गूगल से फोटो डाउनलोड ! Google से फोटो डाऊनलोड कैसे करें।

गूगल से फोटो डाउनलोड ! Google से फोटो डाऊनलोड कैसे करें।

google se photo download kaise karen, google se photo download kaise karenge, google se photo download karne ka tarika, गूगल से फोटो डाउनलोड कैसे करें, गूगल से फोटो डाउनलोडिंग कैसे करें

गूगल से फोटो डाउनलोड – Google से फोटो डाऊनलोड करना बहुत आसान है। अगर आपको गूगल से फोटो डाउनलोड करने नही आता है तो फिर यह लेख आपके लिए है। आप यहाँ पर जानेंगे कि एक क्लिक में गूगल फोटो को डाउनलोड कैसे करें।

जब आप कोई ब्लॉग बनाते है तो ब्लॉग के लिए Image बहुत जरूरी होता है। इमेज के बिना ब्लॉग पोस्ट अच्छा नही लगता है। Image के बिना ब्लॉग पोस्ट अधूरा लगता है।

कहा जाता है कि एक इमेज 100 शब्दों को बयां कर देता है। कहने का मतलब यह है कि यूजर इमेज को देखकर ही समझ जाते है ये किस तरह का पोस्ट है। आपको ब्लॉग के लिए इमेज का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए लेकिन कॉपीराइट इमेज का इस्तेमाल नही कीजिए।

ब्लॉग के लिए कॉपीराइट फ्री इमेज का इस्तेमाल करें। हर ब्लॉगर के पास यही समस्या रहती है गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेज कैसे डाऊनलोड करें। दोस्तों अगर आपका ब्लॉग है तो ब्लॉग के लिए आपको कॉपीराइट इमेज डाऊनलोड नही करना चाहिए।

कॉपीराइट इमेज क्या है

जिस इमेज को किसी creator ने बनाया है वह इमेज उसका कॉपीराइट होता है। जरूरी नही है कि सिर्फ इमेज ही कॉपीराइट हो, ऑडियो, वीडियो, टेक्स्ट भी कॉपीराइट होता है। अगर आप दूसरे व्यक्ति के कंटेंट को उसके अनुमति बिना उपयोग करते है तो वह कॉपीराइट माना जायेगा। जैसे मान लीजिए कि आपने मेहनत करके कोई कंटेंट या इमेज बनाया है तो आप कभी भी नही चाहेंगे कि आपके कंटेंट या इमेज का उपयोग करके दूसरा व्यक्ति पैसा कमाए। इसी तरह गूगल में जो इमेज दिखाया जाता है वो इमेज गूगल का नही होता है। गूगल दूसरे वेबसाइट का इमेज अपने search result में दिखाता है। गूगल पर दो तरह की इमेज होती है एक कॉपीराइट होता है और दूसरा कॉपीराईट फ्री होता है। कॉपीराइट इमेज को अपने ब्लॉग पर लगाने से आपको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जैसे – कॉपीराइट इमेज का मालिक आपके उपाय case कर सकता है, गूगल से कंप्लेन करके आपके ब्लॉग को ban करा सकता है।

अगर आप कोई ब्लॉग चला रहे है और अपने ब्लॉग से लाइफटाइम पैसा कमाने चाहते है तो कभी भी आपको कॉपीराइट इमेज का इस्तेमाल नही करना चाहिए। कुछ ब्लॉगर को लगता है कि मैं तो गूगल से डाऊनलोड करके इमेज को अपने ब्लॉग पर लगाया है तो कोई दिक्कत नही है। लेकिन ऐसा नही है ये बात मैं आपको पहले ही बता चुका हूं कि गूगल में दिखाया जाने वाला इमेज गूगल का नही बल्कि दूसरे वेबसाइट का होता है। इसलिए आपको हमेशा कॉपीराइट फ्री इमेज को ही अपने ब्लॉग पर अपलोड करना चाहिए। चलिए हम आपको बताते है –

गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेज कैसे डाउनलोड करें।

सबसे पहले अपने लैपटॉप या मोबाइल के ब्राउज़र में गूगल खोलें। अब गूगल इमेज में जाएं। अब आपको जो इमेज डाउनलोड करना है उसका नाम लिखें। नाम लिखकर search पर क्लिक करें। अब आपके सामने बहुत सारी इमेज दिख जाएगी।

यहाँ पर आपको जो इमेज दिखाया जाता है वह कॉपीराइट भी होता है और कॉपीराइट फ्री भी होता है। चुकी आप अपने ब्लॉग के लिए इमेज को डाउनलोड करेंगे तो आपको कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड करना है। तो इसके लिए आप आपको यहाँ पर Tools का ऑप्शन दिख रहा होगा,

टूल्स पर क्लिक करें। जब आप tools पर क्लिक करेंगे तो आपको बहुत ऑप्शन मिलेंगे जिसमे एक Usage Right का ऑप्शन होगा।

अब आप Usage Right पर क्लिक करें। Usage Right पर क्लिक करने के बाद आपको Labled for Reuse पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने जो इमेज दिखेगी वो कॉपीराइट फ्री होगी। इस इमेज को डाउनलोड करके आप Edit या Modify करके आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

CONCLUSION

आज की पोस्ट में आपने जाना Google से फोटो डाऊनलोड कैसे करें इसके साथ ही आपने यह भी जाना की Google से कॉपीराइट फ्री फोटो डाऊनलोड कैसे चेक करें। उम्मीद करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।

यदि आप Google से फोटो डाऊनलोड करना नहीं जानते है तो इसके लिए हमारी इस पोस्ट की मदद ज़रूर ले। Google से फोटो डाऊनलोड कैसे करें, आप इस पोस्ट के द्वारा अच्छे से जान गए होंगे। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Google से फोटो डाऊनलोड कैसे करें? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट How to download copyright free image in Hindi में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों, आपका दिन शुभ हो।

Other Similar Posts यह भी पढ़े

Google Photo ! गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें

Gmail ka Password change ! जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करते है

Gmail ka Password Reset कैसे करें ! जीमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करें

Gmail Account kaise Banaye ! Gmail पर एकाउंट कैसे बनायें

Mobile Update कैसे करे? Phone अपडेट करने का आसान तरीका

11 टिप्स : मोबाइल स्क्रीन की सफाई कैसे करें