Calculator ! Google को कैलकुलेटर कैसे बनाएं

Calculator ! इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि Google को कैलकुलेटर कैसे बनाएं। गूगल को कैलकुलेटर बनाना बहुत आसान है। गूगल को कैलकुलेटर बनाना उतना ही आसान है जितना आसान है गूगल में सर्च करना। कुछ लोग गूगल को कैलकुलेटर बनाना जानते है लेकिन कुछ लोग नहीं जानते है। जिन लोगों को गूगल को कैलकुलेटर बनाना नहीं आता है तो फिर यह लेख उनके लिए है।
कभी कभी हमलोगों को ऐसी जगह कैलकुलेशन करने की जरूरत पड़ती है जहाँ कि कैलकुलेटर नहीं मिल पाता है। वैसे तो मोबाइल और कंप्यूटर में भी कैलकुलेटर होता है लेकिन कभी कभी आसानी से कैलकुलेटर नहीं निकल पाता है तो उस स्थिति में आप गूगल को कैलकुलेटर बना सकते है। चलिये अब आपको बताते है कि गूगल को कैलकुलेटर बनाने के लिए क्या करना पड़ता है।
Google ओपन करें
सबसे पहले अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल में Google ओपन करें। चुकी गूगल से कैलकुलेटर बनाना है इसलिए गूगल ओपन करें।
Calculation करें
अब आपका गूगल खुल चूका है, बस अब आप ये समझ लीजिए कि आपका गूगल कैलकुलेटर बन चूका है। यकीन नहीं हो रहा ही ना तो चलिए हम बताते है आपको ! Calculation करने के लिए गूगल में कोई दिमाग नहीं लगाना पड़ता है। बस ये समझ लीजिये कि जैसे आप कैलकुलेटर का इस्तेमाल करते है वैसे ही गूगल का इस्तेमाल करना है।
Addition संख्या जोड़े
अगर आपको कोई संख्या जोड़ना है जैसे 65+25 तो गूगल में लिखे 65+25 और सर्च करें। जैसे ही आप गूगल में सर्च करेंगे तो गूगल में एक कैलकुलेटर आ जायेगा और उस कैलकुलेटर में 65+25 का जोड़ 90 दिखाई देगा।

Multiplication गुना करें
अगर आपको कुछ गुना करना है जैसे 40*8 तो गूगल में लिखे 40*8 और सर्च करें। जैसे ही आप गूगल में सर्च करेंगे तो गूगल आपको एक कैलकुलेटर दिखायेगा और उस कैलकुलेटर में 40*8 का गुणा 320 दिखाई देगा।

Substraction घटाव करें
आप कोई संख्या को किसी संख्या से घटाना चाह रहे है। जैसे 95-25 तो गूगल में लिखें 95-25 और सर्च करें। जैसे ही आप गूगल में सर्च करेंगे तो गूगल में एक कैलकुलेटर दिखेगा और इस कैलकुलेटर में 95-25 का घटाव 70 दिखेगा।

Divide विभाजन करें
मान लीजिए कि आपको किसी संख्या को किसी से विभाजित करना है जैसे 375 को 25 से विभाजित करना है तो गूगल में लिखें 375/25 और सर्च करें। अब आपके सामने 375/25 का विभाजन 15 आ जाएगा।

इस तरह आप गूगल में किसी भी संख्या का जोड़, घटाव, गुणा और भागफल निकाल सकते है।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Google को Calculator (कैलकुलेटर) कैसे बनाएं ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “ Google को Calculator (कैलकुलेटर) कैसे बनाएं ” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों
Other Similar Posts यह भी पढ़े
Product Key ! Windows 10 का Product Key कैसे पता करें
TeamViewer ( टीम व्यूअर ) का उपयोग कैसे करें
Software Download करने के 5 सबसे अच्छी वेबसाइट
Windows Defender ( विंडो डिफेंडर ) क्या है। कैसे एक्टिवेट करें।