Gmail Mobile Number Change ! Gmail में मोबाइल नंबर कैसे change करें।

Gmail Mobile Number Change – इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि जीमेल में मोबाइल नंबर कैसे change करें। Gmail में मोबाइल नंबर बदलना बहुत आसान है। आप 2 मिनट में अपने gmail account का मोबाइल नंबर Change कर सकते है। अगर आपको Gmail में मोबाइल नंबर चेंज करना नही आता है तो फिर यह पोस्ट आपके लिए है।
Gmail का मोबाइल नंबर क्यों Change करें
कभी कभी मोबाइल नंबर खो जाता है या नंबर बंद हो जाता है तो हमे जीमेल एकाउंट का मोबाइल नंबर चेंज कर देना चाहिए। आपने अपने जीमेल एकाउंट में जो मोबाइल नंबर डाले थे अगर वो नंबर आपके पास नही रहता है या खो जाता है या बंद हो जाता है तो इस स्थिति में आपको जीमेल एकाउंट का नंबर बदल देना चाहिए। अगर आप नंबर खोने के बाद भी जीमेल एकाउंट का मोबाइल नंबर नही बदलते है तो आपको भविष्य में परेशानी हो सकती है। अगर आप मोबाइल नंबर खोने के बाद जीमेल का नंबर चेंज नही करते है तो जब कभी आप जीमेल का पासवर्ड भूल जाएंगे तो फिर आप जीमेल का पासवर्ड रिसेट नही कर पाएंगे। दोस्तों नंबर खोने के बाद जीमेल एकाउंट का नंबर चेंज करने के और भी बहुत से फायदे है।
जीमेल एकाउंट का मोबाइल नंबर कैसे चेंज करते है।
Gmail Mobile Number Change – सबसे पहले कंप्यूटर या लैपटॉप में आप अपने जीमेल एकाउंट से लॉगिन करें।
लॉगिन करने के बाद Profile Picture पर क्लिक करें जैसा कि चित्र में दिखाया गया है।

अब Google Account पर क्लिक करें।

Google Account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा।

अब Personal Info पर क्लिक करें जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है।

अब माउस को स्क्रॉल करते हुए नीचे आएं। नीचे में आपको आपका मोबाइल नंबर दिखेगा जैसा कि चित्र में दिखाया गया है। अब मोबाइल नंबर पर क्लिक करें।

Mobile Numner पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा। अब फिर से मोबाइल नंबर पर क्लिक करें जैसा कि चित्र में दिखाया गया है।

अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें आपको 3 डॉट का आइकॉन दिख रहा होगा जैसा कि चित्र में दिखाया गया है। अब 3 डॉट वाले आइकॉन पर क्लिक करें।

अब Edit पर क्लिक करें। जैसा कि चित्र में दिखाया गया है।

जब आप Edit पर क्लिक करेंगे तो आपसे आपके जीमेल का पासवर्ड पूछा जाएगा जैसा कि आप चित्र में देख सकते है। यहाँ पर गूगल यह जानने के लिए पासवर्ड पूछता है कि उसे लगता है कि जो व्यक्ति मोबाइल नंबर चेंज कर रहा है वो उसी व्यक्ति का एकाउंट है या दूसरे का एकाउंट है।

अब आप जीमेल का पासवर्ड डालें।
पासवर्ड डालने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा। अब फिर से 3 डॉट पर क्लिक करें। अब Edit पर क्लिक करें।

अब आपके आगे इस तरह का पेज खुलेगा जैसा कि आप चित्र में देख सकते है। अब Update Number पर क्लिक करें।

Update Number पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज खुलेगा। अब जो मोबाइल नंबर आपको डालना है वो नंबर डालकर Next के बटन पर क्लिक करें।

Next के बटन पर क्लिक करने के बाद Get Code पर क्लिक करें।

Get Code पर क्लिक करने के बाद आपके नंबर पर एक Code आएगा। अब उस Code को इसमें डालें जैसा की चित्र में दिखाया गया है।

अब Verify पर क्लिक करें। Verify पर क्लिक करते ही आपके जीमेल अकाउंट का मोबाइल नंबर Change हो जाएगा।
दोस्तों इस तरह आप बहुत आसानी से अपने किसी भी जीमेल अकाउंट का नंबर change कर सकते है।
अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद

Other Similar Posts यह भी पढ़े
Gmail ka Password change ! जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करते है
Gmail ka Password Reset कैसे करें ! जीमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करें
Gmail Account kaise Banaye ! Gmail पर एकाउंट कैसे बनायें