
गरीबी आने के कारण
गरीबी कोई भी नहीं चाहता। इस संसार में हर कोई अमीर बनना चाहता है। गरीबी बहुत दयनीय स्थिति है। गरीब व्यक्ति सब जगह अपने आप को हीन और छोटा महसूस करता है और वास्तव में गरीब को अमीर लोग हीन भावना से देखते है। शास्त्रों में भी कहा गया है कि गरीबी से बड़ा कोई दुःख नहीं है। दुनिया में सबसे बड़ा दुःख गरीबी ही है। सवाल उठता है की आखिर इंसान गरीब क्यों होता है। कुछ लोग जन्म से गरीब होते है और कुछ लोग अमीर से गरीब हो जाते है आखिर इसके पीछे क्या कारण है। इस पोस्ट में मै आपको यह बताऊंगा की इंसान गरीब क्यों होता है। गरीबी आने के कारण
1.- भिखारी को खाली हाथ लौटाना
2.- दिन में सोना
3.- सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सोना
4.- घी लगाये बिना रोटी खाना
5.- रात में जूठे बरतन बिना धोये छोड़ देना
6.- गंदे कपडे पहनना
7.- दांत साफ नहीं करना
8.- दरवाजे पर बैठना
9.- पैसे का दुरूपयोग करना
10.- माता पिता को कठोर वचन बोलना
ये भी पढ़े
झाड़ू के बारे में 10 महत्वपूर्ण बातें आपको पता होना चाहिए।
11.- घर में मकड़ी के जाले रखना
12.- घर में कूड़ेकबाड़ रखना
13.- भगवान का पूजा नहीं करना
14.- स्त्रियों को पैसे रखने का अधिकार देना
15.- रात का बचा भोजन दिन में करना
16.- रात में दही और सत्तू खाना
17.- फूटा बरतन इस्तेमाल करना
18.- टूटी पलंग पर सोना
19.- जूतेचप्पल उल्टे और जैसेतैसे रखना
20.- झाड़ू को पैर लगाना
21.- दांत से नाखून काटना
22.- शाम के समय झाड़ू लगाना
23.- झूठी कसम खाना
24.- अतिथि आने पर नाराज होना
25.- बायें हाथ से भोजन करना
26.- स्नान किये बिना भोजन करना
27.- स्त्रियों का अपमान करना
28.- पतिपत्नी में झगड़ा करना
29.- गुरुवार के दिन दाढ़ी और बाल काटना
30.- गुरुवार के दिन घर में पोछा लगाना
ये भी पढ़े
31.- स्नान किये बिना पूजा करना
32.- धर्म ग्रन्थ नहीं पढ़ना
33.- कमजोर व्यक्ति को सताना
34.- दीपक को फूंक मारना
35.- हाथ में दीपक लेकर काम करना
36.- आय से अधिक खर्च करना
37.- 1 रूपये का भी दान नहीं करना
38.- मन में बुरा विचार रखना
39.- दूसरे की स्त्री को बुरी नजर से देखना
40.- आलसी होना
41.- काम चोर होना
42.- दूसरे का हक मारना
43.- गुरुवार के दिन शरीर में तेल मालिश करना
44.- गरीब व्यक्ति का मजाक उड़ाना
45.- दूसरे का कपडे पहनना
दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ Share करें। अगर आपको हमारे साइट के पोस्ट पसंद आते है तो दूसरों को भी बतायें। धन्यवाद