Kotak Bank Balance Check – Kotak बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें

Kotak Bank Balance Check – Kotak बैंक का बैलेंस चेक करना बहुत आसान है। आजकल डिजिटल जमाना है, इस डिजिटल जमाने मे बैंकिंग करना बहुत आसान हो गया है। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कि Kotak बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें। अगर आपको बैलेंस चेक करने नही आता है तो इस लेख को ध्यान से पढ़िए।
अगर हम पहले की बात करें तो पहले बैलेंस चेक करने के लिए बैंक में जाना पड़ता था। बैंक गए बिना आप बैलेंस चेक नही कर सकते है। असल मे उस समय उतने साधन ही नही थे कि आप अपने से बैंक खाते का बैलेंस जान सके लेकिन अगर हम आज की बात करें तो आज आप घर बैठे बैलेंस चेक कर सकते है। अब आपको बैलेंस चेक करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नही है। हम आपको बैंक का बैलेंस चेक करने के बहुत से तरीके बताने जा रहे है जिससे आप कभी भी और कही भी बैलेंस चेक कर सकते है।
बैलेंस चेक करने की जरूरत क्यों पड़ती है
आमतौर पर हर व्यक्ति यह को यह जानना चाहिए कि उनके खाते में कितना बैलेंस है। मान लीजिए कि कोई व्यक्ति आपके खाते में पैसा भेजा तो जब तक आप अपने खाते का बैलेंस चेक नही कर लेते है तब आपको पुरा यकीन नही होता है कि वो व्यक्ति आपके खाते में पैसा भेजा या की नही भेजा।
मान लीजिए कि आपको किसी सरकारी योजना के तहत आपके खाते में पैसे आने है तो जब तक आप बैंक का बैलेंस नही चेक करेंगे तो आप कैसे जानेंगे कि आपके खाते में पैसे आये की नही।
आजकल धोखाधड़ी और हैकिंग के बहुत मामले देखने को मिल रहे है इसलिए हर इंसान को समय समय पर अपने खाते का बैंक बैलेंस चेक करते रहना चाहिए।
इस तरह से बहुत से कारण है जिसके लिए आपको अपने खाते का बैलेंस चेक करते रहना चाहिए।
बैलेंस चेक करने के फायदे
1.– नियमित रूप से बैलेंस चेक करते रहने से आपको अपने खाते की पूरी जानकारी रहती है।
2.– समय समय पर बैलेंस चेक करने से आप हैकिंग और धोखाधड़ी से बच सकते है।
3.– जो लोग हरदम अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक करते है अगर कभी उनके एकाउंट से कोई हैकर पैसे गायब भी कर देता है तो आप तुरंत बैंक को सूचित करके बैंक से उतने पैसे ले सकते है। लेकिन जो अपने खाते का बैलेंस चेक नही करते है उनके खाते से अगर कोई धोखाधड़ी करता है तो देर से बैंक को सूचित करने पर फिर कुछ नही होता है। बैलेंस चेक करने का ये सबसे बड़ा फायदा है।
4.– नियमित बैलेंस चेक करने से Bank Interest की भी जानकारी आपको मिलती रहेगी कि हर महीने आपके खाते में कितने पैसे बढ़ते है।
5.– हरदम अपने खाते का बैलेंस चेक करने वाला व्यक्ति अपने खाते पर पूर्ण रूप से नजर रख सकता है।
6.– कभी कभी बैंक किसी सेवा का Extra चार्ज कर देता है। इसलिए आप या तो बैंक से पूछ सकते है या उस सेवा को बंद करा सकते है।
इस तरह से बैंक बैलेंस चेक करने के बहुत फायदे है। इसलिए अगर आप नियमित अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक नही करते है तो अब से चेक करना शुरू कर दे।
अब हम आपको बताएंगे कि बैंक खाते का बैलेंस कैसे चेक करते है। बैंक बैलेंस चेक करने के बहुत से तरीके है चलिए जानते है।
बैंक बैलेंस चेक करने के तरीके
1.- इंटरनेट बैंकिंग
इंटरनेट बैंकिंग से आप Kotak account का बैलेंस चेक कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड होना चाहिए। बैंक बैलेंस चेक करने के आपको Kotak के वेबसाइट https://www.kotak.com/j1001mp/netapp/MainPage.jsp पर जाना होगा और आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।
2.- मोबाइल बैंकिंग
मोबाइल बैंकिंग की सहायता से भी आप Kotak account का बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आपको Kotak Bank Kotak – 811 & Mobile Banking एप्प डाउनलोड करना होगा। इस एप्प से बैलेंस देखने के लिए आपको इसमें यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा। इसमें आपको सबसे पहले Register करना होगा। Register करने के बाद आप इसमें लॉगिन होंगे। Register करने के लिए मोबाइल नंबर या इंटरनेट बैंकिंग के यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। आप इसमें भी वही यूजर आईडी और पासवर्ड डालें जो आपका इंटरनेट बैंकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड है। इसमें लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक डैशबोर्ड खुलेगा। इस डैशबोर्ड में Check Balance का ऑप्शन होगा।
Kotak Bank balance check
Check Balance पर क्लिक करके आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। इस एप्प से आप बैलेंस चेक करने के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकते है। जैसे – पैसे ट्रांसफर करना, एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते है, चेकबुक अप्लाई कर सकते है।
3.- SMS Banking
Sms Banking से अपने खाते का बैलेंस जानने के लिए आपको Kotak के नंबर पर इस फॉरमेट में sms करना होगा।
मैसज करके बैलेंस जानने के लिए आप अपने मोबाइल के मैसज बॉक्स में BAL लिखें और इसे भेज दें – 9971056767 or 5676788
जब आप यह लिखकर sms करेंगे तो कुछ देर में आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा जिसमें आपके खाते का बैलेंस बताया जाएगा।
अगर आप अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट देखना चाहते है तो मैसेज बॉक्स में टाइप कीजिये TXN(space)Last 4 digits of Account Number और इसे भेज दें 9971056767 पर। यह मैसेज भेजने पर आपके खाते का मिनी स्टेटमेंट शो हो जायेगा
इस तरह से आप कहीं भी और कभी भी मैसेज भेजकर अपने Kotak खाते का बैलेंस बहुत आसानी से जान सकते है। Sms बैंकिंग से बैलेंस जानने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नही पड़ती है। Sms बैंकिंग के लिए न तो कंप्यूटर की जरूरत है और न तो स्मार्टफोन की जरूरत है।
4.- Missed Call बैंकिंग
Kotak ने अपने ग्राहकों को ये सुविधा दिया है कि वे Missed Call देकर भी अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है। अगर आप भी Kotak के Customer है तो आप भी Missed Call करके अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिए नंबर पर Missed Call देना है। जब आप Missed Call करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपका बैलेंस दिखाया जाएगा कि आपके खाते में कितना पैसा है। बैंक बैलेंस चेक करने का ये सबसे आसान उपाय है। इस उपाय से बैलेंस चेक करने में न तो मोबाइल का एक पैसे कटता है और न तो इंटरनेट की जरूरत पड़ती है।
Kotak Bank Missed Call No. – 18002740110
5.- Call बैंकिंग
Call बैंकिंग से बैलेंस चेक करने के लिए आपको Kotak के कस्टमर केअर नंबर 02266006022 पर कॉल करना होगा। जब आप कस्टमर केअर के नंबर 02266006022 पर कॉल करेंगे तो कस्टमर केअर आपका account नंबर और एटीएम पिन डालने के लिए कहेगा। जब आप दोनों डाल देंगे तो कस्टमर केअर आपके खाते का बैलेंस बता देगा। इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर पर अपने मोबाइल नंबर से कॉल करना है।
Kotak Customer Care No. – 02266006022
6.-एटीएम बैंकिंग
आप एटीएम से भी अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आपको एटीएम जाने की जरूरत है। एटीएम जाकर एटीएम मशीन में अपना कार्ड डालें। कार्ड डालने के बाद आपसे भाषा चुनने को कहेगा। भाषा चुनने के बाद आपसे एटीएम का पिन पूछा जाएगा। जब आप एटीएम पिन डालेंगे तो आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें बहुत सारे विकल्प होंगे। उसमें आपको Balance Enquiry चुनना होगा। Balance Enquiry चुनने पर एटीएम मशीन के स्क्रीन पर आपके खाते का बैलेंस दिख जाएगा।
दोस्तों इस तरह से अपने बैंक एकाउंट का बैलेंस चेक करने के बहुत उपाय है। आपको जो अच्छा लगे उस उपाय से आप बैलेंस चेक कर सकते है। यहां पर एक बात आपको ध्यान रखना है कि इन सब उपाय से बैलेंस चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से रजिस्टर्ड होना बहुत जरूरी है। अगर आपका मोबाइल नंबर आपके खाते में रजिस्टर्ड नही है और आपके पास एटीएम भी नही है तो आपको बैलेंस चेक करने के लिए बैंक जाना होगा। उम्मीद करता हु कि इस लेख में Kotak का बैलेंस चेक करने के संबंध में आपको सारी जानकारी मिल चुकी है। अगर आपके मन मे कोई सवाल है या बैंकिंग से संबंधित और भी जानकारी चाहिए तो कमेंट करके हमें बताएं।
Conclusion
आज की पोस्ट में आपने जाना Kotak बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें इसके साथ ही आपने यह भी जाना की Kotak बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें। उम्मीद करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
यदि आप Kotak बैंक का बैलेंस चेक करना नहीं जानते है तो इसके लिए हमारी इस पोस्ट की मदद ज़रूर ले। Kotak बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें, आप इस पोस्ट के द्वारा अच्छे से जान गए होंगे। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट Kotak बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट How to check Kotak Bank Balance in Hindi में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों, आपका दिन शुभ हो।
Other Similar Posts यह भी पढ़े
HDFC Balance Check ! HDFC बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें
Allahabad Balance Check ! Allahabad बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें
PNB Balance Check ! PNB बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें
ICICI Bank Balance Check ! ICICI बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें