खुजली के कारण और घरेलु उपाय

खुजली त्वचा रोग है। खुजली से ग्रस्त व्यक्ति परेशान और चिड़चिड़ा हो जाता है
खुजली होने के बहुत कारण है जैसे दवा के एलर्जी , खून की खराबी, कई दिन तक स्नान नहीं करना, नदी तालाब में स्नान करना, गंदे कपड़े पहनना, दूषित वातावरण में रहना, कोई चर्म रोग या पेट में कीड़े होने पर खुजली की समस्या हो सकती है। एक बार खुजली हो गयी तो जल्दी ठीक नहीं होती है। खुजली को एक्जिमा भी कहा जाता है खुजली हाथ, पैर, चेहरे, कमर और जांघ के आसपास होती है।

खुजली की वजह से कभी कभी शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है। खुजली एक संक्रामक रोग है एक बार हो जाय और अगर साफ सफाई का ध्यान न रखा जाय तो धीरे धीरे या पुरे परिवार को हो जाती है। खुजली वाले व्यक्ति के पास कोई बैठना नहीं चाहता है , लोगों को लगता है की इसके पास बैठने से हम भी खुजली के शिकार हो जाएंगे। वैसे तो खुजली खतरनाक रोग नहीं है लेकिन अगर इसकी उपेक्षा की गयी तो मुश्किल पैदा हो सकती है।

खुजली के घरेलु उपचार

1. – कपूर को नारियल तेल में मिलाकर मालिश करने से खुजली में राहत मिलती है।
2. – मूली के पत्तो का रस लगाने से खाज, खुजली, दाद या त्वचा का किसी भी समस्या में लाभ होता है।
3. – मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल में मिलाकर लेप बना लें। इस लेप को लगाने से खुजली कम होती है।
4. – खुजली में मीठा बहुत कम खाना चाहिए, खुजली में मीठा और मिठाई खाने से खुजली बढ़ जाती है।
5. – तुलसी के पत्तो में त्वचा की जलन कम करने के गुण होते है। तुलसी के पत्ते को पीसकर खुजली वाले स्थान पर लगा देना चाहिए, तुलसी की चाय को खुजली से प्रभावित त्वचा पर लगाने से खुजली समाप्त हो जाती है।
6. – टमाटर में खून को साफ करने की क्षमता होती है। कुछ सप्ताह तक टमाटर का रस पीने से खुजली और सभी प्रकार के चर्मरोग में लाभ मिलता है।
7. – आलू के रस में खुजली को नष्ट करने की क्षमता होती है। कच्चे आलू का रस पीने से खुजली में बहुत जल्द आराम मिलता है।
8. – एलोवेरा के बारे में सभी जानते है की एलोवेरा त्वचा के लिए वरदान होता है। एलोवेरा अपने मॉइस्चराइजिंग गुण के कारण विख्यात है। इसके जेल को त्वचा पर रगड़ने से त्वचा की जलन कम होती है। एलोवेरा के पत्ती को 9. – काट लें और इससे निकलने वाले जेल को त्वचा पर मालिश करें। इस उपाय से खुजली खत्म हो जाती है।
10. – नारियल तेल का उपयोग अधिकतर लोग बालों में करते है लेकिन नारियल तेल शुष्क त्वचा के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। खुजली में नारियल तेल तेल लगाने से थोड़ी राहत मिलती है।
11. – नीम के पत्ते को पानी में उबाल लें। पानी जब ठंढा हो जाय तो इस पानी से खुजली वाले त्वचा को धीरे धीरे रगड़ कर धो लें। खुजली में नीम का पत्ता रामबाण की तरह काम करता है।
सेब का सिरका खुजली को दूर करने में सहायक है। कुछ लोग बालों की रुसी को खत्म करने के लिए इसका उपयोग करते है लेकिन अब आप खुजली में भी इसका उपयोग कर सकते है जी हाँ सेब के सिरके को रुई की सहायता से खुजली वाले स्थान पर लगाने से फायदा होता है। जब तक आपका खुजली ठीक न हो जाय , तब तक यह उपाय करते रहें।
12. – खुजली में अजवायन भी काफी कारगर है। इसके लिए अजवायन को थोड़ी गर्म पानी में पीसकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को दाद , खाज और खुजली पर हल्के हाथों से लगा दें। अजवायन का यह नुस्खा खुजली को समाप्त कर देगा।
13. – 50 ग्राम नारियल का तेल और 100 ग्राम टमाटर का रस लें , इन दोनों को अच्छी तरह मिला दें। अब इस तेल से आवश्यकतानुसार खुजली पर मालिश करने से खुजली दूर होती है।