Gmail Account kaise Banaye ! Gmail पर एकाउंट कैसे बनायें

Gmail Account kaise Banaye – इस पोस्ट में हम आपको बताने ज रहे है कि Gmail पर एकाउंट कैसे बनाते है। जीमेल पर एकाउंट बनाना बहुत आसान है आप 2 मिनट में जीमेल पर एकाउंट बना सकते है।
एक समय था जब संदेश या संवाद भेजने के लिए हमलोग चिठ्ठी का प्रयोग करते थे। चिठ्ठी से संदेश भेजने पर हमें एक सप्ताह का इंतज़ार करना पड़ता था। कई बार तो चिठ्ठी को पहुंचने में महीनों लग जाता था। लेकिन जीमेल से आप 1 सेकंड में किसी को संदेश या संवाद भेज सकते है। आजकल टेक्नोलॉजी के इस युग मे 1 सेकंड में आप अपना संदेश दूसरे व्यक्ति को भेज सकते है।
वैसे तो ईमेल आईडी बनाने के बहुत सारे वेबसाइट है लेकिन सबसे पॉपुलर Gmail, Yahoo या Hotmail है। ईमेल की जरूरत सभी जगह पड़ती है। कोई फॉर्म भरना हो, कोई ऑनलाइन काम कराना हो, किसी कंपनी में जॉइन करना हो हर जगह ईमेल आईडी मांगा जाता है।
ईमेल क्या है।
ईमेल इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को संदेश भेजना है। जब इंटरनेट नही था तब संदेश भेजने के लिए खत या चिठ्ठी का प्रयोग किया जाता है। इसके लिए चिठ्ठी को एक लिफाफे में डालकर लिफाफे पर व्यक्ति का नाम और पता लिखना पड़ता था। फिर उस लिफाफे को लेकर पोस्ट आफिस में जाकर डालना पड़ता था। इसके बाद एक सप्ताह में वह चिठ्ठी उस व्यक्ति में पास पहुंचता था जिसे आप संदेश भेजे है। इस प्रक्रिया में बहुत समय लगता था। लेकिन आजकल ईमेल से आप पलक झपकते ही किसी को संदेश भेज सकते है। इसके लिए उस व्यक्ति का ईमेल आईडी होना चाहिए जिसे संदेश भेजना हो। तो दोस्तों चलिए इस लेख में हम आपको बताएंगे कि ईमेल आईडी कैसे बनाते है।
ईमेल आईडी कैसे बनाते है
Gmail Account kaise Banaye – सबसे पहले कंप्यूटर या लैपटॉप में जहाँ आप इंटरनेट चलाते है उसके ब्राऊज़र में आपको Gmail.com टाइप करना है। जब आप gmail.com टाइप करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जैसा कि इस चित्र में दिखाया गया है।

अब Create Account पर क्लिक करें।

जब आप gmail.com लिखते है तो आपके सामने जो पेज खुलता है तो आपको ईमेल बॉक्स के नीचे Create Account का ऑप्शन दिखता है। आपको Create Account पर क्लिक करना है।
Craete Account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा। इस पेज में आपको बहुत सारे बॉक्स दिखेंगे जिसमे नाम, यूजर नाम, पासवर्ड, जन्मतिथि, लिंग, देश आदि डालना है। नीचे जो चित्र दिखाया गया है उसमें आप देख सकते है।

