Facebook से पैसे कैसे कमाए ! फेसबुक से पैसा कमाने का 5 तरीका

Facebook से पैसे कैसे कमाए ! फेसबुक से पैसा कमाने का 5 तरीका

facebook se paise kaise kamaye,फेसबुक से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी,facebook par paise kaise kamaye hindi,facebook page par paise kaise kamaye,फेसबुक पेज पर पैसे कैसे कमाए,फेसबुक से पैसा कमाने का तरीका

Facebook ! इस लेख में यह जानेंगे कि आप फेसबुक से पैसे कैसे कमा सकते है। आजकल फेसबुक का इस्तेमाल कौन नहीं करता है जिसको देखो वही फेसबुक में लगा रहता है। फेसबुक पर Status अपडेट करना, फोटो डालना, वीडियो डालना, Like करना, कमेंट करना, शेयर करना आदि कामों में लोग लगे रहते है। कैसा भी व्यक्ति हो सब आजकल फेसबुक का उपयोग करता है। फेसबुक के बारे में सब जानते है लेकिन बहुत कम लोगों को ये पता होगा कि फेसबुक से पैसे भी कमाएं जा सकते है। जी हां दोस्तों फेसबुक से आप निश्चित रूप से पैसे कमा सकते है।

अब हम आपको बताने जा रहे है कि फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा। आप सोच रहे होंगे कि फेसबुक पर काम करना पड़ेगा तब पैसे कमा सकते है, ऐसा नहीं है कि आपको कुछ ज्यादा काम करना पड़ेगा। अगर आपको काम भी करना पड़ेगा तो नाम मात्र का घंटे दो घंटे, सिर्फ इतना समय देकर ही आप फेसबुक से पैसे कमा सकते है। अब जानते है फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके

1. – किसी Brand को Sponsor करके

कितनी कंपनी ऐसी है जो अपने Product या ब्रांड का प्रचार प्रसार करने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल करती है। कंपनी उन लोगों को ढूंढती है जिनके मित्र और फॉलोवर ज्यादा है। क्योंकि जितने ज्यादा फॉलोवर वाले व्यक्ति को वह प्रचार करने के लिए कहेगा उसका प्रोडक्ट उतना ज्यादा सेल होगा।

इसके लिए आप बस फेसबुक पर एक पेज या ग्रुप बना लीजिए और उसपर फॉलोवर बढ़ाना शुरू कर दीजिए। जब आपके ज्यादा फॉलोवर हो जाएंगे उसके बाद कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए आपसे संपर्क करेगी और प्रचार के बदले आपको पैसे देगी। इस तरह आप किसी कंपनी के Brand को Sponsor करके पैसे कमा सकते है।

2. – Affiliate Marketing करके

एफिलिएट मार्केटिंग से भी आप फेसबुक के थ्रू अच्छा पैसा कमा सकते है। बहुत से लोग नहीं जानते होंगे कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है। एफिलिएट मार्केटिंग एक प्रोग्राम है जिसमें आप किसी E Commerce वेबसाइट जैसे Amazon या फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट के लिंक को फेसबुक पर डालकर उस प्रोडक्ट का सेल करवाते है। जब आप Amazon या Flipkart के प्रोडक्ट को अपने फेसबुक पेज से सेल करेंगे तो इसके बदले Amazon और Flipkart आपको कमीशन देगा। कमीशन 2% से लेकर 10% तक मिल सकता है। मान लीजिए कि आप Amazon का कोई मोबाइल जो 10000 का है उसको आप अपने फेसबुक पेज से सेल कराये है तो आपको 10000 का 10% यानि 1000 आपके हो जाएंगे। अब आप समझ गए होंगे , इस तरह आप एफिलिएट मार्केटिंग करके फेसबुक से हजारों लाखों रूपये कमा सकते है।

3. – कोई Product Sell करके

फेसबुक पर आप कोई प्रोडक्ट बेचकर भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको उस प्रोडक्ट का फोटो और उसकी पूरी जानकारी आपको डालनी होगी। पूरी जानकारी देने से खरीदने वाले को लगेगा कि हां जितने का प्रोडक्ट है उतना ही रेट है। आप कोई भी प्रोडक्ट बेच सकते है। अगर आपकी कंपनी है, बिज़नस है या दुकान है। आप अपने प्रोडक्ट को फेसबुक पर लिस्ट करके पैसे कमा सकते है।

लेकिन इसके लिए आपके ज्यादा मित्र या फॉलोवर होना चाहिए। आप जो प्रोडक्ट सेल करेंगे तो उसको जितना ज्यादा लोग देखेंगे उनमें से कुछ लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे। इस तरह आप फेसबुक पर प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमा सकते है।

4. – फेसबुक Account की Selling करके

अगर आपके Facebook पेज या ग्रुप में ज्यादा फॉलोवर है तो उस फेसबुक अकाउंट को बेचकर लाख रूपये तक कमा सकते है। आपका फेसबुक अकाउंट तभी कोई खरीद सकता है जब आपके फेसबुक पेज या ग्रुप में ज्यादा फॉलोवर हो क्योंकि मार्केटिंग करने के लिए ज्यादा फॉलोवर होना आवश्यक है। इस तरह आप फेसबुक अकाउंट बेचकर भी काफी पैसा कमा सकते है।

5. – किसी कंपनी के Product का Review करके

आप फेसबुक पर किसी कंपनी के प्रोडक्ट का Review करके भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए भी वही जरूरी है जो मैं आपको पहले बताया था कि आपके फॉलोवर ज्यादा होने चाहिए। जब आपके पास ज्यादा फॉलोवर होंगे तो कंपनियां अपने प्रोडक्ट का रिव्यु करवाने के लिए आपसे संपर्क करेगी। आप उसके प्रोडक्ट का रिव्यु करेंगे तो इसके बदले आपको पैसे मिलेंगे।

किसी प्रोडक्ट का रिव्यु करने से वो प्रोडक्ट ज्यादा सेल होता है इसलिए कंपनी अपने प्रोडक्ट का रिव्यु करवाती है। रिव्यु करने के लिए ऐसे व्यक्ति को चुनती है जिसके पास ज्यादा फॉलोवर हो। इस तरह आप कंपनी के प्रोडक्ट का रिव्यू करके भी पैसे कमा सकते है।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे Whatsapp पर भी यह पोस्ट Facebook से पैसे कैसे कमाए ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “Facebook से पैसे कैसे कमाए” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों

Other Similar Posts यह भी पढ़े

Youtube पर ज्यादा View और Subscriber बढ़ाने का 50 टिप्स

Google Docs Kya Hai – गूगल डॉक्स क्या है

Video Editing App ! Video एडिट करने का 5 सबसे पॉपुलर App

Online Education के लिए 5 सबसे अच्छा App

Top 5 Antivirus For Computer/Laptop 2020