Gmail में डेट के हिसाब से ईमेल कैसे देखें

Gmail ! इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि जीमेल में डेट के हिसाब से ईमेल कैसे देखें। जीमेल Universal ईमेल अकाउंट है जिसे हर कोई इस्तेमाल करता है। पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ईमेल के लिए आप जीमेल का इस्तेमाल कर सकते है। अगर हम ये कहें कि जीमेल हमारे डिजिटल लाइफ जा अहम हिस्सा है तो अतिश्योक्ति नहीं होगी।
जीमेल की जरूरत हर जगह पड़ती है। जब आपको किसी वेबसाइट पर Sign Up करना होता है तो आप जीमेल से ही Sign Up करते है। मेल भेजने के लिए और रिसीव करने के लिए हर जगह जीमेल की जरूरत पड़ती है। अगर आप ऑफिशियली जीमेल का इस्तेमाल करते है तब आपके जीमेल में बहुत सारा Mail आता होगा। कभी कभी ऐसा भी होता है कि आपको पुराने Mail की जरूरत पड़ती है तो पुराने Mail को ढूंढने के लिए आपको जीमेल के Next बटन पर क्लिक करना पड़ता है। अगर आपका Email ज्यादा पुराना है तब तो आपको बहुत बार Next बटन पर क्लिक करना होगा।
आपके इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए बताने जा रहे है वो ट्रिक जिससे आप पुराने मेल को 1 सेकंड में ढूंढ लेंगे। जी हां दोस्तों इस लेख में आप वह ट्रिक जानेंगे जिससे आप किसी भी पुराने Mail को 1 सेकंड में ढूंढ सकते है।
पुराने Mail को कैसे ढूंढे
1. – जीमेल ओपन करें।
2. – जीमेल के Search Box में जाएं।
3. – अब डेट लिखें।
4. – अगर आपको 2020 से पहले का ईमेल ढूँढना है तो सर्च बॉक्स में लिखें
Before:2020/1/1
2020 से पहले वाले Email को ढूंढने के लिए जीमेल सर्च बॉक्स में आपको लिखना है
Before:2020/1/1

यह लिखकर Search करें। जब आप यह लिखकर सर्च करेंगे तो आपके सामने वो सारा ईमेल आ जाएगा जो 2020 से पहले डेट का था।
इसमें आप कुछ परिवर्तन भी कर सकते है जैसे अगर आपको 2020 से बाद का ईमेल देखना है तो Search Box में लिखें
After:2020/1/1

जब आप यह लिखकर सर्च करेंगे तो आपके सामने वो सारा ईमेल आ जाएगा जो 2020 से बाद का ईमेल है।
इस तरह आप बहुत आसानी से जीमेल में पुराने Mail को ढूंढ सकते है।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Gmail में पुराने Mail को 1 सेकंड में कैसे देखें ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “Gmail में पुराने Mail को 1 सेकंड में कैसे देखें” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों
Other Similar Posts यह भी पढ़े
Google se Paise कैसे कमाएं ! Google से पैसा कमाने का तरीका
मोबाइल फोटो से पैसा कैसे कमाएं ! फोटो से पैसे कैसे कमाए
Youtube पर ज्यादा View और Subscriber बढ़ाने का 50 टिप्स
Google Docs Kya Hai – गूगल डॉक्स क्या है