Google Docs Kya Hai – गूगल डॉक्स क्या है

Google Docs Kya Hai – गूगल डॉक्स क्या है

google docs kya hai,google docs kya hai in hindi,what is google docs,what is google docs in hindi,what is google docs and sheets

Google Docs Kya Hai ! गूगल का एक प्रोडक्ट है। Google Docs में आप कोई दस्तावेज या स्प्रेडशीट्स बना सकते है। इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि Goodle Docs में आप ऑनलाइन दस्तावेज बना सकते है। इसमें आप डॉक्यूमेंट Create, Edit, Save, Open, Close और Copy Paste भी कर सकते है।

Google Docs भी देखने में MS Word की तरह लगता है। अगर आप Google Docs में कोई डॉक्यूमेंट बनाएंगे तो आपको ऐसा लगेगा जैसे कि आप Ms Word में काम कर रहे है। इसमें आप Docs के साथ साथ Sheets, Slides और Forms भी बना कर सकते है।

गूगल डॉक्स की मदद से आप Resume, Letter, Project और Brochure भी बना सकते है। अगर आप दूसरे यूजर के साथ इसमें काम करना चाहते है तो कर सकते है।

अब हम आपको बताएंगे कि गूगल डॉक्स में कोई डॉक्यूमेंट कैसे बनाते है।

सबसे पहले गूगल खोलें।अब गूगल में लिखें Google Docsअब Google Docs वाला लिंक ओपन करें। आप दूसरे तरीके से भी गूगल डॉक्स खोल सकते है इसके लिए आपको Url में लिखना होगा https://docs.google.com/
अब Blank पर क्लिक करें। अब आपके सामने गूगल डॉक्स खुल जाएगा।
अब आप इस गूगल डॉक्स में जो कुछ लिखना चाहते है वो लिख लें।

open google docs

गूगल डॉक्स को आप डाउनलोड भी कर सकते है। डाउनलोड करने के लिए File पर क्लिक करें। अब Download पर क्लिक करें। जब आप Download पर क्लिक करेंगे तो आपसे पूछा जाएगा कि आप किस फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते है। इसमें बहुत से फॉर्मेट आपको मिलेगा जैसे – Docs, txt, pdf, इत्यादि।

downlod,google docs download

गूगल डॉक्स का अगर आप प्रिंट निकालना चाहते है तो प्रिंट भी निकाल सकते है। प्रिंट निकलने के लिए ctrl + P करें या File टैब के नीचे प्रिंटर का छोटा सा आइकॉन दिख रहा है उसपर क्लिक करें।

print,docs print

गूगल डॉक्स में आप कोई इमेज भी डाल सकते है। इमेज डालने के लिए Insert पर क्लिक करें। जब आप Insert पर क्लिक करेंगे तो आपको ढेर सारा ऑप्शन दिखेगा। इसमें इमेज पर क्लिक करें। जब आप इमेज पर क्लिक करेंगे तो आपसे ये पूछा जाएगा कि आप कहा से इमेज डालना चाहते है। इसमें बहुत ऑप्शन है जैसे – Drive, Photos, Camera, Upload from computer

insert image,photos

दोस्तों इस तरह आप Google Docs में बहुत कुछ कर सकते है। उम्मीद करता हु कि आपको Google Docs के बारे में समझ आ गया होगा।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Google Docs kya hai ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “Google Docs kya hai” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों

Other Similar Posts यह भी पढ़े

Video Editing App ! Video एडिट करने का 5 सबसे पॉपुलर

Top 5 Antivirus For Computer/Laptop 2020

Computer Software ! Windows Computer के लिए 10 जरूरी सॉफ्टवेयर

Software Download करने के 5 सबसे अच्छी वेबसाइट