Laptop Battery Life ! लैपटॉप का बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाएं

Laptop Battery Life ! लैपटॉप का बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाएं

Laptop Battery Life, laptop ki battery jyada din tak kaise chalaye, laptop ki battery jyada kaise chalaye, laptop ki battery kaise increase kare, laptop ki battery life kaise badhaye, लैपटॉप का बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाएं

Laptop Battery Life – जो लोग लैपटॉप का उपयोग करते है उनको एक समस्या का सामना करना पड़ता है और वो समस्या है बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होना। लैपटॉप इस्तेमाल करने वाले अधिकतर लोग एक ही शिकायत करते है कि उनके लैपटॉप का बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है। जब आप आफिस या घर मे लैपटॉप का उपयोग करते है तब तो बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने से कोई दिक्कत नही है। घर या आफिस में पावर सप्लाई है जिससे आप लैपटॉप को चार्ज कर लेंगे। लैपटॉप के जल्दी डिस्चार्ज होने की समस्या तब आती है जब आप यात्रा करते है। मान लीजिये की आप कार से कही जा रहे है और उस समय लैपटॉप का उपयोग कर रहे है तो उस समय आप लैपटॉप को चार्ज नही कर सकते है। आपके इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हम आपको लैपटॉप के बैटरी लाइफ बढ़ाने के कुछ टिप्स बताने जा रहे है। इस लेख में आप यह जानेंगे कि लैपटॉप की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाया जाए।

1.-Screensaver को बंद रखें

कुछ लोग अपने लैपटॉप में screensaver लगा देते है। Screensaver आपको देखने मे अच्छा भी लगता है लेकिन वास्तव में स्क्रीनसेवर से बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होता है। अगर आपके लैपटॉप की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होगा तो जाहिर सी बात है कि लैपटॉप की बैटरी लाइफ घटेगी। इसलिए अगर आप लैपटॉप की बैटरी लाइफ बढ़ाना चाहते है तो Screensaver को बंद रखें।

2.- WiFi और Bluetooth को बंद रखें

जब आप लैपटॉप में कोई ऐसा काम कर रहे हो जिसके लिए इंटरनेट जरूरी नही है तो उस समय WiFi बंद कर दें। WiFi चालू रखने से बहुत बैटरी खर्च होता है। WiFi को तभी चालू करें जब इंटरनेट से संबंधित काम करना हो। ऑफलाइन होने वाले कामों के लिए WiFi को बंद कर दें। अगर WiFi चालू रहेगा तो बैटरी ज्यादा खर्च होगा। 

आजकल के लैपटॉप में Bluetooth की फैसिलिटी भी दिया गया है। ब्लूटूथ चालू रहने से ज्यादा बैटरी खर्च होता है। ब्लूटूथ को तब चालू करें जब ब्लूटूथ के माध्यम से आपको कुछ डाटा ट्रांसफर करना हो। अधिकतर यूजर ब्लूटूथ को बंद करना भूल जाते है जिससे उनके लैपटॉप का बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है।

3.- इस्तेमाल नही होने पर Display को बंद कर दें

जब आप लैपटॉप का इस्तेमाल नही कर रहे है तो उस समय Display को बंद कर दें। Display बंद कर देने से बैटरी कम खर्च होगा। अगर आप ऑफिस में काम करते है और आपको कुछ मिनट के लिए अपने सीट से उठना हो यो Display को बंद करके उठें। डिस्प्ले को बंद करने से आपका कोई डाटा या प्रोजेक्ट डिलीट नही होगा। अगर आप किसी सॉफ्टवेयर या Application पर काम कर रहे है और उस समय डिस्प्ले को बंद कर दे तो आपका वो काम चलता रहेगा।

4.- Sleep के जगह पर Hibernet Mode में रखें

लोग जब कुछ देर के लिए लैपटॉप को छोड़ते है तो लैपटॉप को Sleep Mode में रख देते है। मैं आपको बताना चाहता हु कि Sleep Mode में रखने पर भी लैपटॉप का बैटरी कम मात्रा में खर्च होते रहता है। लैपटॉप को Sleep Mode में छोड़ने पर भी लैपटॉप का रैम ऑन रहता है जो कुछ मात्रा में बैटरी के एनर्जी को खिंचता रहता है। Hibernet Mode में बैटरी न के बराबर खर्च होता है। Hibernet Mode में लैपटॉप का सब कुछ बंद हो जाता है लेकिन फिर भी लैपटॉप चालू रहता है। इसलिए अगर आप अपने लैपटॉप की बैटरी लाइफ ( Laptop Battery Life ) बढ़ाना चाहते है तो लैपटॉप को Sleep Mode में न करके Hibernet Mode में कर दें।

5.- Sound को Mute कर दें

शायद आपको पता नही होगा कि लैपटॉप का बैटरी Sound की वजह से भी खर्च होता है। अगर आपके लैपटॉप का Sound Full है तो बैटरी ज्यादा खर्च होगा चाहे आप Movie या Music सुने या नही सुने। Sound को Mute रखने पर बैटरी कम खर्च होता है। अगर आप लैपटॉप में कोई ऐसा काम कर रहे हो जिसमें sound की जरूरत नही है तो Sound को mute कर दें। ऐसा करने से बैटरी की बचत होगी।

6.- AirPlane Mode को Enable करें

जब आपको लैपटॉप के ब्लूटूथ से कोई काम नही है तो ब्लूटूथ को बंद कर देना चाहिए। सबसे अच्छा उपाय यह है कि AirPlane Mode को Enable कर दें। AirPlane Mode में WiFi और ब्लूटूथ सब बंद हो जाता है। अगर आप लैपटॉप में ज्यादा काम ऑफलाइन करते है तो लैपटॉप को AirPlane Mode में रखें। ऐसा करने से बैटरी की खपत कम होगी और आपके लैपटॉप को बैटरी लाइफ बढ़ेगी।

7.- लैपटॉप से Extra डिवाइस को Unplug कर दें

लैपटॉप की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए जरूरी है कि लैपटॉप में एक्स्ट्रा डिवाइस को नही जोड़े। लैपटॉप से जितना Extra Device जुड़ा रहेगा लैपटॉप का बैटरी उतना खर्च होगा। लैपटॉप में काम करने के लिए जितने डिवाइस की जरूरत हो उतने डिवाइस को ही लैपटॉप में जोड़ें फालतू डिवाइस जोड़ने से क्या लाभ। इसलिए जहां तक संभव हो सके लैपटॉप में कम से कम डिवाइस को Plug करें।

8.- Background प्रोग्राम को बंद करें

लैपटॉप में जितने प्रोग्राम खुले रहेंगे लैपटॉप का बैटरी उतना डिस्चार्ज होगा। ज्यादा प्रोग्राम खोलने से ज्यादा प्रोसेसर ज्यादा हीट होता है जिसकी वजह से लैपटॉप का बैटरी ज्यादा खर्च होता है। इसलिए लैपटॉप में ज्यादा प्रोग्राम नही खोलें। कुछ लोग छोटे काम के लिए ज्यादा प्रोग्राम तो खोल देते है लेकिन काम पूरा होने पर उसे बंद नही करते है जिसका परिणाम यह होता है कि बैटरी ज्यादा खर्च होता है। अगर आप लैपटॉप की बैटरी लाइफ बढ़ाना चाहते है तो उतने प्रोग्राम ही खोलें जितने की जरूरत हो। फालतू प्रोग्राम को देखने के लिए Task Manager को ओपन करें। Task Manager में आपको सारे प्रोग्राम दिखाई देंगे जो आपको लैपटॉप में चालू है। फालतू प्रोग्राम को बंद करें और बैटरी बचायें।

9.- Screen Brightness को कम रखें

जैसे मोबाइल के ब्राइटनेस को ज्यादा रखने से मोबाइल का बैटरी ज्यादा खर्च होता है उसी प्रकार लैपटॉप के ब्राइटनेस को भी ज्यादा रखने से लैपटॉप का बैटरी ज्यादा खर्च होता है। लैपटॉप की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए Screen के Brightness को कम रखें। Brightness को कम रखने के दो फायदे है एक तो बैटरी ज्यादा खर्च नही होगा दूसरे आपके आंखों पर भी जोर नही पड़ेगा। Screen के ब्राइटनेस को उतना ही रखें जितने से काम चल जाए।

10.- लैपटॉप फूल चार्ज होने पर पावर सप्लाई से हटा दें

लैपटॉप चार्ज हो जाने पर पावर सप्लाई से नही हटाने पर लैपटॉप की बैटरी लाइफ घटती है। कुछ लोग फुल चार्ज होने पर भी लैपटॉप को पावर सप्लाई से नही हटाते। कुछ लोग लैपटॉप में काम करते करते इतने व्यस्त हो जाते है कि लैपटॉप फुल चार्ज हो गया इस बात का उन्हें पता ही नही चलता। इसलिए जब आपका लैपटॉप फुल चार्ज हो जाय तो लैपटॉप के चार्जर को पावर सप्लाई से निकाल दें या पावर सप्लाई का स्विच ऑफ कर दें। ऐसा करने से लैपटॉप बैटरी की लाइफ बढ़ेगी।

तो ये था लैपटॉप का बैटरी लाइफ बढ़ाने का टिप्स। अगर आप इस टिप्स को फॉलो करते है तो आपके लैपटॉप को बैटरी लाइफ ( Laptop Battery Life ) बढ़ जाएगी। इस उपाय को करने से आपका लैपटॉप जल्दी डिस्चार्ज नही होगा। अब आप समझ गए होंगे कि लैपटॉप का बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाया जाए

अगर आपको हमारा यह लेख “ लैपटॉप का बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाएं ” पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिससे आपके दोस्तों को भी “  लैपटॉप का बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाएं  ” से संबंधित जानकारी मिल सके। इस लेख में अगर आपको कुछ समझ नही आया है या आपके मन मे कोई सवाल है तो कमेंट करें।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा Facebook और Whatsapp पर भी यह पोस्ट लैपटॉप का बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाएं ? ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट “  Laptop Battery Life ! लैपटॉप का बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाएं ” में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में अपने सवाल ज़रूर पूछे। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest अपडेट पाना चाहते है तो आप Gyan Maha Sagar की वेबसाइट को Subscribe कर लीजिये। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों, आपका दिन शुभ हो।

Other Similar Posts यह भी पढ़े

मोबाइल खरीदने से पहले ध्यान रखने योग्य 10 बातें

Goole Map Kya Hai ! गूगल मेप (Google Map) कैसे यूज करें

गूगल ड्राइव क्या है ! Google Drive कैसे यूज़ करे

Google Photo ! गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें

Gmail ka Password change ! जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करते है

Gmail ka Password Reset कैसे करें ! जीमेल पासवर्ड रिसेट कैसे करें

Leave a Reply