
Internet speed kaise badhaye ! आजकल इंटरनेट कितना जरुरी है। इंटरनेट नहीं रहे तो क्या परेशानी हो सकती है। इंटरनेट के बिना Bank, Company सब बंद हो जाएंगे। इंटरनेट आज के एक डिजिटल जमाने में बहुत जरुरी हो गया है। कुछ लोग तो इंटरनेट के इतने दीवाने है की वे इंटरनेट के बिना साँस ही नहीं ले सकते।
लोगों को कुछ भी जानना हो, कुछ भी ढूँढना हो, किसी चीज के बारे में जानकारी हासिल करना हो तो सब कोई Google बाबा का इस्तेमाल करते है।
लोग आजकल फेसबुक और व्हाट्सप्प पर घंटो समय व्यतीत करते रहते है। लेकिन इंटरनेट चलाने में एक समस्या आती है कि इंटरनेट फास्ट नहीं चलता है। अक्सर लोग कहते है कि मेरे मोबाइल में इंटरनेट स्लो चलता है। आपके इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हम लाये है कुछ खास टिप्स जिसकी मदद से आप इंटरनेट की स्पीड को दुगना तिगुना बढ़ा सकते है। चलिए दोस्तों जानते है –
Internet speed kaise badhaye ! इंटरनेट स्पीड कैसे तेज करें
1.-Cache Memory को Clear करें
जब भी आप इंटरनेट पर कुछ search करते है या कोई वेबसाइट खोलते है। तो उस साइट का Address या History आपके मोबाइल के Cache Memory में स्टोर हो जाता है। जिसकी वजह से इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है। इसलिए जो लोग लम्बे समय तक वेब ब्राउज़िंग history को Delete नहीं करते है। उनका इंटरनेट स्पीड बहुत कम जाता है। इसलिए समय-समय पर वेब ब्राउज़िंग history को अपने मोबाइल से डिलीट करते रहें ताकि आपका इंटरनेट फास्ट चले।
2.-मोबाइल की रैम और इंटरनल मेमोरी को खाली रखें
जब आपके इंटरनल मेमोरी और रैम में ज्यादा डाटा रहता है तो आपका मोबाइल धीरे धीरे चलता है कहने का मतलब है कि आपके मोबाइल की स्पीड कम जाती है। जब आपका मोबाइल स्लो चलेगा तो यह जाहिर सी बात है कि इंटरनेट भी Slow चलेगा। इसलिए अगर आप मोबाइल इंटरनेट की स्पीड बढ़ाना चाहते है तो मोबाइल के इंटरनल मेमोरी को रैम को खाली रखने का प्रयास करें।
Earphone ke nuksan ! ईयरफोन के 6 बड़े नुकसान
Mobile number ka backup ! Contact Number का बैकअप कैसे लेते है
3.-मोबाइल में ज्यादा Apps Install नहीं करें
कभी कभी हमें किसी एप्स की जरुरत एकाध बार के लिए होती है और उसके लिए हम एप्स को Install कर लेते है। हमलोग एप्स तो झट से Install कर लेते है लेकिन Uninstall करना भूल जाते है। इस तरह हमारे मोबाइल में एप्स की भरमार हो जाती है, जिसका परिणाम होता है – इंटरनेट slow चलना। इसलिए इंटरनेट की स्पीड फास्ट करने के लिए मोबाइल में ज्यादा एप्स Install नहीं करे।
4.- Mobile के Browser को Up-to-date रखें।
अगर आप मोबाइल के ब्राउज़र को अपडेट नहीं करते है तो आपको फास्ट इंटरनेट नहीं मिलेगा। कहने का मतलब पुराने Browser में इंटरनेट फास्ट नहीं चलता है। इसलिए फास्ट इंटरनेट चलाना है तो मोबाइल के ब्राउज़र को Update करते रहे। Browser अपडेट रहेगा तो इंटरनेट भी फास्ट चलेगा।
5.-Network Select करें।
जब आप शहर से दूर रहते है या यात्रा पर जाते है तो आपके मोबाइल का Network Signal बदलता रहता है। जब आप यात्रा पर होते है तो इंटरनेट का सिग्नल 4G से 3G, 3G से 2G बदलता है। इस समय आपको जो भी स्ट्रांग सिग्नल मिले आप उसको ही सेलेक्ट कर दें। ऐसा करने से Network Signal नहीं बदलेगा और आपका इंटरनेट फास्ट चलेगा।
Mobile Update कैसे करे? Phone अपडेट करने का आसान तरीका
6.- Sim 1 Slot का उपयोग करें।
जिस Sim से आप इंटरनेट चला रहे है उस Sim को Sim 1 Slot में रहना चाहिए। अगर आप Sim 2 Slot में नेट चला रहे है तो नेट Slow चलेगा। इसलिए फास्ट इंटरनेट चलाने के लिए हमेशा Sim 1 Slot का ही उपयोग करें। Double सिम वाले मोबाइल में Sim 1 Slot में ही इंटरनेट फास्ट चलता है।
7.- Background एप्स को बंद कर दें
आपने देखा होगा कि आपके मोबाइल के Background में बहुत सरे apps चलते रहते है जो आपके इंटरनेट का उपयोग करते है। Background एप्स की वजह से इंटरनेट स्पीड में फर्क पड़ता है। इसलिए Background एप्स को बंद करके रखे, इससे आपका इंटरनेट भी फास्ट चलेगा और डाटा भी कम खर्च होगा।
8.- फेसबुक apps को Uninstall कर दें।
दोस्तों शायद आपको नहीं पता होगा कि फेसबुक apps की वजह से इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है। अब आप सोच रहे होंगे की फेसबुक apps की वजह से इंटरनेट स्पीड कैसे कम होगी। मै आपको बताना चाहूंगा की लम्बे समय तक फेसबुक apps का उपयोग करने से फेसबुक apps आपके मोबाइल के इंटरनल मेमोरी का 200 MB स्पेस ले लेता है। अब आप खुद सोचिये की एक apps अगर आपके इंटरनल मेमोरी का 200 MB स्पेस ले लेता है तो आपका इंटरनेट फास्ट चलेगा या Slow चलेगा। जाहिर सी बात है Slow चलेगा।
9.-मोबाइल से वायरस खत्म करें
लम्बे समय से इंटरनेट use करते करते मोबाइल में वायरस आ जाता है। वायरस की वजह से मोबाइल हैंग करने लगता है। जब मोबाइल हैंग होगा तो इंटरनेट भी Slow चलेगा। इसलिए मोबाइल में Anti-Virus जरूर Install करें। जब मोबाइल से वायरस खत्म होगा तो इंटरनेट फास्ट चलेगा।
10.-CCleaner एप्स का इस्तेमाल करें
अगर आप मोबाइल में Movie,Music या Video डाउनलोड करते है तो डाउनलोड करने के बाद मोबाइल में अपने आप कुछ बेकार की फाइल बन जाती है। जिसकी वजह से इंटरनेट Slow चलता है। CCleaner बेकार की फाइल को डिलीट कर देता है और आपके इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाती है।
दोस्तों सबका निष्कर्ष यह निकलता है कि मोबाइल में फास्ट इंटरनेट चलाने के लिए जितना हो सकते मोबाइल को Clean रखें। आपके मोबाइल के इंटरनल मेमोरी में जितना ज्यादा जगह होगा, आपका इंटरनेट उतना ही फास्ट चलेगा।
अब आप समझ गए होंगे की मोबाइल में इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ायें।
आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद