेडिट कार्ड का उपयोग ऑनलाइन शॉपिंग करने, बिल पेमेंट करने और किसी भी ऑनलाइन पेमेंट करने में किया जाता है।

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर

क्रेडिट कार्ड क्या है – डेबिट कार्ड से आप उतने पैसे का ही पेमेंट कर सकते है जितने पैसे आपके बैंक अकाउंट में है। जबकि क्रेडिट कार्ड में ऐसा नही है। अगर आपके खाते में 1 रुपया नही है फिर भी क्रेडिट कार्ड से आप पेमेंट कर सकते है। क्रेडिट कार्ड की एक लिमिट होती है, आपको जितने की लिमिट मिली है आप उतने का ही पेमेंट कर सकते है। मान लीजिए कि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 50 हजार है तो आप 50 हजार तक का ही ऑनलाइन शॉपिंग या पेमेंट कर सकते है। आपके खाते में पैसे हो या नही हो, आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते है।

क्रेडिट कार्ड के नियम और शर्त

1.– क्रेडिट कार्ड से आप जो कुछ भी खरीदते है या पेमेंट करते है उसे 45 दिन के अंदर बैंक को भुगतान करना होता है।

2.– 45 दिन के अंदर क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान कर देने पर कोई व्याज या पेनल्टी नही लगती है। लेकिन अगर आप 45 दिन के बाद क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करते है तो आपको व्याज में साथ साथ पेनल्टी भी देनी पड़ती है।

3.– क्रेडिट कार्ड की लिमिट आपके सैलरी के अनुसार निर्धारित होती है। 

4.– आप अपने खाते को कितना मेन्टेन रखते है इस बात पर भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट निर्धारित होती है।

5.– अगर आप समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान नही करते है तो आपको बहुत ज्यादा राशि चुकाना पड़ेगा क्योंकि क्रेडिट कार्ड का व्याज डर ज्यादा होता है।

6.– क्रेडिट कार्ड की सलाना फीस भरनी पड़ती है। कुछ बैंक 1 साल के लिए क्रेडिट कार्ड फ्री में देती है।

7.– वैसे तो क्रेडिट कार्ड की लिमिट सैलरी पर निर्भर करती है लेकिन अगर आप खाते को अच्छे से मेंटेन रखते है तो आपको ज्यादा लिमिट मिल सकती है।

क्रेडिट कार्ड के फायदे

1.– क्रेडिट कार्ड से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।
2.– कोई भी ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है।
3.– क्रेडिट कार्ड से आप paytm में पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
4.– आप क्रेडिट कार्ड से पैसे भी निकाल सकते है लेकिन उसके लिए आपको अतिरिक्त चार्ज देना पड़ता है।
5.– क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करते समय डिस्काउंट भी मिलता है।
6.– कुछ कंपनी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर कैशबैक भी देती है।
7.– क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि कभी आपको पैसे की एकदम दिक्कत हो गयी तो क्रेडिट कार्ड से आपको उधार मिल सकता है।
8.– क्रेडिट कार्ड रखने से आप अपने पास पैसे रखने की झंझट से छुटकारा पा सकते है।
9.– अगर आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है तो आप तुरंत बंद करा सकते है ताकि कोई भी आपके क्रेडिट कार्ड का दुरूपयोग नही कर सके।
10.– अगर आप लोन लेना चाहते है तो क्रेडिट कार्ड से लोन आसानी से मिल जाता है।

क्रेडिट कार्ड के नुकसान

1.– क्रेडिट कार्ड के बिल का अगर आप 45 दिन के बाद भुगतान करते है तो आपको व्याज देना पड़ता है साथ ही पेनल्टी भी देनी पड़ती है।
2.– क्रेडिट कार्ड से खर्च करने पर लोग ज्यादा खर्च करने लगते है क्योंकि 45 दिन का उधार मिल जाता है।
3.– क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने में रिस्क है। ऑनलाइन शॉपिंग करते समय हैकर आपके क्रेडिट कार्ड का डाटा चुरा सकता है और उसका दुरपयोग कर सकता है।
4.– क्रेडिट कार्ड का व्याज दर बहुत ज्यादा होती है।
5.– देर से क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने पर व्याज के साथ साथ पेनल्टी भी देनी पड़ती है।
6.– अगर आपका क्रेडिट कार्ड दूसरे में हाथ लग जाता है तो आपके क्रेडिट कार्ड का मिसयूज भी हो सकता है।
7.– आप क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करें या नही करें, आपको हर साल क्रेडिट कार्ड की फीस भरनी पड़ेगी।
8.– कुछ लोग को क्रेडिट कार्ड पर ज्यादा लिमिट मिलती है और वे बिना सोचे समझे ज्यादा खर्च करने लगते है। ज्यादा खर्च करना आपके आर्थिक स्थिति को खराब कर सकता है।

