Gmail ka Password Reset कैसे करें ! जीमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करें

Gmail ka Password Reset ! जीमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करें

email ka password kaise recover kare, gmail ka password forget kaise kare, gmail ka password kaise recover kare, Gmail ka Password Reset कैसे करें, जीमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करें

Gmail ka Password Reset – इस लेख में आप यह जानेंगे कि Gmail का pasaword कैसे रिसेट करते है। आजकल कौन व्यक्ति gmail का यूज़ नही करता होगा , हर इंसान आजकल Gmail का उपयोग करता है। अधिकतर लोग मोबाइल में जीमेल का उपयोग करते है। मोबाइल में जब आप एक बार लॉगिन कर देते है तो जब तक आप लॉगआउट नही करते है तब तक लॉगिन ही रहता है। लंबे समय तक इसी तरह जीमेल का यूज़ करने से लोग जीमेल का पासवर्ड भूल जाते है। फिर जब कभी कंप्यूटर में लॉगिन करने की जरूरत पड़ती है तो लॉगिन नही होता है क्योंकि वे पासवर्ड भूल जाते है। दोस्तों आपके इसी समस्या का समाधान करने के लिए हम आपके सामने लाये है पासवर्ड रिसेट करने का ट्रिक। दोस्तों password reset करके आप जीमेल में नया password लगा सकते है। password reset करने से आपको पुराना पासवर्ड याद नही आएगा बल्कि आप नया पासवर्ड बना सकते है। तो चलिए जानते है कि जीमेल का पासवर्ड कैसे रिसेट करते है।

जीमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करें

Gmail ka Password Reset – Gmail का password रिसेट करने ले 2 तरीके है एक मोबाइल नंबर से आप रिसेट कर सकते है और दूसरा आप उस ईमेल आईडी से रिसेट कर सकते है जो ईमेल आईडी आप जीमेल का एकाउंट बनाते समय डाला था। 

मोबाइल नंबर से pasaword रिसेट कैसे करें।

Gmail ka Password Reset – सबसे पहले आप कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाएं और url बॉक्स में gmail.com टाइप करें। फिर sign in पर क्लिक करें। अब ईमेल बॉक्स के आप अपना ईमेल आईडी डालें फिर next करें। next करने पर आपके सामने password डालने का बॉक्स दिखेगा, उसके ठीक निचे आपकप forget password का ऑप्शन दिखेगा। चुकी आप अपने gmail का पासवर्ड भूल गए है इसलिए Forget password पर क्लिक करें।

जीमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करें

Forget Password पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जैसा की चित्र में दिखाया गया है।

जीमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करें

अब Next बटन पर क्लिक करें। इस पेज में Next पर क्लिक करने से पहले आपको वो पासवर्ड डालना है जो आपको याद है चाहे वो सही हो या गलत। आप कुछ भी डाल सकते है। Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जैसा की चित्र में दिखाया गया है। अब इस चित्र में आप जो देख रहे है उसमें दो ऑप्शन है एक है Text दूसरा है Call. आपको Text के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

जीमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करें

जब आप Text पर क्लिक करेंगे तो Google आपके मोबाइल पर एक Sms भेजेगा जिससे Google यह Verify करता है कि जिसका अकाउंट है वही व्यक्ति Password को Reset कर रहा है या कोई दूसरा व्यक्ति है। अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जैसा की चित्र में दिखाया गया है।

जीमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करें

अब आपके मोबाइल पर गूगल जो Code भेजा है वो Code इसमें डालना है। Code डालने के बाद Next पर क्लिक करें। Next पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जैसा की चित्र में दिखाया गया है।

जीमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करें

अब आपके सामने जो पेज खुला है उस पेज में आपको नया पासवर्ड डालना है। Confirm Password में वही पासवर्ड डालें जो आपने ऊपर वाले बॉक्स में डाला था।

अब आपका पासवर्ड रिसेट हो गया। पासवर्ड रिसेट करने के बाद आपने जो नया पासवर्ड बनाया है उसे याद रखें।

Email – Id से पासवर्ड रिसेट कैसे करें

Gmail ka Password Reset – Email – Id से पासवर्ड रिसेट करने के लिए Forget पासवर्ड पर क्लिक करने के बाद Next बटन पर क्लिक करें। Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जैसा की चित्र में दिखाया गया है।

जीमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करें

अब I don’t have my phone पर क्लिक करें। I don’t have my phone पर click करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जैसा की चित्र में दिखाया गया है। करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जैसा की चित्र में दिखाया गया है।

जीमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करें

अब इस पेज में आपको वह Month और Year डालना है जब आप Gmail Account बनाये थे। अगर आप यहां गलती क्र देंगे तो पासवर्ड रिसेट नहीं कर पाएंगे। Month और Year डालने के बाद Next पर क्लिक करें। Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा।

जीमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करें

अब यहाँ पर वो ईमेल आईडी डालें जो ईमेल आईडी आपने जीमेल अकाउंट बनाते समय Recovery Email में डाले थे।

जीमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करें

Recovery Email डालने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज खुलेगा जहाँ से आप जीमेल का पासवर्ड रिसेट कर सकते है।

जीमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करें

अब आपके सामने जो पेज खुला है उस पेज में आपको नया पासवर्ड डालना है। Confirm Password में वही पासवर्ड डालें जो आपने ऊपर वाले बॉक्स में डाला था।

अब आपका पासवर्ड रिसेट हो गया। दोस्तों इस तरह से आप बहुत आसानी से जीमेल का पासवर्ड रिसेट कर सकते है।

अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद

Gmail ka Password Reset कैसे करें

Other Similar Posts यह भी पढ़े

Smartphone इन 5 जगहों पर गलती से भी न रखें

10 टिप्स : मोबाइल में Internet स्पीड कैसे बढ़ायें

Mobile Update कैसे करे? Phone अपडेट करने का आसान तरीका

11 टिप्स : मोबाइल स्क्रीन की सफाई कैसे करें

मोबाइल को जल्दी चार्ज करने के 10 उपाय

Leave a Reply