गूगल ड्राइव क्या है – Google Drive क्या है कैसे यूज़ करे

गूगल ड्राइव क्या है – जैसा कि आपलोग जानते है आजकल हर चीज डिजिटल हो गया है। आजकल डिजिटल रूप से बहुत से काम होने लगे है। इस डिजिटल जमाने मे सबसे महत्वपूर्ण चीज है डाटा। डाटा जैसे – फोटो, वीडियो, ऑडियो, डाक्यूमेंट्स इत्यादि। डाटा से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है डाटा को सुरक्षित रखना। आप अपने महत्वपूर्ण डाटा को कैसे सुरक्षित रख सकते है। आमतौर पर लोग मोबाइल या कंप्यूटर में डाटा रखते है। मोबाइल में डाटा सुरक्षित नही रहता है। मोबाइल या कंप्यूटर से डाटा डिलीट हो जाए इसका कोई भरोसा नही। आपके इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हम लाये है डाटा को सुरक्षित रखने का टिप्स। हम बात कर रहे है गूगल ड्राइव की जहां पर आप डाटा को सेव रख सकते है। चलिए विस्तार से जानते है कि गूगल ड्राइव में डाटा को कैसे सुरक्षित रखते है।
गूगल ड्राइव क्या है
गूगल ड्राइव ऑनलाइन डाटा स्टोरेज सर्विस है जिसे गूगल कंपनी ने बनाया है। गूगल ड्राइव में आप डाटा को सुरक्षित रख सकते है। गूगल ड्राइव में डाटा रखने के लिए डाटा को गूगल ड्राइव में अपलोड करना होगा। जब कभी भी आपको उस डाटा की जरूरत होगी तो डाउनलोड करके उस डाटा को एक्सेस कर सकते है।
गूगल ड्राइव में आप क्या क्या डाटा सुरक्षित रख सकते है उसकी जानकारी नीचे दी गयी है।
Audio
Video
Image
Photos
Excel File
Word File
Pdf File
Software
Application
Important App
PowerPoint Presentation
गूगल ड्राइव को इस्तेमाल इस्तेमाल करने के लिए आपके पास जीमेल एकाउंट होना चाहिए। अगर आपके पास जीमेल एकाउंट नही है तो सबसे पहले जीमेल एकाउंट बनाएं। जीमेल एकाउंट बनाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें जीमेल एकाउंट कैसे बनाते है। चलिए अब जानते है कि गूगल ड्राइव का उपयोग कैसे करते है।
Google Drive का इस्तेमाल कैसे करें
खोलने के लिए आपके पास जीमेल अकाउंट होना जरुरी है। अगर आपके पास जीमेल अकाउंट नहीं है तो आपको सबसे फेल जीमेल अकाउंट बनाना होगा। अगर आपको नहीं पता है की जीमेल अकाउंट कैसे बनता है तो आप यह पोस्ट पढ़े – Gmail Account kaise Banaye ! Gmail पर एकाउंट कैसे बनायें आपके पास जीमेल अकाउंट होगा तभी आप गूगल ड्राइव को एक्सेस कर सकते है। चलिए अब जानते है की गूगल ड्राइव को कैसे खोलें –
1.- गूगल ड्राइव को खोलने के लिए गूगल में जाकर लिखें Google Drive
2.- अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें पहले लिंक पर क्लिक करें।
3.- गूगल ड्राइव खोलने के आप अपने ब्राऊज़र में https://drive.google.com/drive/ टाइप करें या Google Drive लिंक पर क्लिक करें।
4.- अब Go to Google Drive पर क्लिक करें।
5.- जब आप Go to Google Drive पर क्लिक करेंगे फिर आपको Gmail Account से Login करना होगा।
5.- लॉगिन करने पर गूगल ड्राइव खुल जायेगा।
Google Drive में फ़ाइल कैसे अपलोड करें
अगर आप गूगल ड्राइव में कोई फाइल अपलोड करना चाह रहे है तो New बटन पर क्लिक करें। New पर क्लिक करने के बाद File Upload पर क्लिक करें। File Upload पर क्लिक करने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि आपको कौन सा फ़ाइल अपलोड करना है। इस तरह आप बहुत आसानी से कोई भी File गूगल ड्राइव में अपलोड करके सुरक्षित रख सकते है।
गूगल ड्राइव की विशेषता
दोस्तों गूगल ड्राइव में आप फ़ाइल को स्टोर करने के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकते है। जैसे जब आप New बटन पर क्लिक करते है तो आपको बहुत सारा ऑप्शन दिखता है। इन सारे ऑप्शन के अलग अलग फीचर है आप अपनी सुविधा के अनुसार इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते है। चलिए जानते है एक एक करके इसके बारे में –
Google Docs – Google Docs simply Ms Word की तरह होता है। अगर आप Ms Word में काम करना जानते है तो आप इसमें भी वही काम कर सकते है। Ms Word में जितना काम होता है उतना काम आप Google Docs में भी कर सकते है। मान लीजिये की आपको कोई Letter टाइप करना है या कोई अन्य डॉक्यूमेंट के बारे में लिखना है तो आप इसके लिए Google Docs का इस्तेमाल कर सकते है।
Google Sheets – Google Sheets Ms Excel की तरह होता है। जैसे आप Excel में report बनाते है उसी तरह आप गूगल शीट्स में भी Report बना सकते है। दोस्तों आप जो काम Excel में करते है वह काम आप Google Sheets में भी कर सकते है।
Google Slides – Google Slides Powerpoint की तरह होता है। अगर आपको Powerpoint के बारे में जानकारी है तो आप इसको अच्छे से समझ जाएंगे। Powerpoint में हमलोग Slides या Presentation बनाते है ठीक उसी तरह Google Slides में भी आप Slides बना सकते है।
Google Drive फ्री है या Paid है
Google Drive फ्री है। अगर आप Personally फ़ाइल को गूगल ड्राइव में रखते है तो इसके लिए आपको कोई चार्ज नही देना पड़ता है। अगर आप Google Drive का इस्तेमाल Business Purpose से करेंगे तो आपको चार्ज देना होगा। उदाहरण के लिए Google Drive में 15 GB स्पेस होता है। 15 GB का इस्तेमाल करने पर आपको कोई भी चार्ज नही लगता है। अर्थात Personally काम के लिए 15 GB काफी है। लेकिन अगर आपको 15 GB से ज्यादा स्पेस चाहिए तो इसके लिए आपको गूगल ड्राइव का Paid Plan खरीदना होगा। चलिए हम आपको बताते है कि कितने स्पेस के Plan में कितना Charge लगता है।
Google Drive के Free और Paid Plan
1.– Google Drive में 15 GB का स्टोरेज फ्री मिलता है।
2.– 100 GB का स्टोरेज खरीदने के लिए आपको 1.99 $ हर महीने Pay करना होगा।
3.– 1 TB मतलब 1000 GB स्टोरेज लेने के लिए आपको 9.99 $ हर महीने Pay करना होगा।
4.– 10 TB स्टोरेज के लिए 100 $ Pay करना होगा।
अगर आपको Business के लिए Google ड्राइव का इस्तेमाल करना है तो आप अपने बिज़नेस के अनुसार Paid Plan खरीद सकते है।
यदि आप Google Drive के बारे में नहीं जानते है तो इसके लिए हमारी इस पोस्ट की मदद ज़रूर ले। Google Drive में फाइल कैसे अपलोड करते है , आप इस पोस्ट के द्वारा अच्छे से जान गए होंगे। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Google Drive कैसे यूज़ करे? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट How to use google drive in Hindi में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों, आपका दिन शुभ हो।
Other Similar Posts यह भी पढ़े
Google Photo ! गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें
Gmail ka Password change ! जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करते है
Gmail ka Password Reset कैसे करें ! जीमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करें
Gmail Account kaise Banaye ! Gmail पर एकाउंट कैसे बनायें