Google Contact Kya Hai ! गूगल कॉटेक्ट क्या है

Google Contact Kya Hai ! गूगल कॉटेक्ट क्या है

google contact backup, google contact ka upyog kaise kare, google contact kaise nikale, Google Contact Kya Hai, what is google contacts, गूगल कॉटेक्ट क्या है

Google Contact Kya Hai – गूगल कॉटेक्ट के बारे में आपने सुना होगा और आप इसके बारे में जानते भी होंगे कि गूगल कांटेक्ट क्या है। लेकिन कुछ लोगों को गूगल कॉन्टैक्ट के बारे में नही पता है कि गूगल कॉन्टैक्ट क्या है। इस लेख में हम आपको गूगल कॉन्टैक्ट के बारे में बताएंगे। गूगल कॉटेक्ट क्या है, इसके क्या उपयोग है, गूगल कॉन्टैक्ट से आप क्या काम कर सकते है। आपके इन तमाम सवालों का जबाव हम देंगे।

गूगल कॉन्टैक्ट Google का एक सर्विस है जिसमें आप अपने दोस्तों, जानकारों या और किसी भी व्यक्ति का कॉन्टैक्ट नंबर सुरक्षित रख सकते है। जैसे आप अपने मोबाइल फोन में कांटेक्ट नंबर को सेव करके रखते है उसी तरह गूगल कांटेक्ट में भी कांटेक्ट नंबर सेव करके रख सकते है।

Google Contact में मोबाइल नंबर सेव करके रखने के बहुत फायदे है। अगर कभी आपका मोबाइल खो जाता है या चोरी हो जाता है तो आपके मोबाइल में जितने भी कांटेक्ट नंबर थे आप उस कॉन्टैक्ट नंबर को वापस ला सकते है। जो लोग गूगल कॉन्टैक्ट के बारे में नही जानते है उनको यह पोस्ट ध्यान से पढ़ना चाहिए। गूगल कॉन्टैक्ट में मोबाइल नंबर सेव करके रखने से कॉन्टैक्ट नंबर के बैकअप का टेंशन खत्म हो जाता है। एक जमाना था जब लोग कॉन्टैक्ट नंबर को डायरी में लिखकर रखते थे लेकिन आजकल कोई भी व्यक्ति डायरी में कॉन्टैक्ट नंबर को लिखकर नही रखता है। लोग मोबाइल में ही नंबर को सेव करके निश्चिन्त हो जाते है कि चलो फोन में तो नंबर सेव कर लिया ना अब क्या टेंशन है। टेंशन तब होती है जब आपका मोबाइल खो जाता है, चोरी हो जाता है या मोबाइल का डाटा उड़ जाता है। इस स्थिति में सारे कॉन्टैक्ट नंबर भी डिलीट हो जाते है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए ही गूगल ने Google Contact की सर्विस दी है। अगर आप गूगल कॉन्टैक्ट में कॉन्टैक्ट नंबर को सेव कर लेते है तो मोबाइल खोने या चोरी होने की स्थिति में भी आपका कॉन्टैक्ट नंबर सुरक्षित रहेगा।

गूगल कांटेक्ट क्या है

Google Contact मोबाइल नंबर सुरक्षित रखने का ऑनलाइन सिस्टम है जो गूगल के द्वारा बनाया गया है। गूगल कॉन्टैक्ट में आप किसी व्यक्ति के नाम, कॉन्टैक्ट नंबर, ईमेल आईडी और पता सेव करके रख सकते है।

मोबाइल के Contact Number को Google Contact में कैसे सेव करते है

मोबाइल के कॉन्टैक्ट नंबर को गूगल कॉन्टैक्ट में सेव करने के लिए आपको कॉन्टैक्ट नंबर का बैकअप लेना होगा। बैकअप लेने से आपके मोबाइल के कॉन्टैक्ट लिस्ट में जितने भी नंबर होंगे वो सारे नंबर गूगल कॉन्टैक्ट में सेव हो जाएंगे। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही है। यह करने के लिए आपको जीमेल आईडी से मोबाइल में लॉगिन करना है और मोबाइल में एक सेटिंग को चालू करना है। बैकअप लेने के दो तरीके है Automatic Backup और Manual Backup, आप किसी भी तरीके से कॉन्टैक्ट नंबर का बैकअप ले सकते है। चलिए अब हम आपको बैकअप लेने का तरीका बताते है।

गूगल कॉन्टैक्ट में Contact Number कैसे Save करें

गूगल कॉन्टेक्ट्स में नंबर सेव करने के लिए सबसे पहले गूगल कॉन्टेक्ट्स ओपन करें। गूगल कॉन्टेक्ट्स को ओपन करने के लिए ब्राउज़र में टाइप करें contacts.google.com या इस लिंक पर क्लिक करके आप गूगल कॉन्टैक्ट को ओपन कर सकते है। गूगल कॉन्टैक्ट पेज को ओपन करने के लिए आपको अपने Gmail Account से लॉगिन करना होगा। अगर आपके पास Gmail Account नही है तो जीमेल एकाउंट बनाने के लिए हमारा ये पोस्ट पढ़ें। Gmail पर एकाउंट कैसे बनायें

