IMEI Number ! खोये फोन का IMEI नंबर कैसे पता करें

IMEI Number ! इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि जो फोन खो गया है उसका IMEI नंबर कैसे पता करें। अगर आपका फोन खो गया है तो आप पुलिस को कंप्लेन कर सकते है लेकिन कंप्लेन करने के लिए आपके पास फोन का IMEI नंबर होना चाहिए। जब तक आपको फोन का IMEI नंबर पता नहीं रहेगा तब तक आपके फोन का पता लगना मुश्किल है।
IMEI नंबर क्या है
IMEI का मतलब है International Mobile Equipment Identity. IMEI 15 अंक का एक कोड होता है। आजकल जो लेटेस्ट फोन आ रहे है उनके डब्बे पर भी IMEI नंबर लिखा रहता है। IMEI नंबर से खोया हुआ फोन ट्रैक किया जा सकता है।
IMEI का उपयोग
1. – अगर आपका फोन खो जाता है तो फ़ोन कंपनी उस IMEI नंबर से उस फोन को ब्लॉक कर सकती है।
2. – IMEI नंबर पर आपके फोन का वारंटी निर्भर करता है।
3. – IMEI नंबर से पुलिस आपके खोये फोन का पता लगा सकती है।
4. – जब आप किसी को फोन बेचेंगे तो खरीदने वाला व्यक्ति उस IMEI से ये पता कर सकता है कि ये फोन चोरी का तो नहीं है।
फोन का नंबर पता करने के बहुत से तरीके है। इस लेख में हम आपको IMEI नंबर पता करने के कुछ तरीके बता रहे है।
1. – फोन कोड से पता करें
फोन का IMEI नंबर पता करने का यह सबसे आसान तरीका है। इसके लिए आपको फोन में एक कोड लिखने की जरूरत है। अगर आप अपने फोन का IMEI नंबर जानना चाहते है तो फोन में लिखे *#06#
यह कोड लिखने से आपका फोन IMEI नंबर बता देगा।
2. – फोन के Setting से पता करें
फोन के Setting में जाकर भी आप फोन का IMEI नंबर पता कर सकते है। अगर आपको अपने फोन का IMEI नंबर जानना है तो फोन के Setting में जाएं। अब About Phone में जाएं। About Phone में जाकर आप फोन का IMEI नंबर पता कर सकते है।
3. – फोन के Bill से पता करें
जब आप फोन खरीदते है तो वेंडर आपको एक Bill देता है उसपर IMEI भी लिखा रहता है। आप उस बिल को देखकर भी IMEI नंबर पता कर सकते है। अगर आपको आपके फोन का IMEI नंबर पता नहीं है और आपका फोन खो जाता है तो वेंडर के बिल से IMEI नंबर जान सकते है।
5. – गूगल Setting से पता करें
गूगल अकाउंट से भी आप फोन का IMEI Number जान सकते है। अगर आप अपने फोन का IMEI नंबर नहीं जानते है और आपका फोन खो जाता है तो आप गूगल अकाउंट से IMEI नंबर पता कर सकते है। इसके लिए
1. – सबसे पहले गूगल अकाउंट में लॉगिन करें।
2. – अब Android Device Manager खोलें।
3. – अब इसमें आपका फोन दिख जाएगा।

4. – अब फोन के सामने i पर क्लिक करें। जब आप i पर क्लिक करेंगे तो आपके फोन का IMEI नंबर दिख जायेगा।

इस तरह आप बहुत आसानी से किसी फोन का IMEI Number पता कर सकते है। अगर आपका फोन खो जाता है तब भी आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है इस ट्रिक से आप खोये फोन का IMEI नंबर भी जान सकते है।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट खोये फोन का IMEI Number कैसे पता करें ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “खोये फोन का IMEI Number कैसे पता करें” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों
Other Similar Posts यह भी पढ़े
Gmail में Sender का IP Address और लोकेशन कैसे पता करें
सारे ईमेल को एक जीमेल अकाउंट से दूसरे में कैसे फॉरवर्ड करें
Gmail पर मेल का Automatic reply कैसे दें
5 जगह कभी भी कमजोर पासवर्ड नहीं लगाना चाहिए