Google Photo ! गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें

Google Photo ! गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें

गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें,गूगल पर अपनी फोटो कैसे अपलोड करें,गूगल पर अपना फोटो कैसे अपलोड करें,google par photo kaise dale,google par photo kaise upload karte hain,google par photo kaise upload kare hindi me,google par photo kaise update kare,google par photo upload kaise kare

Google Photo – बहुत से लोग चाहते है कि गूगल में उनकी फोटो दिखे, अगर आप भी चाहते है कि गूगल पर आपकी फोटो दिखे या आपको गूगल पर फोटो अपलोड करने नही आता है तो फिर यह लेख आपके लिए है। हम सब दूसरे या अपने दोस्तों की फोटो को गूगल पर देखकर चौक जाते है कि उसका फोटो गूगल में क्यो आ रहा है मेरा फोटो क्यो नही आता है। अधिकतर लोग गूगल पर अपनी फोटो देखना चाहते है लेकिन गूगल पर।फोटो कैसे डाला जाता है इस जानकारी के अभाव में वे फोटो नही डाल पाते है।

Google पर फोटो अपलोड करना या डालना बहुत आसान है इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही है। हम आपको बताएंगे कि google पर अपनी फोटो कैसे डालते है। 

सबसे पहले मैं आपको आपको बता देना चाहता हु की गूगल पर डायरेक्ट कोई भी फोटो नही डाला जाता है। अगर आसान शब्दों में कहूं तो गूगल पर जो फोटो दिखती है वो फोटो गूगल की नही होती है। दरअसल गूगल जो भी फोटो आपको दिखाता है वो फोटो दूसरे वेबसाइट की होती है। अगर आपके किसी दोस्त का फोटो गूगल पर दिख रहा है तो इसका मतलब है आपके दोस्त ने किसी साइट पर अपना फोटो डाल रखा है तभी गूगल उस फोटो को दिखा रहा है।

इस लेख में हम आपको गूगल पर फोटो डालने का 2 तरीका बताऊंगा जिससे आप बहुत आसानी से अपनी फोटो गूगल में देख सकते है। 

पहला तरीका

Google Photo – अगर आप अपनी फोटो को गूगल में देखना चाहते है तो सोशल साइट पर अपनी फोटो डाल दें। सोशल साइट पर फोटो डालने के लिए आप Facebook, Twitter या Google Plus का प्रयोग कर सकते है। अब जब आप अपनी फोटो को सोशल साइट पर अपलोड कर दें फिर फोटो के डिस्क्रिप्शन में अपना नाम लिख दें। एक बात आपको ध्यान में रखनी है कि फोटो अपलोड करने से पहले फोटो के नाम मे अपना नाम लिख दें इसके बाद फोटो को सोशल साइट पर अपलोड करें। सोशल साइट पर फोटो अपलोड करने के बाद फोटो के कैप्शन्स और डिस्क्रिप्शन में अपना नाम लिख दें। अब फोटो को पब्लिक कर दें। कुछ लोग फेसबुक पर फोटो के privacy में Friends सेलेक्ट कर देते है, ऐसा करने पर कभी भी Google में आपका फ़ोटो नही आएगा। गूगल में फोटो दिखाने के लिए प्राइवेसी में चेंज करके Public कर दें। बस अब आपको कुछ नही करना है इतना काम करने के बाद कुछ दिनों में आपकी फोटो Google में दिखने लगेगी। 

अगर आपको गूगल में अपनी फोटो देखने नही आती है तो अपने कंप्यूटर या मोबाइल में गूगल ओपन करें। गूगल ओपन करने के बाद गूगल इमेज पर क्लिक करें। अब Google Image में अपना नाम लिखकर देख सकते है कि आपका फोटो गूगल में दिख रहा है या नही। अगर आपको आपकी फोटो नही दिखती है तो scroll करके थोड़ा नीचे आये। ज्यादा उम्मीद है कि ऊपर में ही आपकी फोटो दिख जाएगी लेकिन अगर ऊपर में नही दिखे तो नीचे में दिखेगी।

दूसरा तरीका

Google Photo – Google पर फोटो डालने का दूसरा तरीका यह है कि आपको खुद की वेबसाइट बनानी होगी। आपको अपनी वेबसाइट बनाकर फोटो डालना है। वेबसाइट बनाने के 2 तरीके है एक फ्री में बनता है और दूसरे में पैसे लगते है। आप Blogger.com पर फ्री में अपनी वेबसाइट बना सकते है।

आप Blogger या WordPress पर अपनी वेबसाइट बना सकते है। Blogger पर फ्री में वेबसाइट बनता है जबकि WordPress पर वेबसाइट बनाने के लिए पैसे लगते है। मै आपको कुछ वेबसाइट के नाम बता रहा हु जहां पर आप फ्री में वेबसाइट बना सकते है।
Blogger
Wix
Weebly
Tumblr

हां तो गूगल पर फोटो डालने का दूसरा तरीका है कि आप अपनी वेबसाइट पर फोटो अपलोड करें। इसमें भी आपको पहले बताये गए तरीके से फोटो अपलोड करना है। फोटो अपलोड करने से पहले फ़ोटो के नाम मे अपना नाम डाल दे। फिर फ़ोटो के कैप्शन और डिस्क्रिप्शन में अपना नाम लिख दें। बस अब आपका काम पूरा हो गया। कुछ दिनों में आपकी फोटो गूगल में दिखने लगेगी।

इस तरह से आप बहुत आसानी से अपनी फोटो गूगल में अपलोड कर सकते है। अपनी फोटो को गूगल में दिखाकर अपने दोस्तों को चौका सकते है। उम्मीद करता हु की अब आपको गूगल पर फोटो डालने का तरीका समझ गए होंगे। अगर आपके मन मे कोई सवाल है या गूगल पर फोटो डालने के संबंध में आपको कुछ पूछने है तो कमेंट में लिखें, हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।

अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद

Other Similar Posts यह भी पढ़े

Gmail ka Password change ! जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करते है

Gmail ka Password Reset कैसे करें ! जीमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करें

Gmail Account kaise Banaye ! Gmail पर एकाउंट कैसे बनायें

Mobile Update कैसे करे? Phone अपडेट करने का आसान तरीका

11 टिप्स : मोबाइल स्क्रीन की सफाई कैसे करें