IFSC कोड क्या है। आईएफएससी ( IFSC ) कैसे पता करते है

IFSC कोड क्या है। आईएफएससी ( IFSC ) कैसे पता करते है

ifsc code kya hota hai,ifsc code kya hoti hai,ifsc code kaise pata kare,ifsc code ka matlab,ifsc code pata kare

IFSC कोड क्या है – IFSC Code का मतलब Indian Financial System Code होता है। यह 11 कैरेक्टर का alphanumeric कोड होता है जिसका उपाय भारत के विभिन्न बैंकों के अलग अलग ब्रांच को Identify करने के लिए किया जाता है। जैसा कि आप जानते है कि एक बैंक के बहुत से ब्रांच होते है। हर ब्रांच का अपना IFSC कोड होता है। इस लेख में हम आपको IFSC कोड के बारे में विस्तार से बताएंगे।

आईएफएससी ( IFSC ) कोड का क्या उपयोग है

IFSC कोड क्या है – एक समय था जब हमलोगों को किसी के एकाउंट पर पैसा भेजना रहता था तो पैसे भेजने के लिए मिनटों नही घंटो बैंक की लाइन में खड़े रहते थे। घंटो इंतजार करने के बाद आपकी बारी आती थी तब कही जाकर पैसा जमा होता था। घंटो इंतजार करने के बाद आपका पैसा जमा हो जाएगा इसकी भी कोई गारंटी नही क्योंकि आपकी बारी आने पर या आपकी बारी आने से पहले कई समस्या सामने आ जाती थी। जैसे – लिंक फेल होना, लंच का टाइम हो जाना, बैंक का सर्वर डाउन होना, सिस्टम प्रॉब्लम। इस तरह से तमाम समस्याएं खड़ी हो जाती है। उस वक्त इन समस्याओं के बाबजूद भी आपको कई परेशानी होती थी। जैसे – बैंक जाने के लिए गांव से शहर जाना पड़ता था, कई बार आप बैंक के टाइम पर बैंक ही नही पहुंच पाते थे। 

कहने का मतलब यह है कि पहले पैसे जमा करने में समस्या ही समस्या थी। ग्राहकों की इस समस्या को देखते हुए बैंक ने नेट बैंकिंग की सुविधा दी जिसके मदद से कोई भी बैंक से संबंधित लगभग सारे काम कर सकता है। नेट बैंकिंग से आप पैसे भी भेज सकते है।

 लेकिन आजकल पैसे जमा या ट्रांसफर करने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नही है। अब आप नेट बैंकिंग से सबकुछ कर सकते है। नेट बैंकिंग से आप किसी को भी 1 मिनट में पैसा भेज सकते है। नेट बैंकिंग से पैसे भेजने के लिए एकाउंट नंबर के अलावा IFSC कोड की जरूरत होती है। IFSC कोड के बिना आप किसी को पैसे नही भेज सकते है। आपको जिस व्यक्ति के एकाउंट में पैसा भेजना है उस व्यक्ति का एकाउंट नंबर और उस बैंक का IFSC कोड आपके पास होना चाहिए जिस बैंक में उसका खाता है। NEFT हो या RTGS हो, किसी भी मोड से पैसे भेजने के लिए IFSC कोड जरूरी है।

अब हम आपको बताने जा रहे है कि किसी बैंक के किसी ब्रांच का IFSC कोड कैसे पता करते है। IFSC कोड पता करने के बहुत तरीके है चलिए जानते है

IFSC कोड कैसे पता करते है

1.- Online पता करें

Online आईएफएस कोड पता करने के लिए आपको वेबसाइट खोलना होगा। जब आप यह वेबसाइट खोलेंगे तो आपके सामने इस तरह का पेज खुलेगा।

ifsc code kya hota hai,ifsc code kya hoti hai,ifsc code kaise pata kare,ifsc code ka matlab,ifsc code pata kare

1.– इसमें आप सबसे पहले बैंक का नाम चुने।
2.– बैंक का नाम चुनने के बाद स्टेट चुनें।
3.– स्टेट का नाम चुनने के बाद डिस्ट्रिक्ट चुनें।
4.– डिस्ट्रिक्ट का नाम चुनने के बाद ब्रांच का नाम चुने।
जब आप इतना काम कर देते है तो आपके सामने उस बैंक के उस ब्रांच का IFSC दिख जायेगा जिसका IFSC Codeआप आप जानना चाह रहे है।

2.- पासबुक से पता करें

जब आप बैंक में एकाउंट खुलाते है तो एक छोटा डायरी की तरह एक बुक मिलता है जिसे पासबुक कहा जाता है। पासबुक के पहले पेज पर आपका नाम, पता, खाता संख्या और IFSC कोड लिखा होता है। पासबुक देखकर आप आसानी से IFSC कोड जान सकते है।

3.- चेकबुक 

बैंक में खाता खुलाने पर बैंक चेकबुक भी देता है। हालांकि चेकबुक अप्लाई करने के बाद देता है। चेकबुक से आप उसी बैंक के किसी भी ब्रांच से पैसे निकाल सकते है। चेकबुक पर भी खाता संख्या और IFSC कॉड लिखा रहता है। हालांकि कुछ चेकबुक पर खाता संख्या नही रहता है लेकिन IFSC कोड हर चेकबुक में लिख रहता है। इस तरह आप चेकबुक से भी IFSC कोड जान सकते है।

4.- बैंक 

अगर किसी कारणवश इन तीनों से आप IFSC कोड नही जान पाते है तो आप बैंक जाकर बैंक कर्मचारी से IFSC कॉड पूछ सकते है। IFSC कॉड पता करने का यह अंतिम उपाय है।

तो दोस्तों अब आप समझ गए।होंगे कि IFSC कॉड क्या है, IFSC की जरूरत कहा पड़ती है और IFSC कॉड कैसे पता करते है। अगर आपके मन मे IFSC कॉड में लेकर कोई सवाल है तो आप कंमेंट करके हमसे पूछ सकते है।

अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद

Other Similar Posts यह भी पढ़े

एटीएम क्या है एटीएम से पैसे कैसे निकालें

Gmail ka Password change ! जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करते है

Gmail ka Password Reset कैसे करें ! जीमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करें

Gmail Account kaise Banaye ! Gmail पर एकाउंट कैसे बनायें

Mobile Update कैसे करे? Phone अपडेट करने का आसान तरीका

Leave a Reply