Image to Pdf Converter ! इमेज को पीडीएफ में कैसे बदलें

Image to Pdf Converter ! इमेज को पीडीएफ में कैसे बदलें

image to pdf,pdf,image,image to pdf convertor,

Image to Pdf Converter – इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि इमेज को पीडीएफ में कैसे बदलें। इमेज JPEG, PNG या TIF फॉरमेट में होता है। कभी कभी हमे JPEG फ़ाइल को PDF फ़ाइल में बदलने की जरूरत पड़ती है। बहुत इमेज या फ़ोटो को जब एक फ़ाइल में बदलना होता है यो हमलोग अक्सर उसे पीडीएफ फ़ाइल में बदल देते है। पीडीएफ में बदलने से सारे इमेज या फोटो एक फ़ाइल में आ जाता है। अगर आपको नही पता कि इमेज या फोटो को पीडीएफ में कैसे कन्वर्ट करें तो यह लेख आपके लिए है। इमेज को पीडीएफ में बदलना बहुत आसान आप कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके इमेज को पीडीएफ फ़ाइल में बदल सकते है। चलिए जानते है कि इमेज को पीडीएफ में कैसे  बदलें।

इमेज को पीडीएफ में बदलने के 2 तरीके है। एक ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन, आप किसी भी तरीके से इमेज को पीडीएफ में बदल सकते है। अगर आप इमेज को पीडीएफ में ऑनलाइन बदलना चाहते है तो इसके लिए इंटरनेट की जरूरत होगी। अगर आपके पास इंटरनेट नही है तो आप ऑफलाइन बदल सकते है।

इमेज को पीडीएफ में बदलने का तरीका

ऑनलाइन

Image to Pdf Converter – इमेज या फोटो को पीडीएफ फाइल में बदलने के लिए आपको एक वेबसाइट ओपन करना होगा जिसका नाम है hipdf.com इस वेबसाइट को खोलने के लिए आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल के इंटरनेट ब्राउज़र में टाइप करें hipdf.com आप इस वेबसाइट को टाइप करके या इस लिंक पर क्लिक करके भी वेबसाइट को खोल सकते है। ब्राऊज़र में hipdf.com टाइप करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का interface खुलेगा जैसा कि चित्र में दिखाया गया है।

Image to Pdf Converter

अब आप Image to Pdf ऑप्शन पर क्लिक करें। जब आप Image to Pdf ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे – Jpeg to Pdf, PNG to Pdf, Bjp to Pdf 

how to convert jpg to pdf online

ये सारे ऑप्शन का मतलब यह है कि आपके पास इमेज का जो फॉरमेट है आपको उसी ऑप्शन पर क्लिक करके इमेज तो पीडीएफ में बदलना है। मान लीजिए कि आपका इमेज Jpeg फॉरमेट में है तो आपको Jpeg to Pdf ऑप्शन पर क्लिक करना है। अगर आपका इमेज Png फॉरमेट में है तो आपको Png to Pdf ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपके पास इमेज का जो फॉरमेट है उस ऑप्शन पर क्लिक करके इमेज को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते है। आमतौर पर सारे इमेज Jpeg फॉरमेट में होते है। 

जब आप Jpeg to Pdf पर क्लिक करेंगे तो Choose File का ऑप्शन आएगा जिसमें आपसे इमेज को सेलेक्ट करने के लिए पूछा जाएगा। आपका इमेज मोबाइल के Gallery या कंप्यूटर के Desktop पर रखा हुआ है तो वहां से select कर लें। कुछ सेकंड में इमेज अपलोड हो जाएगी। अब आपको Convert के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जब यह इमेज पीडीएफ फ़ाइल में convert हो जाएगा तब आपके सामने Download का ऑप्शन दिखेगा। Download पर क्लिक करके पीडीएफ को डाऊनलोड कर लें।

ऑफलाइन

Image to Pdf Converter – Image को आप ऑफलाइन भी पीडीएफ में बदल सकते है। इसके लिए Ms Word ओपन करें। अब इमेज को कॉपी करके Word में Paste कर दें। अब File पर क्लिक करें जैसा कि चित्र में दिखाया गया है।

image ko pdf me badalne ka tarika

अब Save As पर क्लिक करें।

JPEG TO PDF

अब Save As Type में PDF सेलेक्ट करें जैसा कि चित्र में दिखाया गया है।

IMAGE TO PDF

अब Save पर क्लिक करके पीडीएफ को सेव कर लें।

इस तरह आप बहुत आसानी से किसी भी इमेज को पीडीएफ में बदल सकते है। इमेज को पीडीएफ में बदलने का दोनों तरीका मैं आपको बता दिया आपको जो तरीका अच्छा लगता है आप उसी तरीके से JPEG को PDF में convert करें।

अगर आपको हमारा यह लेख “ इमेज को पीडीएफ में कैसे बदलें ” पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिससे आपके दोस्तों को भी “  इमेज को पीडीएफ में कैसे बदलें  ” से संबंधित जानकारी मिल सके। इस लेख में अगर आपको कुछ समझ नही आया है या आपके मन मे कोई सवाल है तो कमेंट करें।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट इमेज को पीडीएफ में कैसे बदलें ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “  इमेज को पीडीएफ में कैसे बदलें ” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों, आपका दिन शुभ हो।

Other Similar Posts यह भी पढ़े

Word File Ko Pdf फाइल में कैसे बदलें

मोबाइल खरीदने से पहले ध्यान रखने योग्य 10 बातें

Goole Map Kya Hai ! गूगल मेप (Google Map) कैसे यूज करें

गूगल ड्राइव क्या है ! Google Drive कैसे यूज़ करे

Google Photo ! गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें

Gmail ka Password change ! जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करते है

Gmail ka Password Reset कैसे करें ! जीमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करें