Download Gmail Emails ! Gmail मेल को डाउनलोड कैसे करें

Download Gmail Emails ! इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि जीमेल मेल को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कैसे करें। जैसा कि आप और हम सभी जानते है जीमेल बहुत पॉपुलर Mailing नेटवर्क है। जीमेल फ्री mailing नेटवर्क है जो गूगल के द्वारा संचालित होता है। जीमेल आपको 15 GB तक निशुल्क स्पेस देता है। अगर आप 15 GB स्पेस खत्म कर देते है और आपको और ज्यादा स्पेस चाहिए तो इसके लिए गूगल से आपको अतिरिक्त स्पेस खरीदना पड़ेगा। खरीदने के लिए आपको पेमेंट करना होगा इसके बाद ही गूगल आपको ज्यादा स्पेस देगा।
अगर आप 15 GB से ज्यादा स्पेस चाहते है और अतिरिक्त स्पेस खरीदना भी नहीं चाहते है तो आपके पास एक विकल्प है। वह विकल्प यह है कि आप जीमेल से मेल को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर लें। कंप्यूटर में डाउनलोड करने के बाद उस मेल को जीमेल से डिलीट कर दें। इस तरह आपका मेल भी सुरक्षित रह जाएगा और आपको अतिरिक्त स्पेस भी खरीदना नहीं पड़ेगा।
इस लेख में आप यही सीखेंगे कि जीमेल से मेल कैसे डाउनलोड करते है। जीमेल से मेल डाउनलोड करने का क्या तरीका है। जीमेल से मेल डाउनलोड करना कोई कठिन काम नहीं है। आप बहुत आसानी से मेल को जीमेल से डाउनलोड कर सकते है।
जीमेल से मेल कैसे डाउनलोड करते है
1. – सबसे पहले जीमेल में लॉगिन करें
2. – अब My Google Account में जाएं
3. – अब Data & Personalization पर क्लिक करें

4. – अब स्क्रॉल करते हुए नीचे आएं
5. – अब Download your data पर क्लिक करें

6. – अब Deselect all पर क्लिक करें

7. – अब स्क्रॉल करते हुए नीचे आएं
8. – अब Mail के ऑप्शन को सेलेक्ट करें

9. – अब स्क्रॉल करते हुए नीचे आएं
10. – अब Next step पर क्लिक करें

अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे आपको बहुत ध्यान देने की जरूरत है
11. – अब आप रेंज और File Type सेलेक्ट करें।

अगर आपका फाइल ज्यादा बड़ा होगा तो कई पार्ट में डाउनलोड होगा।
12. – अब Create Export पर क्लिक करें।

जब आप Create Export पर क्लिक करेंगे तो आपके Mail के हिसाब से टाइम लगेगा। इसमें कई घंटे या 1 दिन भी लग सकता है। जब गूगल आपका डाउनलोड का फाइल तैयार कर लेगा तब आपको डाउनलोड लिंक भेजेगा, उस लिंक पर क्लिक करके आप मेल को डाउनलोड कर सकते है।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Download Gmail Emails ! Gmail मेल को डाउनलोड कैसे करें ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “Download Gmail Emails ! Gmail मेल को डाउनलोड कैसे करें” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों
Other Similar Posts यह भी पढ़े
Gmail में 2-Step Verification कैसे एक्टिवेट करें
Gmail Password में 5 तरह का पासवर्ड नहीं लगाना चाहिए
जीमेल को हैकर से बचाने का 10 तरीका
Gmail में पुराने Mail को 1 सेकंड में कैसे देखें