
आकर्षक कैसे बने
आकर्षक कैसे बने ! आकर्षक बनने के लिए ये जरूरी नही है कि आप सुंदर दिखे और महँगे कपड़े पहने। आपने ऐसा भी देखा होगा कि कुछ लोग सुंदर होते है फिर भी लोग उनको ओर आकर्षित नही होते है। सभी चाहते है कि लोग हमारी ओर आकर्षित हो, हमको पसंद करे, हमसे दोस्ती करे। लेकिन सभी लोग चाहकर भी ऐसा नही बन पाते है। लेकिन अब आपको सोचने की जरूरत नही है क्योंकि हम आपके लिए कुछ खास टिप्स लेकर आये है। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है लोगों को अपनी तरह आकर्षित करने का अचूक फार्मूला।
1.- पहल करें
जब आप किसी शादी-विवाह या पार्टी में जाते है तो लोगो से बात करें। उनसे हाय हेलो करे। जरूरी नही है कि जो आपको जानते है सिर्फ उन्हीं से बात करें। जो आपको नही जानते है उनसे भी बात करने की कोशिश करें। कुछ लोग दूसरे से बात करना तो चाहते है लेकिन इस इंतजार में रहते है कि सामने वाला हमसे बोलेगा तभी हम बात करेंगे। ऐसा करने से आप मिलनसार व्यक्ति समझे जाएंगे और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। खुद पहल कीजिये फिर देखिए लोग कैसे आपकी तरह आकर्षित होते है।
2.- आंखों में आंख डालकर बात करे
जब भी आप किसी से बात करते है तो आई कॉन्टैक्ट बनाईये। लोगों से आंखों में आंख डालकर बात करें। जब आप दूसरे से आई कॉन्टैक्ट बनाकर बात करते है तो सामने वाले को लगता है कि ये व्यक्ति हमारी बात ध्यान से सुन रहा है। इस तरह बात करने से उनकी नजर में आपकी इज्जत बढ़ जाती है और आपकी छवि एक आकर्षक व्यक्ति के रूप में उभरती है।
3.- मुस्कुराना सीखिए
बात करते समय जब आप मुस्कुरा कर बात करते है तो लोग आपको पसंद करने लगते है। हर इंसान मुस्कुराता हुआ चेहरा देखना चाहता है। कितना भी गुस्सैल स्वभाव का आदमी हो वह भी चाहता है सामने वाला शख्स मुस्कुरा कर बात करे। इसलिए बात करते समय मुस्कुराने की आदत बनाइये। अगर आपको अच्छा बॉस बनना है तो कर्मचारी से मुस्कुरा कर बात करें फिर देखिये वह कर्मचारी आपका कितना गुण गाता है साथ ही कर्मचारियों के दिल में आपकी आकर्षक छवि उभरती है।
4.- नाम लेकर बात करे
कुछ लोग लगातार बात करते रहेंगे लेकिन बातों के बीच मे नाम नही लेंगे। जब भी आप दूसरे से बात करे तो बीच-बीच मे उनका नाम लेकर बात करें। नाम लेने से संवाद में जान आ जाती है। आदमी को अपने नाम से सबसे ज्यादा मोह होता है। अगर आप किसी व्यक्ति से एक बार मिले है और दूसरी बार मिलने पर आप उनका नाम लेते है तो वह व्यक्ति खुश हो जाता है और सोचता है कि वाह इन्हे मेरा नाम अभी तक याद था। इसलिए बात बातचीत के क्रम में सामने वाले का नाम लेकर बात करें। नाम लेने से एक तो अपनेपन का एहसास होता है दूसरे आपकी वैल्यू बढ़ जाती है।
5.- अपना दिल का हाल बताईये
ऐसा नही कि सब को आप अपने दिल का हाल बताते रहे। जिंदगी में कुछ ऐसे शख्स से भेंट हो जाती है। जिसको दिल का हाल बताने में कोई बुराई नही। यह जानना बहुत जरूरी है कि सामने वाला वंदा आपके दिल का हाल सुनने लायक है या नही। दुसरो को अपना हाल बताने से हो सकता है कि वो आपकी मदद करें।
6.- निडर बने
निडर बनने का मतलब डींगे हाँकना नही बल्कि आत्मविश्वास से भरपूर। दूसरे से बात करते समय मन मे घबराहट नही आने दे। लोगों से कॉन्फिडेंस के साथ बात करे। कुछ लोगों को दूसरे से बात करने में झिझक होती है। झिझक को अपने मन से निकाल दें। बात करने में झिझक कैसी, हम किसी से भीख नहीं मांग रहे है फिर झिझक किस बात की। आप खुद सोचिये जब तक आप लोगों से बात नहीं करेंगे तब तक लोग आपको कैसे जानेंगे।
7.- अपने आप को डेवलप करें
बाहर निकलने से पहले आईने में जरूर देख लें कि आप कैसे लग रहे है। अपने कपड़े और चेहरे पर ध्यान दे। अगर आपकी पर्सनालिटी अच्छी है तो लोग आपकी तरह खिचे चले आएंगे। आपने देखा होगा कि कुछ लोगों में टैलेंट बहुत होता है लेकिन लोग उनकी ओर आकर्षित नहीं होते है क्योंकि वे अपनी पर्सनालिटी को डेवलप नहीं करते है। कुछ लोग कम टैलेंट होने पर भी अच्छी पर्सनालिटी की वजह से लोगों के आकर्षण का केंद्र बन जाते है। इसलिए ये जरुरी है कि अपनी पर्सनालिटी को डेवलप करें, अपने आप को निखारें।
8.- अच्छे कोलगेट का इस्तेमाल करें
आजतक इंटरनेट पर इसके बारे में आपको कोई भी नही बताया होगा। अपने को आकर्षक बनाने के लिए जरूरी है कि आप अच्छे और खुशबूदार कोलगेट का इस्तेमाल करें। कुछ लोग सब कुछ होने के बाद भी आकर्षक नही बन पाते है क्योंकि उनके मुँह से बदबू आती है। अगर आपके मुँह से बदबू आती है तो कोई भी आपसे बात करना नही चाहेगा।फिर लोग आपकी ओर कैसे आकर्षित होंगे। इसलिए हमेशा अच्छे कोलगेट का इस्तेमाल करे और अगर आपके मुँह से बदबू आती है तो किसी अच्छे डेंटिस्ट से संपर्क करें।
अगर आप यह टिप्स अपनाते है तो यकीन मानिये लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे और आपसे दोस्ती करना चाहेंगे।
अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद
Other Similar Posts
गॉशिप – 5 मुद्दे पर महिलाएं चटकारे लेकर बात करती है
5 नशा जो बिना पिए चढ़ता है और पागल बना देता है
ये 10 काल्पनिक ख्याल जो भविष्य में हकीकत बन सकते है
करोडपति हो या अरबपति- ये वो 5 चीज़ें है जो पैसा नहीं खरीद सकता