जब गूगल कॉन्टैक्ट का पेज खुल जाए तब Create Contact पर क्लिक करें। Create Contact पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा।

google contact

1. – First Name – First Name में उस व्यक्ति का फर्स्ट नाम लिखें जिसका कॉन्टैक्ट नंबर आपको सेव करना है।
2.- Last Name – Last Name में व्यक्ति का last name या उस व्यक्ति के नाम का टाइटल लिखें।
3.- Company – इसमें उस व्यक्ति के कपंनी का नाम लिखें जिसमे वह व्यक्ति काम करता है।
4.- Job Title – इस बॉक्स में उसके जॉब का टाइटल लिखें।
5.- Email – Email में उस व्यक्ति का ईमेल आईडी डालें जिसका कॉन्टैक्ट आप सेव कर रहे है।
6.- Phone – Phone में व्यक्ति का मोबाइल नंबर डालें।
7.- Notes – Notes में आप उस व्यक्ति के बारे में कुछ भी लिख सकते है।

अब Save पर क्लिक करके सेव कर दे। अब उस व्यक्ति का Conatct Number और Email Id गूगल कॉन्टैक्ट में सेव हो गया।

यहाँ पर एक More fields का ऑप्शन है इसमें आप उस व्यक्ति के बारे में अतिरिक्त जानकारी दे सकते है। लेकिन इसकी कोई जरूरत नही है जो भी बेसिक चीज थी वो मैं आपको बता दिया।

गूगल कॉन्टैक्ट में बैकअप लेने का तरीका

अब हम आपको मोबाइल के कॉन्टैक्ट लिस्ट को गूगल कॉन्टैक्ट में बैकअप लेने का तरीका बताने जा रहा हु। मोबाइल के सारे कांटेक्ट नंबर को गूगल कॉन्टैक्ट में ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल के Contact Number का बैकअप लेना होगा। मोबाइल के contact number का बैकअप लेने के बाद उसे आप गूगल कॉन्टैक्ट में बैकअप ले सकते है। दोस्तों मोबाइल के कॉन्टैक्ट नंबर का बैकअप कैसे लिए जाता है इसके बारे में मैं पहले से पोस्ट लिख चुका हूँ। अगर आपको मोबाइल के कॉन्टैक्ट नंबर का बैकअप लेने नही आता है तो आप इस पोस्ट को पढ़ लें। Mobile number ka backup ! Contact Number का बैकअप कैसे लेते है

जब आप मोबाइल के कॉन्टैक्ट नंबर का बैकअप ले लेते है तो आपके पास कॉन्टैक्ट नंबर की CSV या vcard file बनती है। उस फ़ाइल को गूगल कॉन्टैक्ट में इम्पोर्ट करना है। vcard file को गूगल कॉन्टैक्ट में कैसे इम्पोर्ट करते है।

गूगल कॉन्टैक्ट को ओपन करें। अब आप Import पर क्लिक करें जैसा कि चित्र में दिखाया गया है।

GOOGLE CONTACT KYA HAI

अब Select file पर क्लिक करें। Select file पर क्लिक करने के बाद vcard file को सेलेक्ट करें जिसे आपने कॉन्टैक्ट नंबर का बैकअप लेकर बनाया था। अब Import पर क्लिक कर दें। जब आप Import पर क्लिक कर देंगे तो आपके मोबाइल के कॉन्टैक्ट लिस्ट के सारे नंबर गूगल कॉन्टैक्ट में सेव हो जाएंगे। अब जब कभी आपका मोबाइल खो जाता है, चोरी हो जाता या मोबाइल का डाटा उड़ जाता है तो गूगल कॉन्टैक्ट की मदद से आप सारे नंबर को मोबाइल में Export कर सकते है।

Google Contact में मोबाइल नंबर सेव करने के फायदे

1.- Google Contact में मोबाइल नंबर सेव करने के बहुत फायदे है। चलिए जानते है –

2.- Google Contact में मोबाइल नंबर को सेव करने पर नंबर डिलीट होने का डर नही रहता है।

3.- मोबाइल खो जाने पर भी कॉन्टैक्ट नंबर सुरक्षित रहता है।

4.- मोबाइल चोरी होने पर भी आपके मोबाइल के कॉन्टैक्ट नंबर आपको वापस मिल जाएंगे।

5.- नया मोबाइल खरीदने पर आप बहुत आसानी से सारे कांटेक्ट नंबर को उसमें गूगल कॉन्टैक्ट की मदद से Export कर सकते है।

6.- कभी कभी कोई नंबर मोबाइल से अपने आप डिलीट हो जाता है उस नंबर को आप गूगल कॉन्टैक्ट से रिकवर कर सकते है।

अगर आपको हमारा यह लेख “Google Contact Kya Hai ! गूगल कॉटेक्ट क्या है” पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिससे आपके दोस्तों को भी “Google Contact Kya Hai ! गूगल कॉटेक्ट क्या है” से संबंधित जानकारी मिल सके। इस लेख में अगर आपको कुछ समझ नही आया है या आपके मन मे कोई सवाल है तो कमेंट करें।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट गूगल कॉटेक्ट क्या है ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “Google Contact Kya Hai ! गूगल कॉटेक्ट क्या है” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों, आपका दिन शुभ हो।

Other Similar Posts यह भी पढ़े

मोबाइल खरीदने से पहले ध्यान रखने योग्य 10 बातें

Goole Map Kya Hai ! गूगल मेप (Google Map) कैसे यूज करें

गूगल ड्राइव क्या है ! Google Drive कैसे यूज़ करे

Google Photo ! गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें

Gmail ka Password change ! जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करते है

Gmail ka Password Reset कैसे करें ! जीमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करें

Leave a Reply