Name – नाम के बॉक्स में आप अपना नाम लिखें। नाम के बॉक्स के आपको 2 बॉक्स दिखेंगे जिसमे आपको अपना नाम और नाम का टाइटल भरना है। जैसे अगर आपका नाम है राहुल कुमार तो राहुल पहले बॉक्स और कुमार दूसरे बॉक्स में डालेंगे। दोस्तों यहाँ पर आपको ध्यान रखना है कि आप जो भी भरें नाम, पासवर्ड, यूजर नाम सब कुछ आपको English में भरना है।
Username – यूजर नाम में आपको अपना नाम ही डालना है लेकिन इसमें आपको यह देखना होगा कि आप जो नाम username में डाल रहे है उस username से पहले ईमेल आईडी बना हुआ है या नही। अगर आपके नाम से कोई दूसरा व्यक्ति username बनाया होगा तो उसी नाम से आपका ईमेल आईडी नही बनेगा। इसका उपाय यह है कि आप अपने नाम मे कुछ परिवर्तन करके username बनाएं। जैसे अगर rahul@gmail.com ईमेल आईडी पहले से बना हुआ तो तो rahul@gmail.com ईमेल।आईडी नही बनेगा। इसके लिए आप rahul123@gmail.com या kumarrahul@gmail.com को username में डालें। यहाँ आपकप एक बात का ध्यान देना होगा कि जिस username से दूसरे व्यक्ति ने ईमेल आईडी बना रखा होगा तो आपके सामने एक मैसेज दिखेगा username taken already आपका ईमेल आईडी एकदम यूनिक होना चाहिए मतलब अलग, तभी आपका ईमेल आईडी बनेगा।
Create a Pasaword – पासवर्ड का जरूरत पड़ता है ईमेल आईडी को खोलने के लिए। पासवर्ड में।आप कुछ भी डाल सकते है जो आपकी मर्जी। दोस्तों आप जो भी पासवर्ड डालें वो 8 लेटर से ज्यादा का होना चाहिए। अगर आप 8 लेटर से कम का password डालेंगे तो आपका account हैक हो सकता है।
Confirm Password – Confirm Password में आपको वही पासवर्ड डालना है जो पासवर्ड आपने पासवर्ड में बॉक्स में डाला है।
अब Next पर क्लिक करें। Next करने पर आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जैसा की निचे दिखाया गया है।

Phone Number – इस बॉक्स में आप अपना मोबाइल नंबर डालें। यहाँ पर आपको ध्यान रखना है कि आप जो भी मोबाइल नंबर डालेंगे वो नंबर चालू होना चाहिए। मोबाइल नंबर सही और चालू होना चाहिए, ये बहुत जरूरी है।
Recovery Email – इस बॉक्स में आप अपना कोई पुराना ईमेल आईडी डालें जो आपके पास हो। दोस्तों अगर आपके पास कोई ईमेल आईडी नही है तो इस बॉक्स को खाली भी छोड़ सकते है।
Birthday – इस बॉक्स में आपको अपना जन्मतिथि डालना है। अगर आपको अपना जन्मतिथि याद नही है तो कुछ भी डाल सकते है।
Gender – इस बॉक्स में आपको अपना gender डालना है। अगर आप लड़का है तो Male चुनें। अगर आप लड़की है तो Female चुनें। अगर आप न लड़का है,न लड़की है तो other चुने।
अब Next पर क्लिक करें। Next करने पर आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जैसा की निचे दिखाया गया है। अब माउस को स्क्रॉल करते हुए निचे आयें और I Agree पर क्लिक करें।

अब आपका ईमेल आईडी बन चूका है। अब आपके सामने जो पेज खुलेगा वो कुछ इस तरह का होगा जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है।

अब Next पर क्लिक करें। Next करने पर आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जैसा की निचे दिखाया गया है। अब Ok बटन पर क्लिक कर दें। अब आपका ईमेल आईडी बन चूका है।

Ok पर क्लिक करने पर आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जैसा की निचे दिखाया गया है। आप आपका पूर्ण रूप से बन चूका है

तो दोस्तों इस तरह आप बहुत आसानी से जीमेल अकाउंट बना सकते है।
अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद

Other Similar Posts यह भी पढ़े
Smartphone इन 5 जगहों पर गलती से भी न रखें
10 टिप्स : मोबाइल में Internet स्पीड कैसे बढ़ायें
Mobile Update कैसे करे? Phone अपडेट करने का आसान तरीका