क्रेडिट कार्ड कैसे पाएं क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज

क्रेडिट कार्ड क्या है – क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना पड़ता है। क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। क्रेडिट कार्ड के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी है।

1.– तीन महीने का सैलरी स्लीप
2.– तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट
3.– आईडी प्रूफ
4.– एड्रेस प्रूफ
5.– फोटो
6.– क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म
7.– क्रेडिट कार्ड के लिए कम से कम 16 हजार आपकी सैलरी होनी चाहिए।

क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए आपको ये सारे कागजात बैंक को देने होंगे। इसके बाद भी यह गारंटी नही है कि आपको क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा। बैंक क्रेडिट कार्ड देने से पहले आपके एकाउंट का स्टेटस देखता है कि आप क्रेडिट कार्ड पाने लायक है या नही।

अगर आपका एकाउंट स्टेटस ठीक है उसके बाद बैंक आपका एड्रेस का सत्यापन करता है। बैंक के प्रतिनिधि आपके घर पर आ सकते है ताकि ये साबित हो कि आपके जो पता बैंक को दिया है वो एकदम सही है। इसलिए बैंक आपके पते को भी वेरीफाई करता है। अगर आपके एड्रेस का सत्यापन नही हो पाता है तो आपको क्रेडिट कार्ड नही मिल सकता है।

बैंक आपको क्रेडिट कार्ड देने से पहले आपके खाते का क्रेडिट स्कोर देखता है अगर आपके खाते का क्रेडिट स्कोर अच्छा रहा तो आपको बहुत आसानी से क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा। 

यहाँ पर आपको एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि बैंक को आप जो सैलरी स्लिप दे रहे है वो सही होनी चाहिए। कुछ लोग अपने सैलरी को बढ़ाकर सैलरी स्लिप बना देते है। आपको ऐसा नही करना चाहिए क्योंकि बैंक आपके एकाउंट से सच जान लेता है कि आपकी सैलरी कितनी है। अगर आप ऐसी गलती करेंगे तो आपके क्रेडिट कार्ड का एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है। 

कुछ लोगों की सैलरी कम होती है फिर भी बैंक उनको क्रेडिट कार्ड दे देता है क्योंकि उनके खाते का क्रेडिट स्कोर ठीक रहता है। 

क्रेडिट कार्ड खोने पर क्या करें

1.- अगर आपका क्रेडिट कार्ड खो जाए तो आपको अविलंब बैंक को सूचित करना चाहिए। बैंक को सूचित करके कार्ड को ब्लॉक करने के लिए कहें। अगर आप बैंक को सूचित नही करेंगे तो आपके क्रेडिट कार्ड का मिसयूज हो सकता है। इसलिए क्रेडिट कार्ड खोने पर जल्द से जल्द आपको बैंक को बताना चाहिए। अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो आप खुद भी क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर सकते है। 

2.– क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय क्या सावधानी रखें

3.– अगर आप पब्लिक प्लेस में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे है तो ये देख लें कि आपके अगल बगल कोई खड़ा तो नही है।

4.– अगर आप किसी दुकान पर क्रेडिट कार्ड से कोई सामान खरीद रहे है तो पेमेंट क्रेडिट कार्ड मशीन में क्रेडिट कार्ड का पिन डालते समय ये देख लें कि आपने जितने का सामान खरीदा है आपसे उतने का पेमेंट लिया जा रहा है या ज्यादा पेमेंट लिया जा रहा है।

5.– जब आप कही पर क्रेडिट कार्ड का पिन डालें तो छुपाकर पिन डालने की कोशिश करें।

6.– जब आप किसी वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे है तो ये देख लें कि उस वेबसाइट के नाम के पहले https या लॉक सिग्नल दिख रहा है या नही। अगर आपको उस https या लॉक सिग्नल नही दिखे तो उस वेबसाइट से शॉपिंग नही करें। इस तरह के वेबसाइट से शॉपिंग करने पर क्रेडिट कार्ड का डाटा चोरी हो सकता है।

7.– आपको किसी भी परिस्थिति में क्रेडिट कार्ड का पिन दूसरे को नही बताना चाहिए।

8.– खाते की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आपको समय समय पर क्रेडिट कार्ड के पिन को बदलते रहना चाहिए।

अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद

Other Similar Posts यह भी पढ़े

SBI बैंक बैलेंस चेक ! SBI बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें

IFSC कोड क्या है। आईएफएससी ( IFSC ) कैसे पता करते है

एटीएम क्या है एटीएम से पैसे कैसे निकालें

Leave a Reply