कमर दर्द के कारण ! कमर दर्द के प्रमुख कारण

back ache,कमर दर्द,kamar dard,katishulकमर दर्द के कारण

कमर दर्द के कारण – कटि वेदना या कटीशूल की तकलीफ के लिए अधिकाँश मरीज चिकित्सकों के पास आते हैं, जिनमें अधिकतर महिलायें होती है। आयुर्वेद के अनुसार वात यदि कमर की माँसपेशियों में प्रविष्ट हो जाए तो कटीशूल होता है। इसको कटी पेशीवात भी कहा जाता है। इस रोग का प्रमुख कारण रीढ़ की हड्डी में विकृति उत्पन्न हो जाना होता है। सामान्यतः यह रीढ़ की हड्डी का डिजनरेशन रोग कहा जा सकता है। महिलाओं में अस्थि दुर्बलता के कारण भी यह रोग होता है।

वैसे यह रोग स्त्री रोगों के अंतर्गत अन्य अनेक कारणों से भी हो सकता है। मासिक संबंधी विकृति, मासिक धर्म कम आना, मासिक धर्म अधिक आना, मासिक धर्म लोप हो जाना, कष्टार्तव आदि भी कमर दर्द के विशेष कारण हैं। जिन महिलाओं को श्वेत प्रदर की शिकायत रहती है, वे निश्चय ही कमर दर्द से पीड़ित रहती हैं।

कमर की वेदना ठंड लग जाने, सर्दी-जुकाम, फ्लू, ज्वर और हरारत की वजह से होती हैं। कठिन-जटिल रोगों से उठने के बाद, रोगों के दौरान भी कमर दर्द उठता है। कूल्हे के बल गिर जाना, कूल्हे की हड्डी में विकृति उत्पन्न हो जाना, रीढ़ की विकृति, चोट लग जाना, मोच आ जाना के अलावा महिलाओं को प्रसव के पूर्व और प्रसव के बाद अक्सर कमर की वेदना की शिकायत रहती है। अधिकांश महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान भी कमरदर्द रहती है।

पेशियों का तनाव, कशेरुकाओं का अपने स्थान से सरक जाना भी इस रोग के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। महिलाओं के गर्भाशय में सूजन, गर्भाशय ग्रीवा की सूजन, बरसात में भीग जाना, पानी में काफी समय तक रहना, भारी-भरकम सामान उठाना, कमर में चोट लग जाना, नाभि सरक जाना, मस्तिष्क शोथ, रीड की हड्डी के घाव, फोड़े-अर्बुद, हिस्टीरिया, अपस्मार स्पॉन्डिलाइटिस, कशेरुका संधिशोथ, तीव्र ज्वर, किसी दुर्घटना का असर हो जाना और कैंसर आदि के कारण भी कमर दर्द होता है। अत्यधिक मोटापा, शरीर में चर्बी बढ़ जाना, गुर्दे की खराबी के कारण  भी कमरदर्द की शिकायत देखने को मिलती है। इसके अतिरिक्त जो लोग लगातार कुर्सी पर बैठ कर काम करते हैं ऐसे लोग भी कमर दर्द के शिकार होते हैं

अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद

Other Similar Posts यह भी पढ़े

कब्ज दूर करने के घरेलू उपाय और तरीके

भूख बढ़ाने का घरेलु उपाय

सिगरेट छोड़ने के 20 अचूक तरीके