जीमेल को हैकर से बचाने का 10 तरीका

जीमेल ! इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है Gmail को हैकर से बचाने का तरीका। जीमेल सबसे मजबूत Mailing नेटवर्क है। लोग रोज दिन जीमेल का उपयोग करते है। मेल भेजना हो या मेल प्राप्त करना हो जीमेल परम् आवश्यक है। कुछ लोग तो Gmail का उपयोग ईमेल के लिए करते है लेकिन कुछ लोग जीमेल पर अपना पर्सनल डाटा भी रखते है। ऐसे में जरूरी है कि आपका जीमेल अकाउंट सुरक्षित रहें।
आजकल हैकर Gmail को हैक करने की कोशिश में लगे रहते है। जीमेल अकाउंट पर रोज दिन spammy मेल आते है। अगर आप Gmail का इस्तेमाल करते है तो आपकप जीमेल अकाउंट की सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए।
हम आपको बताने जा रहे है Gmail को सुरक्षित रखने का 10 तरीका जिसको फॉलो करके आप Gmail अकाउंट को सुरक्षित रख सकते है।
1. – 2 Step Verification
जीमेल अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने जीमेल अकाउंट में 2 स्टेप वेरिफिकेशन को एक्टिवेट कर लें। अगर आप 2 स्टेप वेरिफिकेशन को एक्टिवेट कर लेते है तो कोई भी आपके जीमेल अकाउंट को हैक नहीं कर सकता है। जब आप 2 स्टेप वेरिफिकेशन को एक्टिवेट करेंगे तो जीमेल में पासवर्ड डालने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा। वह ओटीपी डालने के बाद आप जीमेल अकाउंट में लॉगिन कर सकते है।
2. – Spam / Phishing मैसेज से दूर रहें
इस तरह का मेल Spam होता है जैसे -Your money is waiting, Claim your reward
अगर आपके Gmail पर ऐसा Mail आता है तो उस मेल को पढ़े बिना डिलीट कर दें। इस तरह के मेल हैकर द्वारा भेजे जाते है। अगर आप ऐसे मेल के चक्कर में पड़ेंगे तो आपका Gmail अकाउंट हैक हो सकता है।
3. – पासवर्ड किसी को नहीं दें
Gmail की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड किसी को भी नहीं दें। कभी भी किसी परिस्थिति में अपने Gmail अकाउंट का पासवर्ड दुसरो को नहीं बताना चाहिए, चाहे वो आपका रिलेटिव ही क्यों न हो।
4. – मोबाइल नंबर Up-to-date रखें
आप Gmail अकाउंट में जो भी मोबाइल नंबर डाले है उसे अप-टू-डेट रखें। Gmail में वही मोबाइल नंबर डाले जो वर्तमान में आप उपयोग कर रहे है। कभी कभी ऐसा होता है कि लोग Gmail का पासवर्ड भूल जाते है। पासवर्ड भूलने पर मोबाइल नंबर से पासवर्ड रिकवर कर सकते है।
5. – Recovery email address का उपयोग करें
Gmail की सुरक्षा बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आप अपने Gmail में रिकवरी ईमेल एड्रेस डाल दें। रिकवरी ईमेल एड्रेस डालने से ये फायदा होगा जब आप पासवर्ड भूलेंगे तो उस रिकवरी ईमेल से आपका पासवर्ड रिकवर हो जायेगा।
6. – जीमेल में Secondary email address डालें
Gmail में सेकेंडरी ईमेल एड्रेस डालने का भी विकल्प है। अकाउंट की सुरक्षा के लिए सेकेंडरी ईमेल एड्रेस भी डाल देना चाहिए।
7. – जीमेल में मजबूत और लंबा पासवर्ड डालें
आपके पासवर्ड पर Gmail अकाउंट का पूर्ण सुरक्षा निर्भर करता है। आप किस तरह का और कैसा पासवर्ड डालते है इस पर आपके Gmail अकाउंट का सुरक्षा निर्भर है। Gmail में हमेशा मजबूत और लंबा पासवर्ड डालें। आपका पासवर्ड जितना लंबा रहेगा उतना ही मुश्किल होगा आपके अकाउंट को हैक करना।
8. – समय समय पर जीमेल का पासवर्ड बदलते रहें
Gmail अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड को समय समय पर बदलते रहना चाहिए। कुछ लोग कभी भी Gmail का पासवर्ड नहीं बदलते है। अकाउंट की सुरक्षा के लिए महीने में एक बार Gmail का पासवर्ड बदल देना चाहिए।
9. – कभी भी अपने Gmail अकाउंट को खुला नहीं छोड़े
कुछ लोग ऑफिस में अपने Gmail को खोलते है और ऑफिस से जाते समय Sign Out करना भूल जाते है। ऐसी गलती आपको कभी नहीं करना चाहिए। ऑफिस से जाते समय आपको अपने Gmail अकाउंट को Sign Out करके जाना चाहिए। अगर आप Sign Out किये बिना ऑफिस से चले जाएंगे तो आपका सहकर्मी आपके पर्सनल डाटा को चुरा सकता है या डिलीट कर सकता है।
10. – Security Alert ईमेल को कभी इग्नोर नहीं करें
जब आपके जीमेल पर Security Alert का मेल आता है तो आपको तुरंत पता करना चाहिए कि हमारा Gmail अकाउंट दूसरे जगह तो नहीं खुला है। अगर दूसरा जगह आपका अकाउंट खुला है तो आप खोले है या कोई दूसरा खोला है। आप खोले है तब तो ठीक है लेकिन अगर कोई दूसरा खोला है तो तत्काल आपको Gmail का पासवर्ड बदल देना चाहिए।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Gmail को हैकर से बचाने का 10 तरीका ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “Gmail को हैकर से बचाने का 10 तरीका” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों
Other Similar Posts यह भी पढ़े
Gmail में पुराने Mail को 1 सेकंड में कैसे देखें
Google se Paise कैसे कमाएं ! Google से पैसा कमाने का तरीका
मोबाइल फोटो से पैसा कैसे कमाएं ! फोटो से पैसे कैसे कमाए
Youtube पर ज्यादा View और Subscriber बढ़ाने का 50 टिप्स