अपने Family को Love Marriage करने के लिए कैसे मनाये

अपने Family को Love Marriage करने के लिए कैसे मनाये ! आजकल के युवाओं की सबसे बड़ी चाहत होती है लड़की पटाना और उससे प्रेम विवाह यानि Love Marriage करना। Love Marriage करना कठिन तो नहीं लेकिन आसान भी नहीं है। हमारे भारत में अधिकतर लोग Love Marriage पसंद नहीं करते है। आपके परिवार में भी कुछ ऐसे लोग होंगे जो Love Marriage को पसंद नहीं करते होंगे। अगर आपके पेरेंट्स Love Marriage के लिए राजी है फिर भी कुछ लोग टपक जाते है और आपके पेरेंट्स को उकसा देते है की Love Marriage गलत है। अगर आपके पेरेंट्स भी Love Marriage के लिए राजी नहीं है तो हम लाये है आपके लिए कुछ खास टिप्स जिसे अपनाकर आप अपने पेरेंट्स को Love Marriage के लिए राजी कर सकते है।

1.- “मै भाग जाऊंगा मै उसके बिना मर जाऊंगा” ये बात नहीं कहे

अगर आपके पेरेंट्स Love Marriage करना नहीं चाहते है तो आप कुछ बाते बिलकुल भी नहीं कहे जैसे – “मै भाग जाऊंगा मै उसके बिना मर जाऊंगा” अगर आप इस तरह की बात कहेंगे तो उनको लगेगा की आप पागल हो गए है। ऐसी बात कहने से नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। कोई भी पेरेंट्स अपने औलाद का अहित नहीं चाहते है। अगर आपका पार्टनर आपके लिए पूरी तरह से परफेक्ट रहेगा तो वो Love Marriage करने से मना नहीं करेंगे।

2.- पार्टनर के बारे में सकारात्मक बात पहले बताये

आप पेरेंट्स से पार्टनर के बारे में बता रहे है तो सकारात्मक बात पहले बतायें। नकारात्मक बात बाद में बताये। अगर आप सकारात्मक बात पहले बता देंगे तो हो सकता है की वो आपके पार्टनर से इम्प्रेस हो जाये और Love Marriage के लिए राजी हो जाएं।

3.- Simple तरीके से अपने पेरेंट्स को समझाये

आप अपने पैरेंट को यह बताये की आप क्यों अपने पार्टनर ऐ प्यार करते है। आपके पार्टनर में ऐसा क्या खास है जो आपको प्यार करने के लिए मजबूर कर दिया है। आप यह बात एक्सीटेड होकर नहीं समझाए। आपके समझाने का तरीका Simple होना चाहिए, तभी बात बनेगी।
कुछ कपल इतने excited हो जाते है कि अपने पेरेंट्स से ये कह देते है – मैं भाग जाऊंगा, मैं उसके बिना मर जाऊंगा। ये सब बात बिलकुल नहीं कहें। यह बात कहने से गलत प्रभाव पड़ेगा। ऐसा कहने से आपके पेरेंट्स को यह लगेगा कि आप पागल हो गए।

4.- सही समय पर अपने प्यार के बारे में बताये

ये बात बताने से पहले ये देख लें कि आपके माता पिता खुश है या नहीं, कहने का मतलब यह है कि आप उस समय यह बात उन्हें बताये जिस समय आपके माता पिता खुश रहे। अगर आप किसी और समय कहेंगे तो हो सकता है कि वे आपकी पसंद उनको स्वीकार नहीं होगी। इसके लिए आपको उस समय का इंतजार करना होगा जब परिवार में सब हंस रहे हो। सकारात्मक माहौल हो। चारो ओर से हंसी का फव्वारे छूट रहे हो। इस समय आप अपने पेरेंट्स से अपनी मन की बात बता दें। यकीन मानिये ऐसे समय में अगर आप अपने पेरेंट्स से Love Marriage की बात करेंगे तो वो इनकार नहीं करेंगे।

5.- किसी Successfull Love Marriage का उदाहरण दें

आप अपने पेरेंट्स को किसी सफल लव मैरिज का उदाहरण दीजिए। इसके साथ ही आप उनको लव मैरिज के फायदे बतायें। अगर आप अच्छी तरह से उन्हें उदाहरण देकर समझाने का प्रयास करेंगे तो आपके पेरेंट्स आपकी बात मान लेंगे।

पत्नी को खुश रखने का 51 तरीका

6.- मुलाकात करवाये

Love Marriage की बात बताने से पहले आप अपने पार्टनर को एक बार अपने पेरेंट्स से मिला दें और उसके बारे में दो चार पॉजिटिव बाते बता दें। पार्टनर को पेरेंट्स से मिलाने के कुछ दिन बाद उनसे Love Marriage पर बात कीजिये।

7.- ऐसे लोगों से दूर रहे जो Love Marriage के खिलाफ हो

जो लोग Love Marriage को गलत समझते है उनसे दूर रहने का प्रयास करें। अच्छा होगा की ऐसे लोगों को पेरेंट्स के नजदीक नहीं आने दें क्योंकि अगर ऐसे लोग आपके पेरेंट्स से मिलेंगे और आपके Love Marriage की बात सुनेंगे तो वो आपके पेरेंट्स को Love Marriage के बारे में उल्टा-सीधा बता देंगे और आपकी बनी बनायीं बात बिगड़ जाएगी।

8.- परिवार पर शादी का दबाव न डाले

कभी भी आप पेरेंट्स पर शादी के लिए दबाव नहीं डाले। दबाव डालने से Love Marriage में रूकावट आ सकती है। अगर आप Love Marriage ही करना चाह रहे है तो थोड़ा सब्र कीजिये। पेरेंट्स को सोचने के लिए थोड़ा समय दें। उनको लगना चाहिए की आपका जो पार्टनर है वो आपके लिए परफेक्ट है। इसलिए उनपर शादी का दबाव नहीं दें, नहीं तो आपका काम भी नहीं होगा और वो आपकी शादी किसी दूसरे से पक्की पर देंगे।

9.- किसी खास रिस्तेदार की मदद ले

अगर आपको पेरेंट्स से Love Marriage की बात कहने में झिझक महसूस हो रही है तो आप अपने किसी खास रिस्तेदार की मदद लें। आप चाहे तो बहन या भाई से भी मदद ले सकते है और उन्हें पेरेंट्स से Love Marriage की बात करने के लिए कहें।

10.- अपने आप को समझाने का प्रयास करें

अगर कितना कुछ करने के बाद भी आपके पेरेंट्स Love Marriage के लिए राजी न हो रहे है तो आप Love Marriage की बात अपने मन से निकाल दें क्योंकि आपका हित किसमें है ये आपसे ज्यादा उनको पता है। इसलिए अगर आपके पेरेंट्स Love Marriage करने की अनुमति नहीं दे रहे है तो आप उनके फैसले की इज्जत करें क्योंकि अपने माता पिता को रुलाकर आप कभी खुश नहीं रह सकते है।

दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि अपने Family को Love Marriage करने के लिए कैसे मनाये

आपके मन में कोई भी सवाल या कोई विचार है तो निचे Comment Box में लिखें। दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद