सहकर्मी के साथ प्यार करना आपके लिए मुसीबत बन सकता है

Extramarital affair ! सहकर्मी का प्यार

Extramarital affair! आजकल कब, कहाँ और किससे प्यार हो जाए ये निश्चित रूप से नही कहा जा सकता। प्यार बचपन से लेकर बुढ़ापे तक कर सकते है लेकिन कुछ प्यार आपके लिए और आपके करियर के लिए समस्या बन सकता है। आजकल कुछ लोग सहकर्मी के साथ प्यार करने लगे है। अपने सहकर्मी में ही प्यार और रिश्ता ढूंढने लगते है। इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है कि सहकर्मी के साथ प्यार करने के नुकसान

1.- शर्मिंदगी

ऑफिस के प्यार में हो सकता है कि आपको शर्मिन्दगी का भी सामना करना पड़े। अगर आप अपने सहकर्मी को प्यार करते है तो आपके मन मे एक डर बना रहता है कि कही मेरा भेद न खुल जाए। किसी को मेरे प्यार के बारे में पता न चले। सहकर्मी से प्यार होने पर आपका उससे मिलने का नजरिया बदल जाता है। ऐसे में हो सकता है कि दूसरे सहकर्मी केवल अनुमान से ही पता लगा लेंगे कि आप दोनों के बीच प्यार है। प्यार का भेद खुलने पर आपकी बदनामी होगी और आपके सहकर्मी ही आपका मजाक बना देंगे।

2.- परेशानी

बहुत कम मामलों में ऐसा देखा गया है कि ऑफिस का प्यार मंजिल तक पहुंच पाया। गिने चुने लोग ही ऑफिस के प्यार को मंजिल तक पहुँचा पाते है। इस प्यार में आपकी नौकरी भी जा सकती है क्योंकि प्यार में एक बेचैनी, एक तड़प, एक पागलपन भी होता है। इस वजह से आप अपने काम पर उतना फोकस।नही कर पाते है जितना आपको।करना चाहिए। अगर आप टाइम और क्षमता से कम काम करेंगे तो आपकी नौकरी पर भी आंच आ सकती है।

3.- काम मे ढीलापन

हर कंपनी चाहती है कि स्टाफ या कर्मी तेजी से काम करे। कम समय मे ज्यादा काम करे। टाइम बाउंड में ही काम पूरा कर दे। लेकिन जब आप सहकर्मी के प्यार में पड़ जाते है तो आप तेजी से काम नही कर सकते है। न तो आप ज्यादा काम कर पाएंगे और न ही टाइम बाउंड में आप काम समाप्त कर पाएंगे। प्यार में पड़ने पर दिल उलझ जाता है। दिल उलझ जाने पर दिमाग भी उलझ जाता है। इसका प्रभाव आपके काम पर पड़ेगा। परिणाम यह होगा कि आप ढीला काम करेंगे और ढीला काम करने पर बॉस आपको क्या कहेगा ये तो आप जानते ही है।

4.- राजनीति

एक तो नेताओं की राजनीति होती है और एक सहकर्मी या ऑफिस की राजनीति होती है। जब आपके सहकर्मी को इस बारे में पता चलेगा तो वे आपके कमजोरी का फायदा उठाना चाहेंगे। कुछ कर्मी तो ऐसे होंगे जो आपसे अपना उल्लू सीधा करने का प्रयास करेंगे। इसलिए ऑफिस के प्यार में नही पड़े, नही तो बिना बुलाये मुसीबत आयेगी।

5.- उनकी गलती नजरअदांज करना

जब आप किसी सहकर्मी से प्यार करने लगे है तो जाहिर सी बात है कि आप उनकी गलतियों जी नजरंदाज करेंगे। आप कोई काम करवाने के लिए उनसे जोर जबरदस्ती नही कर सकते है। अगर वे कोई गलती कर देते है तो आप उनकी गलतियों को अनदेखी कर देंगे।

दोस्तों प्यार करना गुनाह नही है लेकिन ऑफिस में किसी सहकर्मी के साथ प्यार नही करें। अगर आप सहकर्मी में रिस्ते की तलाश करेंगे तो मुसीबत आ सकती है और आपकी नौकरी भी जा सकती है।

अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद

Other Similar Posts

लड़के लड़कियों से बेहतर होते हैं, इन 10 तरीकों से

कुंवारे रहने के 7 जबरदस्त फायदे जिसके लिए शादीशुदा लोग तरसते है

लड़को का प्रोपोजल ठुकराने के लिए लड़कियां बनाती है 8 बहाने

इन 10 तरह की गर्लफ्रेंड्स कर सकती है आपका जीना हराम

लड़की के 13 गुप्त इशारे प्यार होने पर लड़की करती है यह इशारे