Goole Map Kya Hai ! गूगल मेप (Google Map) कैसे यूज करें

Goole Map Kya Hai ! गूगल मेप (Google Map) कैसे यूज करें

google map kya hai, google map kya hai in hindi, google map kya hota hai, google map me location kaise dale, google map me name kaise dale, google map me photo kaise daale, google map se kya hota hai, गूगल मैप क्या है

Goole Map Kya Hai – नमस्कार दोस्तों ज्ञान महासागर में आपका स्वागत है। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि Google Map क्या है। गूगल मैप का क्या उपयोग है। हम आपको गूगल मैप से संबंधित सारी जानकारी देंगे। अगर आप जानना चाहते है कि गूगल मैप क्या है तो आप सही जगह पर आए है। हम आपको विस्तार से बताएंगे कि गूगल मैप क्या है।

आजकल डिजिटल युग है। इस डिजिटल युग मे लगभग सभी काम ऑनलाइन हो रहे है। एक सुई से लेकर ब्रह्मांड तक की जानकारी आप इंटरनेट से प्राप्त कर सकते है। सवाल ये उठता है आखिर ये जानकारी कौन देता है तो आप कहेंगे कि ये जानकारी गूगल देता है। लेकिन सच ये है कि गूगल में आप जो कुछ भी search करते है वो गूगल की नही होती है। हाँ आपके सर्च के अनुसार गूगल आपके सामने जरूर लाकर रख देता है लेकिन वो जानकारी किसी दूसरे वेबसाइट की होती है। गूगल का काम है कि आपके सर्च के अनुसार वह जानकारी इंटरनेट से ढूंढकर आपको दिखा देगा। गूगल बहुत सारी सेवा प्रदान करता है। ऐसे ही गूगल का एक सेवा है गूगल मैप जहां पर आप रास्ते देख सकते है।

Goole Map Kya Hai ! गूगल मेप क्या है

Goole Map Kya Hai – गूगल मैप पहले एक प्रोग्राम था जिसे Lars और Jens दो भाइयों ने मिलकर बनाया था। चुकी यह प्रोग्राम था इसलिए ये कंप्यूटर में चलता था। यह सैटेलाइट की मदद से रास्ता दिखाता था। जब गूगल को इसके खासियत के बारे में पता चला तो गूगल ने इसे खरीदकर इसको Web Application में बदल दिया। इसी को हमलोग Google Map के नाम से जानते है।

गूगल मैप में आप रास्ते, रोड, शहर, देश सबकुछ देख सकते है। गूगल मैप में आप सारी दुनिया को देख सकते है। आपने देखा होगा कि कार ड्राइवर अक्सर गूगल मैप का उपयोग करता है। मान लीजिए कि आप कार ड्राइव कर रहे है और आप किसी दूसरे शहर में पहली बार गए है। दूसरे शहर का रोड तो आपको नही पता रहेगा, तो रोड की दिशा दिखाने में गूगल मैप आपकी मदद करता है। आपको जहाँ पहुंचना है वहाँ तक आप गूगल मैप का उपयोग करके आसानी से पहुंच सकते है। 

गूगल मैप में आप सिर्फ रास्ते ही नही बल्कि कई चीज देख सकते है जैसे –

1.- एक रास्ते से दूसरे रास्ते की दूरी
2.- एक शहर से दूसरे शहर की दूरी
3.- रास्ते की दिशा
4.- रोड ट्रैफिक
5.- एक रूट से दूसरे रुट जाने का समय
6.- अपना घर, गांव, शहर
7.- नदी, पहाड़, समुद्र
8.- होटल
9.- बैंक
10.- टूरिस्ट प्लेस

Google Map कैसे यूज करें ! Google Map में रूट कैसे देखें

सबसे पहले गूगल मैप ओपन करें। गूगल मैप को ओपन करने के गूगल में जाकर लिखें Google Map अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें पहले लिंक पर क्लिक करें। गूगल मैप खुलते ही आपके आस पास का लोकेशन दिखने लवेगा। अब मान लीजिए कि आपको दिल्ली से मुम्बई का रूट देखना है। इसके लिए आप Search Box में लिखें Delhi to Mumbai, जब आप Delhi to Mumbai लिखेंगे तो आपके सामने रूट खुलेगा। Delhi से Mumbai जाने का जो रूट है वह आपके सामने खुल जाएगा। 

Goole Map Kya Hai

इस रूट में आपको दिल्ली से मुम्बई की दूरी और समय भी दिखेगा। दिल्ली से मुम्बई पहुंचने में आपको कितना समय लगेगा यह समय भी दिखेगा। इतना ही नही आपको वो रूट भी दिखेंगे जैसे – बस का रूट, ट्रैन का रूट, हवाई जहाज का रूट।

आप यहाँ चित्र में देख सकते है कि गूगल मैप आपको बस, ट्रैन और हवाई जहाज के रूट के साथ साथ टाइम भी दिखा रहा है। ट्रैन के रूट पर क्लिक करने पर आपको ट्रैन का नाम भी दिखेगा जो दिल्ली से मुम्बई जाती है। इस रूट में आपको उस जगह का नाम भी दिखेगा जो दिल्ली से मुम्बई के बीच मे पड़ते है।

