Get Gmail Notifications ! जीमेल मेल का नोटिफिकेशन अपने कंप्यूटर पर कैसे पाएं

Get Gmail Notifications ! इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि जीमेल मेल के नोटिफिकेशन को डेस्कटॉप पर कैसे पाएं। अगर आप जीमेल का उपयोग करते है तो आपको जीमेल का मेल चेक करने के लिए आपको बार बार गूगल क्रोम में जाकर जीमेल खोलना पड़ता होगा। कितना अच्छा हो कि गूगल क्रोम खोले बिना आपका जीमेल का मेल चेक हो जाए।
अगर आप ऐसा चाहते है तो ऐसा हो सकता है इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। ये फैसिलिटी जीमेल में ही रहता है कि जब भी जीमेल पर कोई मेल आएगा तो गूगल क्रोम खोले बिना उसका नोटिफिकेशन मिलेगा। आवश्यकता है उस सेटिंग को ऑन करने की। जब आप उस सेटिंग को ऑन कर देंगे तो जीमेल मेल का नोटिफिकेशन आपके कंप्यूटर पर मिलेगा।
इस सेटिंग का नाम है Desktop Notification ।अगर आप जीमेल का Desktop Notification ऑन करते है तो आपको बार बार जीमेल खोलना नहीं पड़ेगा और जीमेल खोले बिना ही आपका मेल चेक हो जाएगा। चलिये अब ज्यादा समय लिए बिना आपको बताता
Desktop Notification को कैसे ऑन करें
1. – सबसे पहले गूगल क्रोम ओपन करें।
2. – अब जीमेल अकाउंट में लॉगिन करें।
3. – अब जीमेल के ऊपर साइड में चक्री आइकॉन पर क्लिक करें।
4. – अब Setting पर क्लिक करें।

5. – अब स्क्रॉल करते हुए नीचे आएं।
6. – अब आपको Desktop Notifications देख सकते है। यहां By Default Mail नोटिफिकेशन off रहता है।
7. – अब आप New mail notification on को सेलेक्ट करें।

8. – अब फिर से स्क्रॉल करते हुए नीचे आएं।
9. – अब Save Changes पर क्लिक करके Save कर दें।

10. – यह Setting ऑन करने के बाद अगर गूगल क्रोम Allow और Block का पॉपअप शो करें तो Allow पर क्लिक कर दें।
बस हो गया आपका Desktop Notification ऑन। अब जब भी कोई New मेल आपके जीमेल पर आएगा तो उसका नोटिफिकेशन आपको मिल जाएगा। इस तरह आप बार बार जीमेल को खोलने की झंझट से छुटकारा पा जाएंगे और आपका डाटा भी बचत होगा।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Get Gmail Notifications ! जीमेल मेल का नोटिफिकेशन अपने कंप्यूटर पर कैसे पाएं ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “Get Gmail Notifications ! जीमेल मेल का नोटिफिकेशन अपने कंप्यूटर पर कैसे पाएं” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों
Other Similar Posts यह भी पढ़े
Gmail से ऑटोमैटिक Sign Out कैसे करें
Gmail मेल को डाउनलोड कैसे करें
आपका Gmail कितने मोबाइल और कंप्यूटर में खुला है कैसे पता करें
Gmail से परमानेंटली डिलीट हुए मेल को कैसे रिकवर करें