Gmail ka Password change !जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करते है

Gmail ka Password change ! जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करते है

Gmail ka Password change, gmail ka password change kaise kare in hindi, gmail ka password change karne ka tarika, जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करते है, जीमेल का पासवर्ड चेंज करना है, जीमेल का पासवर्ड चेंज कैसे करें

Gmail ka Password change – इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि जीमेल का पासवर्ड कैसे बदलते है। आजकल हैकिंग के खतरे बढ़ रहे है। अब तो इतने हैकर इतने स्मार्ट हो गए है कि वे आपके जीमेल का पासवर्ड जानकर आपका बैंक अकाउंट भी एक्सेस कर सकते है। आए दिन हैकिंग की बहुत घटनाएं सुनने को मिलती है। दोस्तों हैकिंग से बचने के लिए आपको अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड चेंज करते रहना चाहिए। इस लेख में आप यह जानेंगे कि जीमेल का पासवर्ड क्यों और कैसे चेंज किया जाता है। दोस्तों अगर आपको जीमेल का पासवर्ड change करने नहीं आता है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें। 

जीमेल का पासवर्ड क्यो बदलते है

1.- जब कोई आपका पासवर्ड जान जाए

अगर कोई व्यक्ति आपके जीमेल का पासवर्ड जान गया है तो आप तुरंत अपने जीमेल का पासवर्ड बदल दें। क्योंकि जो व्यक्ति आपके जीमेल का पासवर्ड जानता हो वो आपकी पर्सनल जानकारी देख सकता है। कुछ लोग जीमेल पर पर्सनल जानकारी रखते है जिसे कि कोई दूसरा नहीं जाने। लेकिन जब गैर इंसान आपका पासवर्ड जान जाएगा तो आपके जीमेल अकाउंट में लॉगिन करके आपकी पर्सनल जानकारी देख सकता है। इतना ही नहीं आपकी पर्सनल जानकारी को दूसरे से शेयर भी कर सकता है।  

2.- जब पब्लिक कंप्यूटर में आपका जीमेल लॉगिन हो

अगर आप किसी पब्लिक कंप्यूटर या कही साइबर कैफे में जीमेल खोले है और लॉगआउट करना भूल गए है तो आपको जीमेल का पासवर्ड बदल देना चाहिए। पब्लिक कंप्यूटर या साइबर कैफ़े के कंप्यूटर को बहुत लोग यूज़ करते है। जब वह आपका लॉगिन जीमेल देखेगा तो आपका जीमेल पर रखा गया डाटा चुरा सकता है या डिलीट क्र सकता है। इस स्थिति से बचने के लिए तुरंत अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड बदल दें। पासवर्ड बदलने से आपका जीमेल जहाँ कही भी लॉगिन होगा वहां से अपने आप लॉगआउट हो जाएगा।

3.- जब कोई आपका जीमेल हैक करें

कभी कभी ऐसा देखा जाता है कि आपके जीमेल पर Security Alert का मेल आता है। यह मेल तब आता है जब आप किसी दूसरे के कंप्यूटर, मोबाइल या लैपटॉप में अपने जीमेल को खोलते है। तब गूगल यह जानना चाहता है कि जो जीमेल खोलने वाला वही व्यक्ति है ना जिसका जीमेल अकाउंट है। लेकिन कभी कभी जब कोई Unknown Person आपके जीमेल को लॉगिन करने की कोशिश करता है तो आपको अलर्ट करने के लिए गूगल आपको एक मेल भेजता है कि आपका जीमेल अकाउंट कोई दूसरा व्यक्ति खोल रहा है। इस तरह का मेल आने पर तुरंत जीमेल का पासवर्ड बदल देना चाहिए।  जब आपको लगता है कि आपका जीमेल कोई हैक करने की कोशिश कर रहा है तो आपको जीमेल का पासवर्ड change कर देना चाहिए।

4.- जब आपका मित्र या सहकर्मी आपके जीमेल का पासवर्ड जान जाए

आमतौर पर देखा जाता है की ऑफिस में जीमेल लॉगिन करते समय हम यह नहीं देखते है कि हम जो पासवर्ड डाल रहे है वो हमारा सहकर्मी भी देख रहा है। अधिकतर लोग इसपर ध्यान नहीं देते है। लेकिन अगर आप इन बातों को नजरअंदाज करते है तो हो सकता है कि आपका सहकर्मी आपका डाटा चुरा ले या कोई पर्सनल जानकारी सबको बता दे। इसलिए अगर आप ऑफिस में करते है तो आपको समय समय पर जीमेल का पासवर्ड बदलते रहना चाहिए। 

अगर आप अपने जीमेल को सेफ रखना चाहते है तो महीने में एक बार आपको जीमेल का पासवर्ड जरूर change करना चाहिए।

दोस्तों इन तरह के बहुत से कारण है जिसके लिए आपको अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड change करना चाहिए।

Gmail ka Password change ! जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करते है।

सबसे पहले आप अपने जीमेल एकाउंट में लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद राइट साइड के कॉर्नर में जीमेल के प्रोफाइल पिक्चर के नीचे गोलाकार चक्री पर आपको क्लिक करना है।

अब आपको यहाँ पर गोलाकार चक्री की तरह दिख रहा होगा ये setting है। अब Setting पर क्लिक करे

Setting पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जैसा कि आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है।

अब आप Accounts and Import टैब पैट क्लिक करें . Accounts and Import पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जैसा कि आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है। अब Change Password पर क्लिक करें

जब आप Change Password पर क्लिक करते है तो आपसे जीमेल का पासवर्ड पूछा जाएगा।

आपको जीमेल का पासवर्ड डालना है। जीमेल का पासवर्ड डालने के बाद आपके आगे जो पेज खुलेगा उसमें नया पासवर्ड आप डाल सकते है। नीचे दिए चित्र में आप देख सकते है।

New Password में नया पासवर्ड डालें

Comfirm Password में भी वही पासवर्ड डालें जो New Password में डाले थे। अब Change Password के बटन पर क्लिक कर दें।

दोस्तों इस तरह आप बहुत आसानी से अपने Gmail Id का पासवर्ड change कर सकते है।

अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद

Other Similar Posts यह भी पढ़े

Gmail ka Password Reset कैसे करें ! जीमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करें

Gmail Account kaise Banaye ! Gmail पर एकाउंट कैसे बनायें

Mobile Update कैसे करे? Phone अपडेट करने का आसान तरीका

11 टिप्स : मोबाइल स्क्रीन की सफाई कैसे करें

मोबाइल को जल्दी चार्ज करने के 10 उपाय

Leave a Reply