Goole Map Kya Hai

अगर आप कुतुब मीनार नही देखे है और आपको कुतुब मीनार जाना है तो आप गूगल मैप की मदद से कुतुब मीनार का रूट जान सकते है। गूगलर मैप में kutub minar लिखें और Search पर क्लिक करें। kutub minar लिखते ही आपके सामने kutub minar का location दिख जाएगा। कुतुब मीनार के आस पास के जगह का नाम भी दिख जाएगा। जब आप गूगल मैप में Kutub Minar लिखेंगे तो कुतुब मीनार का इमेज भी दिखेगा। इस इमेज पर क्लिक करते ही कुतुब मीनार का बहुत इमेज दिखेगा। आप स्क्रॉल करके सारे इमेज देख सकते है। इस तरह से आप कुतुब मीनार का पता और रूट के बारे में जान सकते है।

गूगल मैप में Address कैसे डालें

दोस्तों अगर आप गूगल मैप में अपना addreess डालना चाहते है तो आसानी से डाल सकते है। अगर आपका कोई दुकान, होटल या बिज़नेस है जिसका पता आप गूगल मैप में डालना चाहते है तो आसानी से डाल सकते है। 

गूगल मैप को ओपन करें।
अब 3 लाइन या इस menu पर क्लिक करें जैसा कि इस चित्र में दिखाया गया है।

Goole Map Kya Hai


अब आप scroll करते हुए नीचे आएं।
अब आपको यहां पर add a missing place और add your business दिख रहा होगा।

Goole Map Kya Hai


add a missing place पर क्लिक करें।
add a missing place पर क्लिक करने के बाद आपसे लॉगिन करने के लिए पूछा जाएगा।
अगर आपके पास Gmail account है तो जीमेल एकाउंट से लॉगिन करें।
अगर आपके पास जीमेल एकाउंट नही है तो सबसे पहले Gmail Account बनाएं।
जीमेल अकाउंट बनाने के लिए यह पोस्ट पढ़ें – Gmail पर एकाउंट कैसे बनायें
जीमेल से लॉगिन करने पर आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा।
अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आप अपने office या Business Place का एड्रेस डाल सकते है।

Goole Map Kya Hai

Name – Name के बॉक्स में आप अपने Company, Hotel या Business का नाम डालें।

Category – Category में आप अपने Business का Category चुनें जिस तरह का आपका Business है। अगर Hotel का एड्रेस डालना है तो Hotel चूने। अगर Bank का एड्रेस डालना है तो Bank चुनें। अगर Hospital का एड्रेस डालना है तो Hospital चुनें। जैसा आपका Business है उस तरह का Category आपको चुनना होगा।

Location – Location में आपको एड्रेस डालना है। Location बॉक्स में आप अपने Business Place का पूरा एड्रेस डालें जिससे लोग आपके Business Place में आसानी से पहुंच सके। एड्रेस में आप गली, मोहल्ला, रोड, गांव, शहर, जिला और राज्य का नाम लिखें।

जब आप नाम, केटेगरी और पता डाल देते है तो आपको नीचे में add phone, hours, websites, opening date and photos का ऑप्शन दिख रहा होगा। इस पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक छोटा सा पेज खुलेगा

जिसमे आपको Hours, Contact, Websites और photo का ऑप्शन दिख रहा होगा। इसमें आप अपने बिज़नेस का समय, फोन नंबर, वेबसाइट और बिज़नेस का फोटो डालें। जब आप इन सारी चीजों को डाल देते है तब आपको Send पर क्लिक करना होगा। Send पर क्लिक करने के बाद आपके बिज़नेस का एड्रेस Google Map में ऐड हो जाएगा। जब कोई गूगल मैप में आपके Business या Hotel का नाम डालेगा तो वो उस व्यक्ति को आपके Business का नाम, पता, फोन नंबर और वेबसाइट दिख जाएगा।

दोस्तों इस तरह आप बहुत आसानी से किसी भी जगह का नाम पता गूगल मैप में डाल सकते है।

अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिससे आपके दोस्तों को भी “Goole Map Kya Hai ! गूगल मेप (Google Map) कैसे यूज करें” से संबंधित जानकारी मिल सके। इस लेख में अगर आपको कुछ समझ नही आया है या आपके मन मे कोई सवाल है तो कमेंट करें।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Goole Map Kya Hai ! गूगल मेप (Google Map) कैसे यूज करें ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट What is google map and how to use google map in Hindi में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों, आपका दिन शुभ हो।

Other Similar Posts यह भी पढ़े

Word File Ko Pdf फाइल में कैसे बदलें

गूगल ड्राइव क्या है ! Google Drive कैसे यूज़ करे

Google Photo ! गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें

Gmail ka Password change ! जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करते है

Gmail ka Password Reset कैसे करें ! जीमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करें

Gmail Account kaise Banaye ! Gmail पर एकाउंट कैसे बनायें