Logged Into Gmail ! आपका Gmail कितने मोबाइल और कंप्यूटर में खुला है कैसे पता करें

Logged Into Gmail ! इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि आपका जीमेल अकाउंट कितने डिवाइस में खुला हुआ है कैसे पता करें। अगर आप जीमेल का इस्तेमाल करते है तो आपको जीमेल की सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए। आजकल हैकिंग के मामले सुनने को मिलते है। हैकर दिनों दिन बढ़ते जा रहे है। इसलिए ये जरूरी है कि आप अपने जीमेल अकाउंट को सुरक्षित रखें।
कभी कभी ऐसा होता है कि आप दूसरे के मोबाइल या कंप्यूटर में जीमेल खोलते है और Log Out करना भूल जाते है। इसी तरह आप कभी ऑफिस के कंप्यूटर में भी अपने जीमेल अकाउंट को खुला छोड़ देते है। अगर आप ऐसा करते है कि अपना जीमेल अकाउंट दूसरे के मोबाइल या कंप्यूटर में खुला छोड़ देते है तो दूसरा व्यक्ति आपके व्यक्तिगत डाटा से छेड़छाड़ कर सकता है। इतना ही नहीं वह आपकी फाइनेंसियल जानकारियां भी चुरा सकता है। इसलिए अगर आप दूसरे कंप्यूटर या मोबाइल में जीमेल खुला छोड़ दिए है तो आपको ये देखना चाहिए कि हमारा जीमेल अकाउंट कितने जगह खुला है।
इस लेख में हम आपको यही बताने जा रहे है कि आप कैसे पता कर सकते है आपका जीमेल अकाउंट कितने जगह खुला हुआ है। यह पता करने के लिए आप सोचेंगे कि मैं कहा कहा जीमेल को खोला था, किसके मोबाइल या कंप्यूटर से Log Out करना भुल गया हूं। आपको ज्यादा सोचने या याद करने की जरूरत नहीं है। जीमेल में यह फीचर है कि आप जीमेल से ही देख सकते है कि आपका जीमेल अकाउंट कहां कहां खुला था।
1. – सबसे पहले जीमेल अकाउंट में लॉगिन करें।
2. – अब स्क्रॉल करते हुए नीचे आएं।
3. – अब आपको Last Account Activity का ऑप्शन दिख रहा होगा।
4. – Last account activity के नीचे Details है।
5. – Details पर क्लिक करें।

6. – जब आप Details पर क्लिक करेंगे तो जीमेल आपको दिखा देगा कि आपका जीमेल अकाउंट कितनी जगह खुला है।
7. – इसमें आपको उस कंप्यूटर का Ip Address और मोबाइल का Mac Address दिखा देगा जिसमें आपका जीमेल अकाउंट खुला है।

यहां से आप जब Sign Out करेंगे तो जितने भी कंप्यूटर और मोबाइल में आपका जीमेल अकाउंट खुला होगा वहां से Sign Out हो जाएगा।
इस तरह आप बहुत आसानी से पता लगा सकते है कि आपका जीमेल अकाउंट आपके मोबाइल और कंप्यूटर के अतिरिक्त और किसके मोबाइल या कंप्यूटर में खुला था।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Logged Into Gmail ! आपका Gmail कितने मोबाइल और कंप्यूटर में खुला है कैसे पता करें ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “Logged Into Gmail ! आपका Gmail कितने मोबाइल और कंप्यूटर में खुला है कैसे पता करें” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों
Other Similar Posts यह भी पढ़े
साइबर हैकिंग से अपने स्मार्टफोन को कैसे बचाएं
Gmail मेल को डाउनलोड कैसे करें
Gmail से परमानेंटली डिलीट हुए मेल को कैसे रिकवर करें
Gmail Account फोन नंबर के बिना कैसे बनाएं