
कुंवारे रहने के फायदे ! सिंगल रहने के फायदे
कुंवारे रहने के फायदे! शादी होने के बाद एक नहीं तमाम जिम्मेदारियां निभानी पड़ती है। शादी के बाद लोगो का जीवन बदल जाता है उनकी आजादी खत्म हो जाती है। शादी को कुछ लोग बंधन समझते है। कुछ लोग जल्दी शादी कर लेते है और कुछ लोग देर से शादी करते है। शादी के बाद लोगो का तनाव बढ़ जाता है लेकिन कुँवारे लोगो के पास तनाव सिर्फ नाम का रहता है। इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है कुंवारे रहने के फायदे।
1.- फ्रेंड्स के लिए समय
जो लोग सिंगल है उनके लिए फ्रेंड्स के लिए हमेशा समय रहता है लेकिन जो लोग रिलेशनशिप में आ जाते है उनके पास फ्रेंड्स से मिलने का टाइम नहीं रहता है। लोग रिलेशनशिप के नोक झोंक और जिम्मेदारी में ही इतने उलझ जाते है कि वे फ्रेंड्स से मिलने का समय ही नहीं निकाल पाते है।
2.- मौज मस्ती
लोग शादी से पहले जो मौज और मस्ती करते है शादी के बाद वो मौज मस्ती खत्म हो जाती है। कई लोग तो प्रेमिका को दूसरे लोग से बात करने के लिए भी मना कर देते है। लेकिन सिंगल रहने पर आप अपने पुरुष मित्र या महिला मित्र से बेझिझक मिल सकते है।
3.- आजादी
कहते है शादी का लड्डू जो खाये वो भी पछताये और न खाये वो भी पछताये। शादी से पहले आप बिलकुल आजाद रहते है कही भी बेफिक्र घूम सकते है। लेकिन शादी होने के बाद आप बेफिक्र नहीं घूम सकते। एक तो कही घूमने के लिए अनुमति लेना होगा और अनुमति मिल भी गयी तो।उनको भी साथ लेकर जाना पड़ेगा। कुछ लोगों को तो ऐसा भी लगता है कि मेरी शादी नहीं हुई बल्कि जेल हो गयी।
8 बातें, जो हम नहीं कह पाते हैं अपने माँ बाप से
झूठ पकड़ने के 15 जबरदस्त और अचूक तरीके
4.- फिटनेस
जब लोग कुँवारे रहते है तो अपने फिटनेस पर बहुत ध्यान देते है क्योंकि कुँवारे लोगो के पास पर्याप्त समय होता है। उनको एक्सरसाइज करने के लिए वक्त मिल जाता है। एक्सरसाइज करने से वे फिट रहते है लेकिन शादी होने के बाद न तो उतना वक्त मिलता है और न तो एक्सरसाइज कर पाते है। एक्सरसाइज नहीं करने से फिटनेस में कमी आ जाती है और लोग अदरक की तरह फैल जाते है।
5.- तनाव मुक्त जिंदगी
शादी हो जाने के बाद दो लोग का ध्यान रखना पड़ता है लेकिन सिंगल रहने पर हम अपना ध्यान भी ठीक से नहीं रखते। शादी होने के बाद सिर्फ अपने पार्टनर का ही नहीं बल्कि ससुराल वाले का भी ध्यान रखना पड़ता है। बेवजह ससुराल वाले को खुश करने में लगे रहते है लेकिन ससुराल वाले तो ऐसे होते है कि उनको खुश करने के लिए कितना भी पापड़ बेल दो वो खुश नहीं होते। कहने का मतलब यह है कि शादी के बाद लोग तनाव में आ जाते है लेकिन जो सिंगल होते है वे तनावमुक्त रहते है।
6.- करियर पर फोकस
जो लोग सिंगल है वो अपने काम या पढाई पर पूरी तरह से ध्यान देते है लेकिन रिलेशनशिप में आने के बाद लोग घर परिवार पर ही ज्यादा ध्यान देने लगते है जिससे करियर प्रभावित होता है। अगर आप सिंगल है तो अपना करियर बनाने के लिए इससे अच्छा समय आपको कभी नहीं मिल सकता है।
7.- पैसे कमाने के लिए दबाव नहीं
कुँवारे लोग अगर जॉब नहीं करते है तो ज्यादा सोचने वाली बात नहीं है लेकिन रिलेशनशिप में आने के बाद अगर आप जॉब नहीं करते है तो ये सोचनीय है। सिंगल रहने पर पेरेंट्स भी उतना दबाव नहीं डालते ही कि पैसे कमाओ। वही जब लोग शादी कर लेते है तो उनको पैसा कमाना बहुत जरुरी हो जाता है। अगर आप शादी होने पर भी जॉब नहीं करते है तो पेरेंट्स से डांट फटकार भी सुननी पड़ती है।
अब आप समझ गए होंगे कि कुंवारे लोगो को क्या फायदे मिलते है। मौज, मस्ती और तनाव मुक्त जिंदगी इसके लिए शादीशुदा लोग तरसते रहते है लेकिन फिर भी उन्हें नहीं मिलता है। मै ये नहीं कह रहा हु कि सभी शादीशुदा लोग के जिंदगी में तनाव रहता है लेकिन अधिकतर शादीशुदा लोगो के जिंदगी में तनाव रहता है।
अगर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद