Earphone ke nuksan ! ईयरफोन के 6 बड़े नुकसान

Earphone ke nuksan ! आजकल जिसे देखो वही कान में ईयरफोन या हेडफोन लगाकर घूम रहा है। बस, ट्रेन, मेट्रो या कही भी देखो सब जगह लोग कान में ईयरफोन या हेडफोन लगाये रहते है। युवा वर्ग के लोग जितना ईयरफोन का उपयोग करते है, अधेड़ वर्ग के लोग भी लगभग उतना ही ईयरफोन का उपयोग करते है। ऐसा लगता है कि कान में ईयरफोन लगाकर म्यूजिक का आनंद लेना बस यही जिंदगी है। आप ईयरफोन का उपयोग जरूर करे, आपको कोई मना नहीं करता है लेकिन एक सीमा तक ही ईयरफोन का उपयोग करें। अगर आप ईयरफोन का उपयोग ज्यादा करेंगे तो आपको ही नुकसान उठाना पड़ेगा। शायद आपको नहीं पता होगा की ईयरफोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से क्या नुकसान होता है, ईयरफोन से आपको क्या बीमारी हो सकती है। चलिए जानते है –

Earphone ke nuksan ! ईयरफोन के नुकसान

1.- कम सुनाई देना

अगर आप ईयरफोन का ज्यादा इस्तेमाल करते है तो इससे आपकी सुनने की क्षमता प्रभावित हो सकती है यहाँ तक कि आप बहरे हो सकते है। अगर आप ईयरफोन का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते है तो आपकी सुनने की क्षमता 40 से 50 डेसीबेल तक कम हो जाती है। आपको दूर की आवाज सुनने में परेशानी होने लगती है। आप ईयरफोन से म्यूजिक सुनते है तो 90 डेसीबेल से अधिक आवाज में आवाज में नहीं सुने। ईयरफोन से गाने सुनते समय एक दो मिनट के लिए ईयरफोन को कान से निकाल दें।

2.- कान की समस्या

अगर आप लम्बे समय से ईयरफोन का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको कान की समस्या हो सकती है। जैसे – कान में छन-छन की आवाज आना, अचानक कान सन्न हो जाना। ज्यादा ईयरफोन का उपयोग करने वाले लोगों के साथ ये समस्या होती है।

3.- दिमाग पर बुरा पभाव

ईयरफोन से निकलने वाली तरंगे दिमाग के सेल्स को प्रभावित करती है। ये तरंगे आपके दिमाग को कमजोर भी कर सकती है। जो लोग लगातार ईयरफोन का प्रयोग करते है, उन्हें सिर दर्द, कान में दर्द जैसी समस्या होती है। आजकल 55 प्रतिशत युवाओं को कान की समस्या हो रही है जिसका कारण है – ईयरफोन का ज्यादा इस्तेमाल करना

यह भी पढ़े

12 टिप्स: कैसे बढायें अपने फोन की बैटरी लाइफ
मोबाइल फोन हीट होने के 12 कारण

4.- मानसिक समस्या

ईयरफोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से स्मरण शक्ति कम होने लगती है। ईयरफोन से निकलने वाली तरंगे सीधे दिमाग में प्रवेश करती है। ईयरफोन से निकलने वाली तरंगे इलेक्ट्रॉनिक तरंगे होती है जो आपके दिमाग को क्षति पहुंचाती है। इससे सिर दर्द भी होता है।

5.- दुर्घटना की सम्भावना

ईयरफोन के कारण दुर्घटना हुआ, यह खबर आपको अक्सर सुनने को मिलती होगी। जब कोई ईयरफोन से गाना सुनता है तो गाना सुनते समय दूसरी आवाज कम सुनाई देती है। गाना सुनते समय दूसरे वाहन के हॉर्न का आवाज कम सुनाई देती है और कुछ लोग गाने सुनने में इतने मशगूल हो जाते है की उनको दूसरे वाहन का हॉर्न बिल्कुल भी सुनाई नहीं देता है जिसका परिणाम होता है – दुर्घटना

6.- बहरा होना

अगर आप लंबे समय तक ईयरफोन से गाना सुनते है तो आप बहरे भी हो सकते है। वॉल्यूम तेज करके म्यूजिक सुनने से व्यक्ति बहरा तो होता ही है साथ ही आप अपना मानसिक संतुलन भी खो सकते है। मानसिक संतुलन खोने का मतलब पागलपन है। अब आप खुद सोचिये कि ईयरफोन का ज्यादा इस्तेमाल करना आपके लिए सही है या गलत है।


अगर आप चाहते है कि ये समस्या आपके साथ नहीं तो ईयरफोन का इस्तेमाल कम से कम करें। ईयरफोन खरीदने से पहले ईयरफोन की क्वालिटी जरूर देख लें। कभी भी लोकल या चाइनीज ईयरफोन नहीं खरीदें। ईयरफोन इस्तेमाल करते समय कुछ देर के लिए जरूर ब्रेक लें। यह बात ध्यान में रखें, ईयरफोन का लगातार इस्तेमाल करने से आप बहरे हो सकते है।

अब आप समझ गए होंगे लगातार ईयरफोन का इस्तेमाल करने से क्या नुकसान होता है ।

आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद

Leave a Reply